Site icon चेतना मंच

पेड़ पर फंदा लगाकर युवक ने की आत्‍महत्‍या

आत्‍महत्‍या मामला

आत्‍महत्‍या मामला

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बिसरख क्षेत्र के पैरामाउंट गोल चक्कर के पास बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि बीती रात्रि पुलिस गस्त पर थी। पैरामाउंट गोल चक्कर के पास पुलिस को एक बाइक खड़ी दिखाई दी। बाइक में चॉबी लगी हुई थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब आस पड़ोस में जांच पड़ताल की तो एक व्यक्ति पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। मृतक की जेब से मिले आधार, पैन कार्ड से उसकी पहचान प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी सेक्टर-1 बिसरख के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। बिसरख में युवक का मौत लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग फंदा लगाने को लेकर आपस में तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।

पहले भी आत्‍महत्‍या के हो चुके हैं कई मामले

इस हादसे से पहले भी आत्‍महत्‍या के और भी मामले सामने आ चुके हैं। ग्रेटर नोएडा में एक मॉडल ने बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया था। प्रिया नाम की मॉडल पिछले कई दिनों से अपनी बहन के घर पर ही रह रही थी। घरवालों के मुताबिक काफी हाथ-पांव मारने के बाद भी काम ना मिलने से वो डिप्रेशन में थी। इसके अलावा एक विद्यापीठ में भी एक विद्यार्थी ने आत्‍महत्‍या कर लिया था। इस बीच मेडिकल में प्रवेश के लिए नीट की तैयारी कर रहे कई विद्यार्थियों ने कोटा राजस्‍थान में आत्‍महत्‍या कर लिया।

Greater Noida News

कोरोना काल में भी आत्‍महत्‍या के मामले तेजी से बढ़े थे। उस दरम्‍यान में भी लोगों के सामने रोजी रोजगार की समस्‍या तेजी से बढ़ी थी। लोगों के सामने परिवार के भरण पोषण की समस्‍या रोजगार छूटने के कारण विकराल रूप से मुंह फैलाए हुए थी। जिसकी वजह से बहुत से लोगों ने आत्‍महत्‍या कर लिया था।

 

नोएडा : ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा और छात्र नहीं लौट सके अपने घर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version