Site icon चेतना मंच

Delhi News : हाईकोर्ट ने सत्येंद्र की जमानत याचिका पर ईडी से मांगी राय

Delhi News

Delhi News

Delhi News : नयी दिल्ली। धनशोधन के मामले में जेल मेंं बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से रिपोर्ट मांगी है।

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने जैन की जमानत पर नोटिस जारी किया और जांच एजेंसी को स्थिति रिपोर्ट दायर करने के लिये दो हफ्ते का समय दिया।

Advertising
Ads by Digiday

मंत्री का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने कहा कि मामले में कोई “अपराध से अर्जित आय” नहीं है और यह केवल “काल्पनिक बुनियाद” पर आधारित है।

Delhi News :

उन्होंने कहा, मामले में अपराध से कोई आय अर्जित नहीं हुई है। अपराध की कोई आय सृजित नहीं हुई। जहां तक ज्यादा गंभीर अपराध का हिस्सा होने का संबंध है तो यह किसी ज्यादा गंभीर अपराध का हिस्सा नहीं है। यह सब काल्पनिक बुनियाद पर आधारित है।”

ईडी की ओर से पेश अधिवक्ता जोहेब हुसैन ने जमानत याचिका के जवाब में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा।

Greater Noida News : युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जैन ने 30 सितंबर, 2017 को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी के मामले के संबंध में जमानत मांगी है और अपनी याचिका में कहा है कि वह न तो गवाहों को प्रभावित करने की स्थिति में हैं और न ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि वह उड़ान जोखिम सूची में भी नहीं हैं। इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा अगली सुनवाई 20 दिसंबर को की जाएगी।

Exit mobile version