Friday, 29 March 2024

Indore Crime News : एक करोड़ की ठगी करने वाले बंटी बबली मुंबई से गिरफ्तार

Indore Crime News : बॉलीवुड में बनी फ़िल्म बंटी और बबली को तो आपने जरुर ही देखा होगा लेकिन इंदौर…

Indore Crime News : एक करोड़ की ठगी करने वाले बंटी बबली मुंबई से गिरफ्तार

Indore Crime News : बॉलीवुड में बनी फ़िल्म बंटी और बबली को तो आपने जरुर ही देखा होगा लेकिन इंदौर के रहने वाले एक ठग और उसकी महिला मित्र ने असल जिंदगी में इसी तर्ज पर कई भोले – भाले लोगों को करोड़ों का चुना लगा दिया है। हालांकि अब इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने इस ठग जोड़ी की लोकेशन मिलते ही उन्हें मुंबई से धर दबोचा है। आपको बता दें कि ज़ब तक लोगों को इनके द्वारा किये गए फ़्रॉड के बारे में जानकारी मिलती तब तक ये दोनों मुंबई फरार हो चुके थे।

इंदौर के तेजाजी नगर में बेचा था फ्लैट

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा मिली सूचना के आधार पर उन्हें काफी समय से लगातार यह शिकायत मिल रही थी तेजाजी नगर में एक महिला और पुरुष के द्वारा मिलकर एक ही फ्लैट को कई लोगों को बेचा जा रहा था और लोगों के द्वारा फ्लैट को खरीदने के लिए वे कई चीजें या कागज़ात गिरवी भी रखवा रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने अमन सिंह और उसकी महिला मित्र को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इससे पहले वे लोगों से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी (Indore Crime News) कर चुके थे।

 

जारी है क्राइम ब्रांच टीम की पूछताछ

मुंबई से गिरफ्तार किये गए अमन सिंह और उसकी महिला मित्र से इस फ़्रॉड वारदात के बारे में गहन पूछताछ चालू है जिसमें यह पता लगा है कि आरोपी अमन सिंह मूल रूप से रीवा का रहने वाला है और उन दोनों ने मिलकर तेजाजी नगर के एक ही फ्लैट को नकली कागजात बनवा कर दस से भी ज्यादा लोगों को बेचा था।

 

Indore Crime News

ज़ब पुलिस के पास कई लोग यह शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्होंने दोनों आरोपियों के फोन को सर्विलांस पर लगाया जिससे उनके मुंबई में होने का पता चला। लोकेशन का पता लगते ही इंदौर क्राइम ब्रांच टीम ने दबिश देते हुए दोनों को गिरफ्त में ले लिया। टीम ने यह भी आशंका जाहिर की है कि इससे पहले वे किसी और ठगी की वारदात में भी लिप्त रहे होंगे। पूरी जानकारी के लिए सख़्ती से पूछताछ की जा रही है।

MP News : इंदौर वासियों सावधान! स्वच्छता इंदौर की पहचान और ब्रांड है : शिवराज

Related Post