Site icon चेतना मंच

Noida News : असली आईफोन के डिब्बे में नकली फोन पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

Noida News: Fake phone in original iPhone box, police busted the gang

Noida News: Fake phone in original iPhone box, police busted the gang

Noida News : नोएडा। फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर नकली चाइना मेड आईफोन को असली आईफोन के डिब्बे में पैक कर सस्ते दामों में बेचने वाले गिरोह का थाना सेक्टर-63 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यह गिरोह 66 हजार रुपये के आईफोन को फोन को 53 हजार रुपये में बेचता था जबकि इन्हें नकली आईफोन  महज 17500 में मिल जाता था। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 60 नकली आईफोन, 4.5 लाख रुपये व एक डस्टर कार बरामद की है।

एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने मुखबिर की सूचना पर बहलोलपुर अंडरपास से डस्टर कार सवार ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू, अभिषेक कुमार व रजनीश को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से 60 नकली आईफोन,4.5 लाख रुपये व फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड करा कर नकली चाइना मेड आईफोन को सस्ते दामों में दिल्ली से  लाते थे। अलीबाबा वेबसाइट से ऑनलाइन आईफोन के डब्बे, स्टीकर आदि खरीद कर इन फोन को उनमें पैक कर दिया जाता था। आरोपियों ने बताया कि उन्हें नकली आईफोन 12 हजार रुपये, एक एक हजार  रुपये में आईफोन का डब्बा व स्टीकर मिलता था। एप्पल का स्टीकर वह ऑनलाइन मंगाते थे जिस कारण ऐप के माध्यम से स्कैन करके फोन की आईएमइआई असली दिखाता था। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया है कि वह अब तक सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version