Sunday, 6 October 2024

West Bengal Violence : हावड़ा सीपी को एनसीपीसीआर का नोटिस, दो दिन में रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली। रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में हिंसा के दौरान पथराव के लिए बच्चों के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रीय बाल…

West Bengal Violence : हावड़ा सीपी को एनसीपीसीआर का नोटिस, दो दिन में रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली। रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में हिंसा के दौरान पथराव के लिए बच्चों के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने हावड़ा पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी। इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।

West Bengal Violence

Birth Place of Shri Krishna : श्रीकृष्ण जन्म स्थान मामले में कोर्ट ने जारी की अमीन सर्वे रिपोर्ट

बाल अधिकार संबंधी आयोग ने कहा कि आयोग ने एक ट्विटर पोस्ट देखा है, जिससे यह पता लगा कि हावड़ा के शिबपुर इलाके में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान भीड़ हिंसक हो गई और हिंसक गतिविधियों के दौरान पथराव करने के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया गया। आयोग ने कहा कि उसने प्रथमदृष्टया इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की हिंसक गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल किशोर न्याय कानून 2015 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन प्रतीत होता है।

West Bengal Violence

Mughal History : इतिहास के पाठ्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, मुग़ल दरबार के विषय में नहीं पढ़ेंगे बच्चे

आयोग ने कहा कि इसलिए, आपके कार्यालय से अनुरोध है कि इस तरह की हिंसक गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल करने वाले अपराधियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई कर मामले की जांच करें। यह भी वांछनीय है कि ऐसी हिंसक गतिविधियों में शामिल किए गए बच्चों की पहचान की जाए और उन्हें बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाए। आयोग ने निर्देश दिया कि पत्र प्राप्त होने के दो दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1