Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश राज्य के बालाघाट जिले से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक 20 वर्षीय बेटे ने अपने ही मां-बाप पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में मां की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला –
यह पूरी घटना जुड़ी है मध्य प्रदेश राज्य के बालाघाट जिले के एक गाव सिकंदरा से। यहां रहने वाले एक दंपति ने जब अपने 20 वर्षीय बेटे को मोबाइल देखने से मना किया तो उसके गुस्से का पारा इतना हाई हो गया कि उसने अपने माता पिता के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में मां की तो मौत हो गई जबकि पिता गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेटे के हमले का शिकार हुए दंपत्ति का नाम किशोर कटरे और प्रतिभा कटरे है। ये लोग बालाघाट जिले के वारासिवनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सिकंदरा ग्राम पंचायत में रहते थे। दोनों पति-पत्नी शिक्षक है, जबकि 20 वर्षीय आरोपी बेटा सत्यम अभी अपनी पढ़ाई कर रहा है। माता-पिता का सपना था कि बेटा बड़ा होकर डॉक्टर बने इसलिए उसे नीट की तैयारी के लिए कोटा भेजा था। 4 महीने कोटा में रहने के बाद सत्यम वापस लौट आया था।
सोमवार रात जब यह घटना हुई तो सत्यम ने खुद अपने रिश्तेदारों और पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी देते हुए कहा कि उसने अपने माता-पिता को मार डाला है। मौके पर पहुंची पुलिस और रिश्तेदार आनन फानन में दंपत्ति को अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात माता की मृत्यु हो गई, जबकि पिता अभी भी आईसीयू में एडमिट है।
आरोपी सत्यम से जब मामले के बारे में पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह नियमित तौर पर अपना मोबाइल देखता रहता है और मोबाइल न होने पर असहज महसूस करता है। सोमवार रात जब पिता ने उसे मोबाइल बंद करने के लिए कहा उसके बाद ही यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त कर लिया है और फोरेंसिक जांच की जा रही है।