Site icon चेतना मंच

Pune : ट्रक ने बस को मारी टक्कर, चार की मौत, 18 घायल

Pune

Truck rams into bus, 4 killed, 18 injured

पुणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पुणे जिले में ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 18 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मंदिर के समीप शनिवार देर रात करीब दो बजे हुआ।

Pune

कोरोना की तीसरी लहर नहीं होगी घातक

सातारा से डोम्बिवली जा रही निजी बस

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सातारा से ठाणे के डोम्बिवली जा रही निजी यात्री बस जब स्वामी नारायण मंदिर के समीप पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों और ट्रक चालक की मौत हो गयी, जबकि 18 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण ट्रक बस से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद चिकित्सा आपात सेवा का दल घटनास्थल पर पहुंचा।

Pune

आखिर धर लिया गया भगोड़ा खालिस्तानी अमृतपाल, जानिए कौन कर रहा था मदद Amritpal Singh Arrested

वाहन चालकों में थकान एक प्रमुख समस्या

अधिकारियों ने बताया कि 13 घायल यात्रियों को पुणे के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया कि वाहन चालकों में थकान एक प्रमुख समस्या है, जिससे निपटने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि सभी नागरिक रात के समय वाहन चलाते समय आवश्यक एहतियात बरतें। यात्रा शुरू करने से पहले पर्याप्त आराम करें, नियमित विराम लें और सड़क पर अन्य चालकों का भी ध्यान रखें।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version