Friday, 29 March 2024

Srikant Tyagi : नप गई है जमीन, तैयार हो रहा है बाबा का बुलडोजर

राजकुमार चौधरी  नोएडा। महिला के साथ बदसलूकी के मामले में 5 दिन से फरार 25 हजार रुपये के इनामी भाजपा…

Srikant Tyagi : नप गई है जमीन, तैयार हो रहा है बाबा का बुलडोजर

राजकुमार चौधरी 

नोएडा। महिला के साथ बदसलूकी के मामले में 5 दिन से फरार 25 हजार रुपये के इनामी भाजपा पालित गुंडे श्रीकांत त्यागी की जमीन भी नप गई है। भंगेल गांव में स्थित त्यागी की जमीन की पैमाइश करने के लिए प्राधिकरण का एक दस्ता सोमवार देर शाम मौके पर पहुंचा। यहां 6400 वर्गमीटर जमीन ऐसी पाई गई है, जिसको प्राधिकरण अधिकृत करके मुआवजा भी दे चुका है, किंतु वहां त्यागी की इमारत बनी हुई खड़ी है। अब इस इमारत पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। इस पर बुलडोजर चलेगा।

सर्वविदित है कि शुक्रवार के दिन उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण शहर नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स अपार्टमेंट में वहीं की निवासी एक महिला के साथ भाजपा पालित पोषित गुंडे श्रीकांत त्यागी ने गाली गलाैंज और धक्का-मुक्की की। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला मीडिया में उछला। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। इसके बाद यहां के निवासियों में हिम्मत बढ़ी है। अब ये खुलकर बोल रहे हैं। इनका दावा है कि वे पिछले कई वर्षों से इस गुंडे और इसके परिवार की वजह से मानसिक तनाव में जी रहे थे।

हालांकि अभी तक श्रीकांत त्यागी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी धरपकड़ के लिए एक दर्जन से अधिक टीमें खाक छान रही हैं। इस मामले में एक कोतवाल सहित छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है। नोएडा पुलिस की भारी किरकिरी होने के बाद इस मामले को अब सीधे डीजीपी और एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार देख रहे हैं। बीते सोमवार को एक बयान जारी कर प्रशांत कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि श्रीकांत त्यागी मूल रूप से गाजियाबाद के सिहानी गांव का रहने वाला है। उसका परिवार नाना की जमीन पर भंगेल गांव में आया था। यहां भी उसकी संपत्ति है। अंतरंग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भंगेल गांव के खसरा नंबर 130, 131 और 133 की जमीन को नोएडा प्राधिकरण ने अधिग्रहित किया था। इसी जमीन में से श्रीकांत त्यागी ने 6400 वर्ग मीटर जमीन अपने कब्जे में लेकर उस पर मार्केट बना रखी है। सोमवार देर शाम को प्राधिकरण का एक दस्ता इस जमीन पर बनी मार्केट पर पहुंचा था। सूत्र बताते हैं कि प्राधिकरण की टीम को उसमें 6400 वर्ग मीटर जमीन ऐसी मिली, जो नियमों के विरुद्ध श्रीकांत त्यागी ने कब्जा कर रखी थी।
अब इस पर कार्रवाई करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारी चिंतन मंथन कर रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी को आज एक रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। उनकी हरी झंडी मिलने के बाद इस जमीन पर बुलडोजर चलेगा। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि श्रीकांत त्यागी के मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। आने वाले दिनों में ऐसे कुछ और लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं, इस गुंडे श्रीकांत त्यागी की एक और करतूत उजागर हुई है। चुनाव के समय उसने संपत्तियों पर कब्जा कर लिया। श्रीकांत त्यागी ने गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के मोहन पार्क एरिया में मोदीपोन इंडस्ट्रीज के आवासों पर भी जबरन कब्जा कर लिया था। मोदी इंडस्ट्रीज के ये आवास केवल अपने कर्मचारियों को ही अलॉट हो सकते हैं। अभी भी वहां त्यागी का कैंप कार्यालय कब्जे के मकान में चल रहा है। इसका जाल बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर सहित कई जनपदों में फैला हुआ है। धीरे-धीरे त्यागी के अनेक प्रकरण सामने आ रहे हैं।

Related Post