Wednesday, 18 June 2025

3 दिन की उम्र में जिसे गोद लिया, उसी बेटी ने की मां की हत्या, ममता के बदले मौत की झकझोर देने वाली कहानी!

Crime News: ओडिशा के गजपति जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 13 साल…

3 दिन की उम्र में जिसे गोद लिया, उसी बेटी ने की मां की हत्या, ममता के बदले मौत की झकझोर देने वाली कहानी!

Crime News: ओडिशा के गजपति जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 13 साल की लड़की ने अपनी ही गोद लेने वाली मां की हत्या कर दी। जिस बच्ची को एक महिला ने 3 दिन की उम्र में सड़क किनारे लावारिस हालत में देखा और उसे ममता की छांव में पाला-पोसा, उसी बच्ची ने 13 साल बाद उस मां की जान ले ली।

54 वर्षीय रजालक्ष्मी कर, पारलाखेमुंडी इलाके में किराए के मकान में रहती थीं। उन्होंने इस बच्ची को तब गोद लिया था जब वह महज तीन दिन की थी। लेकिन, सालों की परवरिश और ममता को दरकिनार करते हुए, बेटी ने दो नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रच डाली।

पुलिस जांच में सामने आया है कि—

रजालक्ष्मी अपनी बेटी के उन दोनों लड़कों से संबंधों का विरोध कर रही थीं। साथ ही, संपत्ति को लेकर भी बेटी के मन में लालच था। नाराज होकर तीनों ने मिलकर महिला की हत्या की योजना बनाई और 29 अप्रैल को उसे अंजाम दे दिया।

हत्या के बाद लड़की ने झूठा नाटक भी किया, लेकिन पुलिस की पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

यह मामला न सिर्फ रिश्तों को झकझोरने वाला है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि ममता की जगह एक नाबालिग के मन में इतनी क्रूरता कैसे पनप गई?

चारमीनार के पास लगी भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत, कई की हालत गंभीर

Related Post