Site icon चेतना मंच

जमीन विवाद को लेकर युवक को ट्रैक्‍टर से रौंद कर मार डाला

Crime News

Crime News

भरतपुर (राजस्थान)। राजस्थान के भरतपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों के बीच हुए जमीन विवाद में एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। और हद तो तब हुई जब यह ट्रैक्‍टर उस युवक पर कई बार चढ़ाकर उसे रौंद डाला गया। इस घटना का वीडियो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो के माध्‍यम से शेखावत ने गहलौत सरकार को कटघड़े में खड़ा किया है। उन्‍होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

एएसपी ने दिया बयान

भरतपुर के गांव अड्डा में जमीन को लेकर गुर्जर समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि इस घटना के दौरान एक शख्स पर दूसरे पक्ष द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाया गया है, जिसकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। एएसपी ने बताया कि इस घटना में अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले तीन दिन पहले भी दोनों गुटों में झड़प हुई थी।

दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे से विवाद चल रहा था

भरतपुर के गांव अड्डा में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे अरसे से विवाद चल रहा था। जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझ नहीं रहा था, और एक बार फिर से विवाद शुरू हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के शख्स ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। और उसे अपने ट्रैक्‍टर से कई बार रौंद डाला।

Crime News

करीब आठ बार युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाया

इस आरोपी ने इंसानियत की सारी हदों को पार करते हुए करीब आठ बार युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चला रहे शख्स को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और बार-बार युवक पर तब तक ट्रैक्टर दौड़ाता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार को घेरा

शेखावत अपने ट्वीटर एकाउंट एक्‍स पर इस घटना का जिक्र किया है और उसमें उन्‍होंने लिखा कि ‘भरतपुर के बयाना क्षेत्र में युवक की सरेआम ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या की वारदात दिल दहला देने वाली है। वो भी बार बार उस पर ट्रैक्‍टर चढ़ाकर जब तक वह मर नहीं गया तब तक रौंद कर उसे मारा गया है। क्योंकि मामला पुलिस के संज्ञान में था, इसलिए उस पर सवाल उठना स्वाभाविक है। यह अत्यंत निंदनीय हादसा है, जो गहलोत सरकार के कार्यकाल में उपजी आपराधिक-अराजक मानसिकता का परिणाम है।

नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version