बुलंदशहर। बुलंदशहर के ककोड़ क्षेत्र से एक युवक अचानक गायब हो गया। परिवार ने उसको ढूंढना शुरू किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 6 दिन से युवक लापता था जिसके बाद अलीगढ़ क्षेत्र की एक नहर में उसका शव मिला। शव मिलने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की।
लापता युवक का मिला शव
मामला बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा माम का है। यहां पर गांव निवासी प्रदीप शर्मा अचानक लापता हो गया जिसके बाद उसका शव अलीगढ़ क्षेत्र की नहर में मिला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामने आया है कि युवक 6 दिन से लापता था, जिसके बाद उसका शव नहर में मिला। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। युवक का शव मिलने के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव ककोड़ पहुंचने पर परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद परिजनों को समझाया बुझाया गया और मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। परिजनों का युवक की मौत के बाद रो-रो कर बुरा हाल है, साथ ही वह पुलिस से घटना का खुलासा करने के लिए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस भी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही
पुलिस ने शव मिलने के बाद उसे तुरंत कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है। व्यक्ति के परिजनों ने तीन लोगों पर आरोप लगाया है। तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश कर सजा दिलाई जाएगी।
साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिडेक्स रेल ट्रैक तैयार
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।