Site icon चेतना मंच

Money Laundering : धन शोधन मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज

Money Laundering

Satyendar Jain's bail plea rejected in money laundering case

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।

Money Laundering

Kanpur News : बेरहम बेटे ने माँ को किया बेघर ,बेटे के खिलाफ धरने पर बैठी माँ

ईडी ने पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। जैन पर चार कंपनियों के जरिए धन शोधन करने का आरोप है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने मामले के सह-आरोपी वैभव जैन और अंकुश जैन की जमानत याचिका भी खारिज कर दी।

Money Laundering

Karnataka Assembly Elections : कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

निचली अदालत के फैसले में कोई खामी नहीं

उच्च न्यायालय ने कहा कि निचली अदालत के जमानत याचिका खारिज करने के फैसले में कोई भी अवैधता या कोई खामी नहीं है। निचली अदालत के पिछले साल 17 नवंबर को सुनाए गए आदेश को तीनों आरोपियों ने चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने जांच एजेंसी और ‘आप’ नेता के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद 21 मार्च को जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version