Monday, 17 February 2025

Video: बाप ने मारी बेटी को गोली, मनपसंद लड़के से करना चाहती थी शादी, वीडियो में बयां हुआ दर्द

मध्य प्रदेश की ग्वालियर जिले से एक बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने…

Video: बाप ने मारी बेटी को गोली, मनपसंद लड़के से करना चाहती थी शादी, वीडियो में बयां हुआ दर्द

मध्य प्रदेश की ग्वालियर जिले से एक बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है, और इस हत्या के पीछे की वजह सिर्फ इतनी है कि बेटी अपने मनपसंद लड़के से शादी करना चाहती थी। बेटी ने मौत के 2 दिन पहले ही एक वीडियो शेयर करके बयां किया था अपना दर्द। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला –

शादी के 4 दिन पहले बेटी को मारी गोली (ग्वालियर)

यह पूरा मामला है मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले के महाराजपुरा से जुड़ा हुआ। यहां के आदर्श नगर निवासी महेश सिंह हाईवे पर ही ढाबा चलते हैं। उनकी 20 वर्षीय बेटी तनु की 18 जनवरी को शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारी धूमधाम से चल रही थी, लेकिन तनु इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी। दरअसल महेश सिंह अपनी बेटी की शादी अपने मनपसंद लड़के से करना चाहते थे। जबकि तनु को कोई और ही पसंद था, इसलिए तो लगातार शादी के लिए इंकार कर रही थी। इसी बात से क्रोधित होकर महेश सिंह ने 14 जनवरी की शाम गोली मारकर तनु की हत्या कर दी। महेश इस कदम से शादी वाले घर में अचानक से मातम छा गया। इस जुर्म में महेश सिंह के साथ उसका भतीजा भी इंवॉल्व था।

तनु को थी मौत की आशंका:

इस दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाली तनु को पहले से ही अनहोनी की आशंका हो गई थी। अपनी मौत के दो दिन पहले ही उसने 48 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके इस डर को जाहिर किया था। शेयर किए गए वीडियो में तनु यह कहते हुए नजर आ रही है कि – “मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन को 6 साल हो गए हैं। पहले मेरे घर वालों ने शादी के लिए हां कर दी थी, लेकिन बाद में मना कर दिया। वह डेली मुझे मारते हैं और मारने की धमकी देते हैं। अगर मुझे कुछ हुआ या मैं मरी तो इसके जिम्मेदार मेरे घर वाले होंगे। वो मुझे किसी और से शादी करने के लिए प्रेशर दे रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती।”

देखें वीडियो: 

तनु के इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि उसे पहले से इस बात की आशंका थी कि उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है।

पुलिस की गिरफ्त में तनु के पिता:

बेटी को मौत के घाट उतारने वाले महेश सिंह को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है। वहीं इसमें शामिल तनु का चचेरा भाई राहुल मौके से फरार बताया जा रहा है। फोरेंसिक टीम भी इस मामले के छानबीन में जुटी हुई है।

नशे में चूर रईसजादे का कहर, SDM की कार सहित ठोक डाली 5 गाड़ियां

Related Post