Site icon चेतना मंच

नामी स्कूल के फुटबॉल कोच को बंधक बनाकर लूटा

Noida News

Noida News

Noida News । नोएडा के एक नामी स्कूल के फुटबॉल कोच को बदमाशों ने बंधक बनाकर कार व मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस की गाड़ी को देखकर कोच ने चलती कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस लूट की इस घटना को संदिग्ध बता रही है।

दैनिक जैन युग अपार्टमेंट वसुंधरा एंक्लेव नई दिल्ली निवासी ईशान पुत्र संजीव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 18 अक्टूबर की रात्रि को सेक्टर-129 में अपनी ऑल्टो कार में बैठा हुआ था। इस दौरान दो युवक जबरन उसके कार में बैठ गए। एक युवक ने उसे अपने कब्जे में कर लिया जबकि दूसरा ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार को चलाने लगा। ईशान के मुताबिक कुछ आगे जाकर उसे सडक़ किनारे एक पुलिस की गाड़ी दिखाई दी जिसके बाद वह बदमाश के चंगुल से छूटकर चलती कार से कूद गया। पीडि़त के अनुसार बदमाश उसका पर्स, मोबाइल फोन व कार को लूट कर ले गए हैं।

Noida News 

पीडि़त ईशान के बयानों में खासा विरोधाभास

इस मामले में डीसीपी हरिश्चंद्र का कहना है कि पीडि़त ईशान के बयानों में खासा विरोधाभास है। घटना के समय वह शराब के नशे में था। इस कारण उसने कई बार पुलिस को घटनास्थल अलग-अलग बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

Noida News 

गैंगस्टर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक शातिर लुटेरे को थाना दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने करीब तीन माह पूर्व गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ऋतिक पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी लडपुरा को आर वी नॉर्थलैंड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था और वह इसमें वांछित चल रहा था। पकड़ा गया ऋतिक लूट, डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।

एनपीसीएल की टीम पर ग्रामीणों का हमला, मारपीट के बाद तोड़ दी वैन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version