Site icon चेतना मंच

Up Crime News : युवती से दरिंदगी की हदें पार, रेप किया मारा, नोंचा, काटा

Up Crime News: Crossed the limits of brutality with the girl, raped, killed, scratched, bitten

Up Crime News: Crossed the limits of brutality with the girl, raped, killed, scratched, bitten

Up Crime News : फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर के जंगल में 4 दिन पहले एक 20 साल की युवती का शव मिला था, जिसे कुत्तों का झुंड नोच रहा था। शरीर पर दिख रहे घाव उसके साथ हुई दरिंदगी की दास्तां बयां कर रहे थे। अब उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। उसे जमकर मारने-पीटने और सिगरेट से दागने की भी बात सामने आई है। युवती की मौत का कारण सिर पर चोट लगना बताया गया है।

Up Crime News :

 

घायल शरीर बयान कर रहा जुल्म की कहानी

युवती के सिर पर तीन गहरे चोट के निशान हैं, जबकि उसके पूरे शरीर पर 8 से ज्यादा गंभीर चोटे हैं। वहीं, चेहरे पर भी खरोच और काटने के निशान हैं। चेहरे के बाएं साइड रगड़ के भी निशान हैं। पूरी स्किन उखड़ गई है। पूरे शरीर को नाखूनों से नोचा-खरोचा गया है। गले पर जगह-जगह काटने के निशान हैं। रस्सी जैसी किसी चीज से गले को कसा भी गया है।

कई जगह सिगरेट से जलाया गया

युवती के पेट और सीने पर जगह-जगह सिगरेट से जलाया गया है। दांतों से काटा गया है। कंधे पर भी चोटें आई हैं। पूरे शरीर पर लगभग 10 जगह सिगरेट से जलाने के निशान हैं। युवती के प्राइवेट पार्ट पर काफी चोटें आई हैं। बॉडी पुरानी होने की वजह से युवती के साथ रेप हुआ है या गैंगरेप इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके लिए स्लाइड तैयार की गई है।

जंगल में मिला था शव

फतेहपुर में 12 अप्रैल को एक युवती का शव मिला था। वह टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थी। सुबह जंगल के पास से गुजर रहे ग्रामीण ने शव देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। ये मामला जाफरगंज थाना क्षेत्र से 8 किलोमीटर दूर बाबा कुटी के पास का है। युवती का शव मिलने के बाद पुलिस लगातार उसके शिनाख्त की कोशिश कर रही थी। सोशल मीडिया पर भी उसकी फोटो पोस्ट की गई। पुलिस ने हमीरपुर, बांदा और कानपुर देहात तक शिनाख्त की कोशिश की। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

काले रंग की गाड़ी की तलाश

पुलिस की पूछताछ में एक ग्रामीण ने बताया है कि 11 अप्रैल की देर रात को उसको बाबा कुटी मंदिर के पास एक काले रंग की गाड़ी दिखाई दी थी। वो गाड़ी वहां पर काफी देर तक खड़ी थी। वो कुटी से वापस जा रहा था तब वह गाड़ी वहां से निकल गई, लेकिन उसने किसी को गाड़ी से उतरते य बैठते नहीं देखा था। हालांकि ग्रामीण को गाड़ी का नंबर याद नहीं है। पुलिस ग्रामीण के बयान के आधार पर अब उस गाड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दूसरे जिलों में भी हो रही तलाश

मामले में थाना प्रभारी जय चंद्र भारती ने बताया कि युवती की शिनाख्त और हत्या का खुलासा करने के लिए एक टीम लगी है। दरोगा राकेश कुमार सिंह युवती की फोटो लेकर कानपुर के घाटमपुर पुखरायां तक गए थे। आस-पास के जिलों के सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट को चेक कराया जा रहा है।

युवती का शव मिलने का ये चौथा मामला

बता दें, पिछले कुछ माह में फतेहपुर में ऐसे युवती का शव मिलने का ये चौथा मामला है। इससे पहले खागा कोतवाली क्षेत्र के बरकतपुर गांव में जींस और टीशर्ट पहने हुए एक युवती का शव मिला था। उस युवती के शव पर भी चोट के निशान थे।
इससे पहले, ललौली थाना क्षेत्र के सिंघवा नदी नहर में एक अधजली महिला का शव बरामद हुआ था। उस महिला ने भी जींस और टीशर्ट पहन रखी थी। वहीं, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव में 1 युवती का जला हुआ शव मिला था। जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र के धनसिंहपुर में खेत में युवती का शव मिला था। इन तीनों ही मामलों में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

UP Nikay Chunav : भाजपा ने काट दिया टिकट तो नेता ने खा लिया ज़हर

Exit mobile version