Site icon चेतना मंच

शराब के नशे में दोस्‍त को चौथी मंजिल से फेंका

Noida News

Noida News

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में शराब के नशे में दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान युवक ने अपने दोस्त को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया इस हादसे  में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Noida News

सदरपुर कॉलोनी में रहने वाला अनूप यादव पड़ोस में रहने वाले आनंद के घर गया था दोनों ने मकान की चौथी मंजिल की छत पर बैठकर जमकर शराब पी इसके बाद और शराब लाने को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद हो गया। वाद विवाद इतना बढ़ा कि आनंद ने अनूप यादव को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया। चौथी मंजिल से नीचे गिरने के कारण अनूप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर स्थिति में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में अनूप यादव के भाई अजय यादव ने आरोपी आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पीजी में परिवार के लोगों ने ही की तोड़फोड़

थाना सेक्टर-126 में रायपुर निवासी एक व्‍यक्ति अपना पीजी चला रहा है। उसका अपने परिवार से मनमुटाव चल रहा है। उस व्यक्ति ने अपनी मां, बहन व भाई के खिलाफ पीजी में तोड़फोड़, गाली गलौज करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। करीब एक माह बाद पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज  किया है।

दोनों पक्षों के बीच चल रहा है आपसी विवाद

ग्राम रायपुर निवासी आदेश ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-126 स्थित रायपुर गांव में मदर टच के नाम से पीजी चला रहा है। बीते 8 सितंबर को उसकी मां उसका सगा भाई आकाश, बहन भावना, निशा पहुंचे। इन लोगों ने पीजी में लगे बिजली के मीटर और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को तोड़ दिया। उसने इस बात का विरोध किया तो उसकी मां बहन व भाइयों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी परिजन जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद चल रहा है।

 

बीवी के इस राज को राज ही रखें, नहीं तो पड़ेगा पछताना

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

 

 

Exit mobile version