अजीबोगरीब- टिक टॉक के लिए जालिम मां ने अपनी बेटी के साथ कर डाली ये हरकत, परेशान पिता ने उठाया ये कदम
एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अपनी पत्नी के टिक टॉक वीडियो बनाने की आदत से परेशान पति ने…
Supriya Srivastava | Updated : September 14, 2021 9:40 AM
एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अपनी पत्नी के टिक टॉक वीडियो बनाने की आदत से परेशान पति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपना दुख लोगों के साथ साझा करने की कोशिश की है। शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया है कि उसकी पत्नी को टिक टॉक की ऐसी लत लग गई है, कि अब उसको सही गलत में फर्क करना मुश्किल हो गया है।
शख्स ने अपना दुख बयान करते हुए बताया है कि उसकी पत्नी ने टिक टॉक के चलते अपनी के साथ ऐसी हरकत कर दी है कि उसकी बेटी अब उसके पास जाने से भी डरती है। शख्स के मुताबिक उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर प्रैंक वीडियो बनाती है। उसके प्रैंक वीडियो के 1000 फॉलोअर्स हो चुके हैं। 1000 फॉलोअर्स होते ही उसकी पत्नी का दिमाग खराब हो गया है और अब वह अपने फ्रेंड वीडियो के लिए कुछ भी कर सकती है।
इस शख्स के मुताबिक इसकी पत्नी ने प्रैंक वीडियो के चक्कर में उसकी बेटी को भूत से डरा दिया है। बच्चे के मन में डर इतना बैठ गया है कि वह अपनी मां के पास जाने से भी कतराने लगी है। लेकिन उसकी मां को इस इन बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता है बच्ची के डालने पर वह हसती है। शख्स ने अपनी पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश भी की लेकिन उसके समझ में बात नहीं आती। शख्स का कहना है कि उसने कई बार अपनी पत्नी की काउंसलिंग कराने की भी कोशिश की लेकिन वह किसी चीज के लिए तैयार नहीं होती है। पत्नी की इन हरकतों से तंग आकर अब अपनी बच्ची की भलाई को देखते हुए इस शख्स ने अपनी पत्नी से तलाक लेने का फैसला लिया है।
इस तरह की खबरें काफी हैरान करने वाली होती है। जब भी इस तरह की खबरें सामने आती है तो एक बार हम सब सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि आखिर इस दुनिया में चल क्या रहा है। लोगों को हो क्या गया है। सबके समझने की शक्ति खत्म क्यों होती जा रही है। यह समाज के लिए किसी भी तरह हितकारी नहीं है।