Site icon चेतना मंच

Jammu and Kashmir : आतंकवादियों के विस्फोट में सेना के 5 जवान शहीद

Jammu and Kashmir

Two army soldiers martyred in the explosion of terrorists

राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कांडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में विशेष बल से जुड़े 5 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। इसमें मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत चार लोग घायल हो गए।

Jammu and Kashmir

Uttar Pradesh news: यूपी में तमंचावादी परेशान नज़र आ रहे हैं, हापुड़ में बोले- सीएम योगी

सूचना के आधार पर की गई थी घेराबंदी

सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उसके जवान पिछले महीने जम्मू क्षेत्र के भाटा धुरियां के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खात्मे के लिए लगातार खुफिया सूचना आधारित अभियान चला रहे हैं। राजौरी सेक्टर में कांडी वन में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना के आधार पर तीन मई को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

Jammu and Kashmir

अपने को घिरा देखकर आतंकियों ने किया विस्फोट

बयान में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तलाशी दल ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह को घेर लिया। चट्टानों और खड़े पर्वतीय क्षेत्रों से घिरा यह इलाका बेहद घना जंगली क्षेत्र है। आतंकवादियों ने इसके जवाब में विस्फोट कर दिया। इसमें सेना की टीम में शामिल 5 जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए। ऐसी खबरें हैं कि पांच लोग मारे गये हो सकते हैं। घायल अधिकारी मेजर रैंक का है।

Madhya Pradesh : मुरैना में एक ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या, तीन घायल

मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित

बयान में कहा गया है कि आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त टीम को मुठभेड़ स्थल भेजा गया है। घायल सैन्यकर्मियों को उधमपुर में कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती खबरों के अनुसार आतंकवादियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है। आतंकवादी समूह में भी हताहत होने की संभावना है। अभियान अभी जारी है। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि राजौरी इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version