Site icon चेतना मंच

मैट्रिमोनियल साइट पर जाते समय रहे बेहद सावधान, नाइजीरिया के ठग लगा रहे सेंध Noida News

Noida News

Noida News

Noida News : यदि आपके घर में कोई बेटी जवान हो गई है और अब उसका विवाह करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। खबर उन युवतियों के लिए भी है जो अपना जीवनसाथी तलाशने के लिए खुद मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से अपना जीवनसाथी तलाश कर रही हैं। दरअसल, सात समुंद्र पार बैठे हुए बड़े ही शातिर ठग तमाम मैट्रिमोनियल साइटों में सेंधमारी करके चौंकाने वाले कारनाम कर रहे हैं। हम आज आपको बताते हैं कि क्या क्या हो रहा है मैट्रिमोनियल साइटो पर।

Noida News

नोएडा की दर्जनों युवतियां हो चुकी हैं शिकार

आपको बता दें कि मैट्रिमोनियल साइटों के माध्यम से युवतियों को ठगा जा रहा है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में हाल के दिनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं। इनमें लाखों रुपये की जालसाजी की गई है। ऐसे में अगर आप भी किसी मैट्रिमोनियल साइट पर आनलाइन रिश्ते तलाश रहे हैं तो सावधानी जरुर बरतें। नाईजीरियाई साइबर गिरोह दुनियाभर में अलग अलग तरीके से साइबर ठगी कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से मैट्रिमोनियल साइट पर ठगी का ट्रेंड बढ़ गया है। दरअसल, साइबर ठग किसी भी मैट्रिमोनियल साइट पर अपना फर्जी प्रोफाइल तैयार करते हैं।

इसमें अच्छी सी फोटो लगाकर बड़ी कंपनियों व विदेश की कंपनियों में बड़ी पोस्ट पर कार्यरत होने की जानकारी देते हैं। इसके बाद वह भारत की ऐसी युवतियों की प्रोफाइल की तलाश करते हैं जो किसी मल्टीनेशनल कंपनी या अच्छे घर से हो। ठग अपनी तरफ से बातचीत शुरू करते हैं और धीरे धीरे अपने जाल में फंसाकर विदेश से गिफ्ट, कस्टम ड्यूटी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर लेते हैं।

यूपी साइबर क्राइम के एसपी त्रिवेणी सिंह का कहना है कि मैट्रिमोनियल साइटों पर ठगी करने वाले अधिकतर ठग अफ्रीकी मूल के हैं। मैट्रिमोनियल साइट पर इस तरह की जालसाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में मैट्रिमोनियल साइट पर ठगी से बचने के लिए सावधानी बहुत जरुरी है।

खुद को बताते हैं डॉक्टर व इंजीनियर

साइबर ठग मैट्रिमोनियल साइटों पर फर्जी व आकर्षक प्रोफाइल लगाते हैं। जिसमें वह खुद को विदेश में डॉक्टर या बड़ी कंपनी में इंजीनियर बताते हैं। कई बार वे फर्जी नेवी अधिकारी, पायलट से लेकर बड़े बिजनेसमेन बन जाते हैं। वह खुद की हजारों डॉलर सेलरी बताते हैं। ऐसे में युवतियां उनके हाईप्रोफाइल को देखकर उने झांसे में आसानी से फंस जाती हैं।

Noida News – रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी ठगी

साइबर ठग समाचार पत्रों में युवक व युवतियों के विज्ञापन देते हैं। प्रोफाइल देखकर फोन करने वालों को बताया जाता है कि यह नंबर वैवाहिक साइट का है। 5 से 20 हजार देकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही युवक, युवती या उसके परिजनों के नंबर दिए जाएंगे। इस तरह रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी ठगी का धंधा चल रहा है। Noida News

Noida News : अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बन गए शातिर चोर, अब गए जेल

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version