Site icon चेतना मंच

Jharkhand : फिरौती के लिए नाबालिग के अपहरण और हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand

Noida News: Two arrested with looted mobile

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में 12 साल के एक बच्चे का अपहरण और हत्या करने के आरोप में नाबालिेग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों में मृतक किशोर का 15 वर्षीय चचेरा भाई भी शामिल है। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।

Delhi : वाईएसएस फाउंडेशन के सदस्यों ने नदी किनारे की साफ सफाई

Jharkhand

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि आरोपियों ने एक मार्च को छह लाख रुपये की फिरौती के लिए बच्चे को अगवा किया था। उन्होंने बताया कि बाद में आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर दी और उसका शव पत्थर की गुफा में फेंक दिया।

चौथे के मुताबिक, किशोर की हत्या एवं अपहरण के मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों की पहचान कार्तिक यादव (50) और आशीष कुमार (36) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गए पीड़ित के 15 वर्षीय चचेरे भाई और दोनों अन्य आरोपियों के बीच के संबंधों का पता लगाने की कोशिशों में जुटी है। पीड़ित की मां किरण देवी ने एक मार्च को शाम तक उसके घर न लौटने के बाद बरकथा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Stock Market: शुरआती कारोबार में शेयर बाजार ने लगाई छलांग, सेंसेक्स में हुई 457 अंकों की बढ़त

Jharkhand

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो दिन बाद किरण देवी के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया, जिन्होंने उसके बेटे की रिहाई के बदले छह लाख रुपये की फिरौती की मांग की। चौथे ने कहा कि हम फोन कॉल को ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंचे और एक किशोर को हिरासत में लिया, जबकि दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने अपहरण वाले दिन ही बच्चे की हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपियों ने बताया है कि हत्या के बाद उन्होंने बच्चे का शव कोहुआकुंधार वन की एक गुफा में फेंक दिया।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version