Site icon चेतना मंच

Voice cloning : साइबर ठगों का नया तरीका,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आवाज की क्लोनिंग कर हो रही है ठगी

Voice cloning

Voice cloning

Voice cloning : सोचिए अगर कोई आपकी आवाज ही चुरा ले तो क्या होगा ,ये तो कोई फिल्मी प्लॉट लगता है पर ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है । आज के तकनीक से भरे युग में अपराधियों ने क्राइम करने के भी नए-नए तरीके निकल लिए हैं। आज से पहले आपने सुना था कि किस तरीके से क्रेडिट कार्ड बनाना, पासबुक इशू करना या अन्य किसी काम के नाम पर साइबर ठग ठगी किया करते थे। लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके साइबर ठग बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और तरीका बेहद हैरान कर देने वाला है।

Voice cloning असली और नकली में फर्क करना मुश्किल

दरअसल यह ठगी का नया तरीका तब सामने आया जब देश के विभिन्न हिस्सों से  सैकड़ो लोगों ने  पुलिस में Voice cloning का  मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह सब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किया जा रहा है। सवाल यह था कि यह कैसे किया जा रहा है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव है, अपना कोई भी फोटो वीडियो डालते हैं तो उसमें आपकी आवाज होगी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से साइबर ठग 3 से 5 सेकंड का आपका ऑडियो क्लिप या वीडियो क्लिप उठाते हैं और आपके ही जैसी आवाज की क्लोनिंग कर लेते हैं।

Voice cloning हो रही आपकी आवाज़ की चोरी 

यह साइबर ठग किसी भी व्यक्ति से ठगी करने से पहले उसकी फेसबुक इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल को बहुत ही विस्तृत तौर पर जांचते हैं ताकि शिकार को ज्यादा से ज्यादा ठग सके। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपकी आवाज की क्लोनिंग की जाती है। इसके बाद आपके किसी रिश्तेदार को फोन कर कहा जाता है कि आप किसी मुसीबत में है और आपको पैसे चाहिए। आपके माता-पिता या सगे संबंधी पहले निशाने पर होते हैं। एक बड़ी रकम बताई जाती है और किसी अकाउंट या पेटीएम नंबर पर ट्रांसफर करवा ली जाती है और इस तरीके की ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है। बाद में व्यक्ति को पता चलता है कि वह कोई उसका संबंधी नहीं बल्कि कोई साइबर फ्रॉड था।

सावधानी है ठगी से बचने का उपाय

साइबर सेल की टीम समय-समय पर साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके सार्वजनिक करती रहती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हो रही ठगी से बचने का सबसे ज्यादा जरूरी तरीका यह है कि अगर आपके पास ऐसा कोई भी कॉल आता है तो सबसे पहले आप संबंधित व्यक्ति के अन्य परिजनों से पूछ कर भी इस बात की पुष्टि कर लें कि क्या जो कॉल आपके पास आ रहा है वह सही है या नहीं है। अगर आप सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने से बच सकते हैं तो अपनी आवाज को सोशल मीडिया पर डालने से बचे ताकि कोई उसकी क्लोनिंग ना कर सके। Voice cloning

Noida News : चार दिन पहले किरायेदार बनकर आई महिला के साथ हुई बड़ी अनहोनी, कमरे में पड़ा मिला शव

Exit mobile version