Site icon चेतना मंच

Nagpur News : धोखाधड़ी के मामले का चीन से कनेक्शन, तीन राज्यों से छह गिरफ्तार

Nagpur News

Connection of fraud case with China, six arrested from three states

नागपुर। धोखाधड़ी के एक मामले की जाचं कर रही नागपुर की साइबर पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन के नागरिक को अपराध की राशि भेजने का पता लगाया। इस सिलसिले में मुंबई, गुजरात तथा राजस्थान से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Nagpur News

सैकड़ों फर्जी कंपनी बनाकर 15 हजार करोड़ के घोटाले में रोज हो रहे नए खुलासे, 1400 फर्जी खाते मिले Noida News

मुंबई, गुजरात और राजस्थान से हुई गिरफ्तारी

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से तीन मुंबई और उपनगरीय नालासोपारा के रहने वाले हैं, जबकि अन्य राजस्थान और गुजरात (सूरत) के निवासी हैं। पुलिस ने मुंबई से आकाश तिवारी तथा रवि वर्मा, नालासोपारा से संतोष मिश्रा, सूरत से मीत व्यास और राजस्थान से अंकित तातेर तथा अरविंद शर्मा को गिरफ्तार किया है।

Nagpur News

Manipur Violence : इंफाल ईस्ट के इथम से सेना जब्त किए गए हथियारों के साथ रवाना

डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन और लाखों की नकदी बरामद

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 19 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, नौ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 7.87 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों से 37.26 लाख रुपये जब्त किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ करने तथा किसी भी संभावित अंतरराष्ट्रीय संबंध का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version