Noida News : नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस तथा साइबर क्राइम सेल ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है जो भोले-भाले लोगों को चाइनीज लोन एप के जरिए 2 से 3 हजार रूपये का लोन देकर फंसाते थे। फिर उसके मोबाइल की फोटो को हैक कर अश्लील शब्दों से उन्हें एडिट करके ब्लैकमेल का गोरखधंधा करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस मामले में साइबर सेल पिछले काफी समय से जाल-साजों की तलाश में थी। पुलिस ने ई-2, सेक्टर-63 में छापा मारकर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनके पास से 36 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 15 लैपटॉप, 8 स्मार्टफोन, 1 लाख, 50 हजार रूपये, 32 पोर्ट के 2 डॉयलर सिस्टक, 135 सिम तथा 10 हैड फोन बरामद किए हैं। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने पुनीत तुली, अफजल, जितेन्द्र, नीरज, शिवम, अजीम, आकाश, सुमित, अरूण, सिद्धार्थ, रजनीश व भारत पुत्र सुभाष निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह लोग एक ऑफिस खोलकर चाइनीज लोन एप के माध्यम से लोन लेने वाले व्यक्तियों के फोन में सेव मोबाइल नंबर व फोटो हैक करके फोटो को अश्लील शब्दों में एडिट कर लेते थे उसके बाद कंप्यूटर पर लिंक आदि भेजकर उन्हें ब्लैकमेल कर 10 गुना तक पैसा वसूल लेेते थे। गिरोह एडिट फोटो को परिवार व रिश्तेदारों को भेजने की धमकी भी देते थे। ऐसा करके यह लोग पीडि़त से 20 लाख रूपये तक वसूल लेते थे।