Site icon चेतना मंच

Noida News : डीजल चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

Noida News: The miscreant arrested for robbing a gold chain

Noida News: The miscreant arrested for robbing a gold chain

Noida News : नोएडा । हाईवे पर खड़े व्यवसायिक वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को थाना दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गत दिनों ट्रक से डीजल चोरी करने के दौरान पुलिस के आने पर पीआरवी में टक्कर मार कर फरार हो गए थे। इस हादसे में पीआरवी में सवार दरोगा व एक सिपाही घायल हो गए थे।

Noida news :

थाना प्रभारी राधारमण सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर फार्मूला वन क्षेत्र से शौकीन पुत्र सलीम मुस्ताक पुत्र शकील, नजाकत पुत्र अब्दुल व रिजवान को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चारों आरोपी थाना रबूपुरा क्षेत्र के कादिमपुर गांव के रहने वाले हैं। इनके पास से एक बाइक, तेल चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।   पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गत 26 नवंबर को ईस्टर्न पेरीफेरल पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से डीजल चोरी कर रहे थे। इस दौरान गश्त कर रहे पीआरवी कर्मियों ने उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देखकर वह अपनी डस्टर कार में सवार हो गए और उन्होंने पीआरवी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से डस्टर कार क्षतिग्रस्त हो गई जिसके बाद वह उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद वह अपनी डस्टर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

Advertising
Ads by Digiday

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त डस्टर कार साकिर के नाम रजिस्टर्ड है जिसके बाद पुलिस ने जब कडिय़ां जोड़ी तो चारों आरोपियों के नाम प्रकाश में आए। घटना के समय अफजाल नामक युवक भी इनके साथ था। इस मामले में शाकिर व अफजाल फरार चल रहे हैं। पकड़े गए आरोपी रात के समय हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। वाहनों से डीजल चोरी करने के बाद निजाकत को चोरी का डीजल सस्ते दामों में बेच दिया जाता था। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पांचों आरोपियों की रात की लोकेशन अधिकतर हाईवे की ही मिली है। इस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version