Ludhiana News: लुधियाना (पंजाब) में बड़ी खौफनाक घटना सामने आई है। लुधियाना में 30 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम की पैसों की लालच में आकर हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति यूपी के शामली (Shamli) जिले का रहने वाला था।
वह 15 दिन पहले 25,000 रुपये लेकर खरीदारी करने लुधियाना पहुंचा था और अपने साथी दोस्त के यहाँ रुका था। साथी दोस्त ने 25,000 रुपये के लालच में आकर इस वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने अपने दोस्त को मार कर शव के टुकड़ों में काटने के बाद बोरे में भरा और सिधवां नहर (Sidhwan Canal) में फेंक दिया। मृतक व्यक्ति के परिवार वाले मोहम्मद इस्लाम को ढूंढने निकले तो पता चला कि आरोपी ने हत्या कर दी है।
इसके बाद आरोपी को उन्होंने खुद पानीपत (Panipat) से काबू किया गया और लुधियाना लाकर थाना टिब्बा (Thana Tibba) पुलिस के हवाले किया।
थाना टिब्बा पुलिस (Thana Tibba Police) ने इस्लाम के भाई महबूब की शिकायत पर मोहम्मद महफूज (Mohd Mahfouz) के खिलाफ हत्या कर शव खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज किया है।
आरोपी के कहने पर पुलिस ने सिधवां नहर के पास छान-बीन कर शव के टुकड़े बरामद कर ली है। उत्तर प्रदेश से पहुंचे महबूब ने बताया कि उसका भाई इस्लाम कपड़े का कारोबार करता था।
उसकी गांव में एक छोटी सी दुकान है। वह अक्सर लुधियाना (Ludhiana News) माल खरीदने जाता था। करीब 15 दिन पहले भी वह खरीदारी के लिए लुधियाना की गांधी नगर मार्केट में आया।
लुधियाना (Ludhiana News) में वह अपने गांव के ही रहने वाले आरोपी और मृतक का दोस्त मोहम्मद महफूज के पास टिब्बा रोड पर रुका था। इस बीच अचानक इस्लाम का फोन बंद हो गया और उससे संपर्क टूट गया।
जब आरोपी महफूज से पूछा गया तो उसने बताया कि वह तो चला गया है। मगर जब पता कराया गया तो आरोपी भी वहां से गायब था। इसके बाद उन्हें शक होने लगा।
उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। तब पता चला कि आरोपी पानीपत के पास है। इसके बाद महबूब और उसके साथियों ने महफूज को काबू किया और लुधियाना लेकर पहुंचे।
आरोपी को टिब्बा थाना पुलिस के हवाले किया तो उसने सच्चाई उगल दी और बताया कि हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े किए और फिर बोरियों में भरकर सिधवां नहर में फेंक दिए।
आरोपी ने मोहम्मद इस्लाम के 25,000 रुपये लूटे। पुलिस ने आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। (Ludhiana News)
>> यह भी पढ़े:- अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 1 रुपये में खरीद सकते है सोना, जानिए कैसे