Crime Story / नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देश में तीन ऐसी बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने जुर्म की दुनिया को भी हिलाकर रख दिया है। इन तीन घटनाओं में वारदात को अंजाम देने वाले लोगों ने दरिंदगी और हैवानियत की तमाम हदों को पार कर दिया है। इन तीन घटनाओं में से दो घटनाएं प्रेम यानि लव से जुड़ी हुई है। एक सफल, सुखद और आनंददायक प्रेम कहानी का कैसे अंत होता है, आप इन तीन घटनाओं को पढ़कर अंदाजा लगा सकते हैं।
Crime Story
Crime Story 1 : प्रेमिका को फांसी पर लटकाया
बेंगलुरु में दिल्ली के टेक एक्सपर्ट ने अपनी गर्लफ्रेंड का कत्ल कर दिया। मृतक युवती आकांक्षा शहर के गोदावरीखानी इलाके की रहने वाली थी। वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात अर्पित नाम के शख्स से हुई थी और उसे प्यार हो गया था। बाद में आकांक्षा का ट्रांसफर बेंगलुरु हो गया। कहा जाता है कि अर्पित साप्ताहिक अवकाश पर बेंगलुरु जाता था और आकांक्षा के घर पर ही रुकता था।
पुलिस के मुताबिक, राजस्थानी कारोबारी ज्ञानेश्वर गोदावरीखानी इलाके में रहते हैं। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। उनकी सबसे बड़ी बेटी आकांक्षा बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी। फिलहाल वो जीवन भीमन नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोडिहल्ली में रहती थी। हर बार की तरह अर्पित उसके पास आया हुआ था। इसी दौरान ये वारदात हुई।
पुलिस के अनुसार, अर्पित ने पहले आकांक्षा की गला दबाकर हत्या की और फिर उसे फंदे पर लटका कर वहां से फरार हो गया। हालांकि मंगलवार को उन दोनों के बीच कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ था। आकांक्षा के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि जब वे आकाक्षा के कमरे पर पहुंचे तो वो बेहोशी की हालत में वहां पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और आकांक्षा को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी मिलने के फौरन बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिर बेंगलुरु पुलिस ने ही आकांक्षा के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम और जांच के बाद आकांक्षा की लाश उसके घरवालों को सौंप दी गई। पुलिस ने आरोपी अर्पित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Crime Story 2 : महिला मित्र के किए टुकड़े टुकड़े
हाल ही में मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने दरिंदगी के मामले में आफताब को काफी पीछे छोड़ दिया। इस वारदात में पहले लिव इन पार्टनर ने महिला की बेरहमी से हत्या की और फिर उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े करके उन्हें प्रेशर कुकर में उबाल दिया।
आरोपी की पहचान 56 साल के मनोज साने के रूप में हुई है, जबकि उसका शिकार बनी महिला की शिनाख्त 32 साल की सरस्वती वैद्य के तौर पर हुई। ये दोनों आकाशगंगा सोसाइटी की बिल्डिंग में एक किराये के फ्लैट में 3 साल से साथ रह रहे थे। पुलिस ने हत्यारे लिव-इन पार्टनर मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। इस वारदात का खुलासा बुधवार की रात हुआ। नयानगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्या की ये खौफनाक वारदात आकाशगंगा सोसाइटी की सातवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 704 में हुई। हालांकि इस हत्याकांड की तारीख का पता नहीं चला है।
मुबंई डीसीपी जयंत बजबाले ने बताया कि गीता आकाशगंगा सोसाइटी से सूचना मिली थी कि एक घर से बदबू आ रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस फ्लैट का दरवाजा खोला तो उस कमरे बहुत तेज दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने वहां से एक लाश के टुकड़े बरामद किए. पुलिस ने उन टुकड़ों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। पुलिस जब फ्लैट की तलाशी ले रही थी तो किचन में रखे एक कुकर को देखकर पुलिसवालों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि उस प्रेशर कुकर में लाश के टुकड़ों को उबाला गया था। यानी आरोपी इस कदर हैवान बन चुका था कि उसने मरने के बाद लाश के टुकड़े किए और फिर उन्हें प्रेशर कुकर में डालकर उबालता रहा, ताकि लास खा निबटारा आसानी से हो सके।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मनोज साने और सरस्वती लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। मनोज ने ही पहले सरस्वती की हत्या की और फिर उसकी लाश के टुकड़े टुकड़े कर दिए। उसने लाश को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़ों को कुकर में उबाला था। इस वारदात का खुलासा तब हुआ, जब कुछ पड़ोसियों ने बंद फ्लैट से तेज दुर्गंध आने की शिकायत पुलिस को की थी।
Crime Story 3 : लखनऊ, उत्तर प्रदेश
तहजीब और अदब के शहर लखनऊ में रेप और हत्या की एक वारदात से पुलिस को भी हैरान है। एक शख्स दरिंदा बनकर एक नाबालिग लड़की पर टूट पड़ा। पहले उसने लड़की के साथ बलात्कार किया और फिर बड़ी ही बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया। उसने कत्ल को जिस तरीके से अंजाम दिया, उसे जानकर किसी भी इंसान का कलेजा बैठ जाएगा।
दरअसल, सनसनीखेज कत्ल की ये वारदात लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की है। जहां तकरोही इलाके में बुधवार को शाहिद नाम के आरोपी इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पहले आरोपी मौका देखकर उस नाबालिग लड़की के घर में घुस गया और फिर जबरन उसके साथ रेप किया। जब उसके सिर से हवस का भूत उतरा तो उसे लगा कि अब वो पकड़ा जाएगा।
इसी बात के डर से आरोपी ने पीड़ित लड़की के सिर में एक हथौड़ा दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शातिर आरोपी ने लड़की की लाश को कमरे में ही गले में फंदा डालकर लटका दिया। घरवाले जब लौटकर घर आए तो घर का मंजर देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। एक कमरे में लड़की की लाश फंदे से लटक रही थी। पीड़ित पिता ने फौरन इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां जाकर पहले लड़की की लाश को फंदे से उतारा और फिर पंचनामे की कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस को शिकायत देते हुए रेप और हत्या करने का इल्जाम शाहिद नाम के युवक पर लगाया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। अब आरोपी की तलाश की जा रही है। Crime Story
इस शख्स ने पार कर दी हैवानियत की सारी हदें, महिला मित्र की हत्या कर शव को कूकर में पकाया
क्या 500 रुपए के नोट होंगे बन्द ? RBI गवर्नर ने दिया जवाब National News
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।