Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : पिता समान पड़ोसी ने ही बर्बाद कर दी किशोरी की जिंदगी

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। पिता समान पड़ोसी ने अपने बेटे और साथियों के साथ मिलकर एक नाबालिग बच्ची की अस्मत तार-तार कर दी। घटना 30 जुलाई की है। इस मामले के एक आरोपी को कासना पुलिस ने सोमवारर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि शेष पांच की तलाश अभी जारी है। पुलिस इस मामले के एक आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है।

कासना पुलिस के मुताबिक 30 जुलाई को लड़की के पिता ने अपनी 16 साल की बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें पड़ोस में रहने वाले शमशाद खान और उसके पिता होरी खान को नामजद किया गया था। आरोप था कि पिता- पुत्र ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तब कुछ और परतें खुलीं। उसके बाद पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं। इतना ही नहीं, छह और आरोपियों का नाम सामने आया।

घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। आखिर, सोमवार को पुलिस ने 22 वर्षीय मोहम्मद शमशाद पुत्र मोहम्मद ओली खां उर्फ होरी खां उर्फ मोहम्मद खान अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है।

Exit mobile version