Friday, 29 March 2024

West Bengal : रिसड़ा तनाव भरी शांति, 144 लागू, इंटरनेट बंद

रिसड़ा। पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के हिंसा प्रभावित रिसड़ा शहर में पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच निषेधाज्ञा…

West Bengal : रिसड़ा तनाव भरी शांति, 144 लागू, इंटरनेट बंद

रिसड़ा। पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के हिंसा प्रभावित रिसड़ा शहर में पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच निषेधाज्ञा अब भी लागू है। शहर में इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले में कहीं से भी हिंसा या आगजनी की किसी घटना की खबर नहीं है।

West Bengal

Mulayam Singh Yadav : आज पद्म विभूषण सम्मान से नवाजे जायेंगे नेता जी।

किसी ताजा हिंसा की खबर नहीं

चंदन नगर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने को बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं। जिले में कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की कोई खबर नहीं है। महत्वपूर्ण स्थानों और क्षेत्रों में हमारे बल तैनात हैं। किसी को भी बिना किसी उद्देश्य के घूमने की अनुमति नहीं है। हम सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रविवार की हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निषेधाज्ञा वापस लेने और क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक हटाने संबंधी निर्णय स्थिति के आकलन के बाद ही लिया जाएगा।

West Bengal

Lucknow News : गोमती नदी में छलांग लगाने वालों को बचा रहे श्रीपाल, पढ़िए लखनऊ के गोताखोरों का दर्द

रामनवमी जुलूस के दौरान हुई थी हिंसा

रिसड़ा कस्बे में रविवार की शाम रामनवमी के जुलूस के दौरान झड़प हुई थी। जुलूस में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष और पुरसुराह सीट से पार्टी के विधायक बिमन घोष मौजूद थे। हिंसा में विधायक घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पास के श्रीरामपुर शहर के कुछ हिस्सों में भी तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं, जिसके बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post