Site icon चेतना मंच

जीएसटी घोटाले का वांछित 25 हजारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जीएसटी

जीएसटी

Noida News नोएडा। फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले एक शातिर अपराधी को नोएडा के थाना सेक्‍टर 20 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस को बीट पुलिसिंग के माध्यम से सूचना मिली कि पिछले दिनों नोएडा में हुए फर्जी जीएसटी फर्म घोटाले में वांछित चल रहा एक आरोपी नोएडा आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी रूप से जीएसटी फर्म घोटाले में सलिप्त पिछले कई माह से फरार चल रहा 25000 का इनामी शातिर प्रवीण कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी खिरसा डोह तहसील परासिया थाना परासिया जिला छिन्दवाड़ा मध्य प्रदेश को नोएडा के सेक्टर 37 बोटेनिकल गार्डन से गिरफ्तार किया गया है।

पहले भी गिरफ्तार हो चुके है गिरोह के लोग

आपको बता दें कि फर्जी जीएसटी फर्म घोटाले को अंजाम देने वाले गिरोह के 23 साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शनिवार को गिरफ्तार किए गए प्रवीण कुमार के विरूद्ध थाना सेक्टर 20, नोएडा पर मु.अ.सं. 0203/2023 व मु.अ.सं. 248/2023 व मु.अ.सं. 255/2023 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि दर्ज है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए प्रवीण के खिलाफ अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त प्रवीण कुमार के विरूद्ध 11 अगस्त 2023 को धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही भी की जा चुकी है। लगातार फरार चलने के कारण प्रवीण कुमार पर 27 अगस्त 2023 को पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन द्वारा 25000 का ईनाम घोषित किया गया था।

Noida News

अपराध करने का तरीका

अभियुक्त द्वारा पिछले पांच वर्षों से फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार कराकर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड कर प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ के राजस्व का पहुंचाने का अपराध किया जा रहा था जिसमें पूर्व में इनके गिरोह के सदस्‍यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी अपने गिरोह के साथ मिलकर फर्जी फर्म जीएसटी फर्म बनाकर गैरकानूरी लाभ प्राप्त कर रहा था। आरोपी जिसमें फर्जी दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेन्ट, इलेक्ट्रीसिटी बिल आदि का उपयोग कर फर्जी जीएटी फर्म तैयार करते थे तथा स्वयं द्वारा ही फर्जी जीएसटी फर्म को खरीद कर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफंड (itc इंपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ का चूना लगाते थे।

हापुड़ के 2 सुपारी किलर से दादरी में मुठभेड़, नोएडा पुलिस की गोली ने किया लंगड़ा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version