Site icon चेतना मंच

Dadri Crime News : प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या

Dadri : दादरी। थाना दादरी क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गयी है। युवती के परिजनों ने पहले युवक को पल्ला नहर के पास बुलाया और उसके साथ मारपीट करके उसे जहर पिला दिया। युवक ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ग्रेटर नोएडा के एडशिनल डीसीपी विशाल पांडे (Greater Noida Additional DCP Vishal Pandey) ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के आनंदपुर का रहने वाला गौरव कुमार (25 वर्ष) पुत्र जतनपाल अपनी परिचित युवती निवासी चीती (थाना दनकौर) से मिलने के लिए थाना दादरी के पल्ला नहर के पास गया था। जहां युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे जहर पिला दिया। युवक  को मरा समझकर उसे वहीं पर फेंक कर लड़की के परिजन भाग गए।

राहगीरों की सूचना पर थाना दादरी पुलिस वहां पहुंची और गौरव को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन दो दिन इलाज  के बाद गौरव की मौत हो गई। लेकिन मौत से पहले युवक ने अपने परिजनों के मोबाइल पर अपने साथ में हुई घटना का बारे में बता दिया। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दादरी कोतवाली पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत  पर मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अस्पताल में जिंदगी के लिये संघर्ष कर रहे युवक का अपने परिजनों के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें उसने अपने साथ में हुई घटना का बारे में बताया। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे(Greater Noida Additional DCP Vishal Pandey) ने बताया कि युवक को उसकी पूर्व परिचित लड़की जो दनकौर के चीती गाँव की रहने वाली है। उसे मिलने के लिए थाना दादरी के पल्ला नहर के पास लड़की पर दबाव देकर बुलाया। जहाँ पर लड़की के परिजनों द्वारा उससे मारपीट की गई। लड़के के पिता का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने गौरव को जहरीला पदार्थ खिला दिया।

एडिशनल डीसीपी का बताया कि लड़के की पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दादरी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसमें वारदात मे शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई। जो लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किया जाएगा। लड़के के पिता की शिकायत पर लड़की के भाई कुनाल, साहिल, गुलाल, मृतक की प्रेमिका तथा अन्य लड़की सहित तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Exit mobile version