Site icon चेतना मंच

Faridabad News : पत्नी को मारकर, पैट्रोल से जलाया शव, राख भी नहर में फेंक दिया पिता ने दर्ज कराई FIR

Faridabad : हरियाणा के पलवल ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव भवाना में पति ने पत्नी को मार डाला। शव को खंडहर में जलाकर सबूत मिटा दिए। इस दौरान वह खुद भी झुलस गया और अस्पताल में एडमिट है। आरोपी के पिता ने इस मामले में बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। घटना 29 जुलाई की रात की बताई जा रही है। यह तो पता नहीं चल पाया है कि इस कलयुगी पति ने हत्या के बाद शव को जलाया अथवा मारपीट कर पत्नी को जिंदा ही जला डाला है ।

हसनपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक दलवीर सिंह ने बताया कि गांव भवाना के रहने वाले राज सिंह ने जानकारी दी है कि उनके बेटे शशिकांत की शादी करीब 8 -9 वर्ष पूर्व गुड्डी निवासी बिहार के साथ हुई थी। शशिकांत का 8 वर्ष का बेटा है। 29 जुलाई की रात को शशिकांत और उसकी पत्नी गुड्डी के बीच आपस में झगड़ा हो गया। उसी रात गुड्डी घर से गायब हो गई। इस बारे में राजसिंह व उनके भाई गजराज ने शशिकांत से पूछा तो शुरूआत में वह टालता रहा। बाद में बताया कि उसने पत्नी गुड्डी को 29 जुलाई की रात को लात-घूसे से पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने शव को बंद पड़े अपने चाचा के खंडहर मकान में पेट्रोल डालकर जला दिया। शव को जलाने के बाद आरोपी ने मृतका के राख को बोरे में भरकर नहर में डाल दिया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या व सबूत मिटाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। फरेंसिक टीम ने मौके से सबूत एकत्रित किए हैं। डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि पत्नी को जलाने के दौरान आरोपी खुद भी झुलस गया था। इसके कारण वह एक अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version