Thursday, 25 April 2024

Noida Crime News : नोएडा में फल-फूल रहा है ऑनलाइन ठगी का धंधा

Noida : नोएडा। ई-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website ) के नाम पर उपभोक्ताओं को ठगने का धंधा नोएडा में खूब फल-फूल…

Noida : नोएडा। ई-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website ) के नाम पर उपभोक्ताओं को ठगने का धंधा नोएडा में खूब फल-फूल रहा है। थाना फेस-1 पुलिस ने ऐसे ही ठग गिरोह के 4 सदस्यों को सेक्टर-16 से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना फेस-1 पुलिस ने ई-कॉमर्स वेब साइट मीशो के नाम पर वाटसअप कॉल व मैसेज द्वारा लकी ड्रॉ निकालने का झांसा देकर लोगों से रिफंड, कैसलेशन व अन्य चार्ज के बहाने रूपये ठगने वाले अरूण कुमार पुत्र रामकृष्ण निवासी डी-314 न्यू अशोक नगर दिल्ली व शान पुत्र तस्लीम निवासी टी-127 गली नंबर-8 गौतमपुरी को सेवन वंडर्स बिल्डिंग ए-61 सेक्टर-16 से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन कीपैड वाले, 1 लैपटॉप, 20 शीट कस्टमर डाटा बरामद हुए हैं। आरोपी मीशो कंपनी का डाटा ऑनलाइन लेकर कस्टमर्स को वाटसअप कॉल व मैसेज करके लकी ड्रा निकालने का झांसा देकर लोगों से रिफंड, कैसलेशन व अन्य चार्ज के बहाने ठगी करके अपने फर्जी खाते मंे पैसे डलवा लेते हैं।

वहीं थाना फेस-1 पुलिस ने  नौकरी डॉट कॉम व मोनस्टर डाट कॉम कंपनी के कर्मचारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर काल व मैसेज करके ठगी करने वाले 2 ठगों को भी सेवन वंडर्स बिल्डिंग सेक्टर-16 से पकड़ा। पकड़े गये ठग संदीप शर्मा पुत्र रामदत्त शर्मा निवासी ग्राम नंदगढी मडावरा थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलंदशहर व जावेद अख्तर पुत्र इसरार अहमद निवासी दमरवा थाना रामनगर जिला पश्चिम चम्पारण बिहार हाल पता एच ब्लॉक सेक्टर-12 को पकड़ा। इनके पास से 6 मोबाइल, 1 लैपटॉप व 14 शीट नौकरी ढूंढने वाले लोगों का डाटा बरामद हुआ है।

Related Post