Site icon चेतना मंच

Sonali Murder Case : यकीन में बदला सोनाली की मां का शक

मां का शक, आखिर यकीन में बदल गया। पुलिस की पूछताछ (Police Interrogation) में हत्या (Murder) के आरोपी सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) ने अपना गुनाह कबूल कर लिया (confessed the crime)। उसने कहा, हां मैंने ही सोनाली की हत्या की (yes i killed sonali)। लेकिन, पुलिस को अभी हत्या के पुख्ता कारणों की तलाश है। हालांकि गोवा के डीजीपी (DGP) ने जसपाल सिंह (Jaspal Singh) ने इस तरह के किसी भी कबूलनामे की बात इनकार किया है।

बताया जाता है कि पीए सुधीर सांगवान ने पुलिस को बताया कि सोनाली फोगाट को साजिश के तहत गुरुग्राम से गोवा लाया था। गोवा में शूटिंग की कोई योजना नहीं थी। सोनाली की हत्या की साजिश बहुत पहले ही रच ली गई थी। गोवा पुलिस ने इस हत्याकांड में कुछ पुख्ता सबूत जुटाए हैं, जो सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त हैं।

Advertising
Ads by Digiday

23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाने की पुलिस कर रही है। सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का, और इन दोनों के साथ ही रूम ब्वाय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली की हत्या साजिश के तहत की। दत्ता प्रसाद ने सुधीर को 12 हजार रुपये में ड्रग्स उपलब्ध कराई थी। इस काम के लिए सुधीर ने दत्ता को दो बार में 5 और 7 हजार रुपये का भुगतान किया था। एडविन ने अपने रेस्टोरेंट में ड्रग्स के इस्तेमाल का विरोध नहीं किया। रमा मांड्रेकर नशा तस्कर हैए जिससे दत्ता प्रसाद ने ड्रग्स लेकर सुधीर को दी थी।

गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया कि सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। उन्हें पानी में मिलाकर मेथैमफेटामाइन केमिकल दिया। तीनों ने अपने होटल के कमरे में एमडीएमए को सूंघा और सुधीर पानी की बोतल में बचा हुआ एमडीएमए कर्लीज क्लब ले गया। सीसीटीवी में सुधीर सोनाली को वही पिलाते नजर आ रहा है। ड्रग की ओवरडोज से रात करीब ढाई बजे सोनाली की तबियत बिगड़ी तो दोनों उन्हें वॉशरूम ले गए। वहां सोनाली को उल्टियां हुईं। कुछ देर बाद वे वापस आकर डांस करने लगीं। तड़के साढ़े 4 बजे के करीब फिर टॉयलेट ले गए, लेकिन वह खुद चल नहीं पा रही थीं, न ही खड़ी हो पा रही थीं। सुधीर और सुखविंदर उसे लेकर गए तो वह टॉयलेट में ही सो गईं। वे दोनों वहीं बैठे रहे। सुबह दोनों पहले सोनाली को पार्किंग एरिया में ले गए। वहां से ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट लाए, जहां से अस्पताल लेकर गए। और, ड्रग्स की बोतल लेडीज टॉयलेट में छिपा दी।

भाजपा की नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड की केस हिस्ट्री तैयार हो गई है। इसमें गोवा पुलिस ने सोनाली के मर्डर की कहानी बयां की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, सोनाली फोगाट 22 से 25 अगस्त तक गोवा के टूर पर थीं। सोनाली, सुधीर सांगवान और सुखविंदर के साथ 22 अगस्त को फ्लाइट से गोवा आई थीं। सोनाली को सुधीर और सुखविंदर ने ही ड्रग्स देकर मारा। सुधीर ने ही ड्रग्स खरीदी थी और पानी में मिलाकर बोतल से सोनाली को पिलाई थी।

गोवा पुलिस के अनुसार, सुधीर सांगवान से पूछताछ में पता चला है कि सोनाली को जो ड्रग दी गई, वह मेथैमफेटामाइन यानी एमडीएमए है। रिपोर्ट में सोनाली के गोवा पहुंचने, कर्लीज रेस्टोरेंट में ड्रग्स मिलने, सोनाली को ड्रग्स देने, उसे मारने, हत्याकांड से जुड़े सबूत, गवाहों के बयान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आदि जानकारियां मौजूद हैं।

Exit mobile version