Astrology : आपके घर में यदि आपको मिल रहे हैं ये संकेत तो आपके जीवन में...

Chetna manch 1
आपके घर में यदि आपको मिल रहे हैं ये संकेत तो आपके जीवन में...
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Oct 2021 03:25 PM
bookmark

Astrology :  कभी कभी हम महसूस करते हैं कि हमारे जीवन में कुछ बदलाव सा आ रहा है। कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं, जो आपको पहले कभी महसूस नहीं दिए होंगे। आज हम इस आर्टिकल में यही बात करेंगे कि यदि आपके जीवन, आपके घर आंगन में यदि आपको कुछ बदलाव सा महसूस दे रहा है तो ये किस बात के संकेत हैं। क्या ये संकेत शुभ होते हैं अथवा अशुभ।

देवी मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी कहा जाता है, लेकिन इसी कारण से उनका एक नाम चंचला भी है। जब तक पर्याप्त कारण न हों तब तक देवी एक स्थान पर कभी नहीं ठहरती हैं और तुरंत ही घर छोड़कर चली जाती हैं। पुराणों के अनुसार कि यदि किसी पर धन की देवी पर कृपा हो जाती है तो उसके घर कभी धन और वैभव की कमी नहीं होती। ऐसे में मनुष्य के जीवन में धन संबंधी उतार-चढ़ाव हमेशा आते रहते हैं। धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए तमाम उपाय किए जाते हैं जिससे खुश होकर वो व्यक्ति को मालामाल बनाती हैं। लेकिन एक बात और खास है, विष्णु भगवान की प्रिया मां लक्ष्मी जब घर में आने वाली होती हैं तो उससे पहले ही इसके लिए संकेत मिलने शुरु हो जाते हैं। ये संकेत क्या हैं? इन्हें पहचान कर आप देवी के आने की तैयारी कर सकते हैं।

उल्लू का दिखना मां लक्ष्मी का वाहन है उल्लू है। कहते हैं कि अगर आपको अक्सर अपने आसपास उल्लू दिखें तो समझिए मां लक्ष्मी आप पर कृपा करने ही वाली हैं। जहां उल्लू होता है वहां मां लक्ष्मी जरूर जाती हैं। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो मां लक्ष्मी का जाप शुरू कर दीजिए और कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज होकर वापस लौट जाएं।

बढ़ जाए हरियाली अगर आपके आसपास हरियाली बढ़ जाए तो समझिए आप पर लक्ष्मी मां प्रसन्न हैं और जल्दी ही आपको अपनी शरण में लेने वाली हैं। दरअसल हरियाली जीवन में सपन्नता और बदलाव का प्रतीक है। ऐसे सकारात्मक माहौल में लक्ष्मी मां जरूर आती हैं।

अगर कोई झाड़ू लगाता दिखे आप सुबह-सुबह उठकर बाहर निकलते हैं और इसी टाइम पर कोई व्यक्ति अपने घर के बाहर झाड़ू लगाते हुए रोज दिख रहा है तो समझिए आप जल्द अमीर बनने वाले हैं। झाड़ू और लक्ष्मी माता का सीधा संबंध है। झाड़ू हमारे घर को साफ करती है और ऐसे घर में हमेशा लक्ष्मी मां निवास करती हैं जो साफ हो।

गन्ने की मौजूदगी अगर आपके घर के आसपास गन्ने के खेत हैं या सुबह-सुबह लगातार कोई गन्ना बेचने के लिए निकल रहा है। आप उसे देख पा रहे हैं तो आपके दिन पलटने वाले हैं। गन्ने का रस सिद्धि विनायक पर अपर्ण करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। गन्ना दिखना बहुत शुभ माना जाता है।

श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राजस्थान)

अगली खबर पढ़ें

Astrology : आपके घर में यदि आपको मिल रहे हैं ये संकेत तो आपके जीवन में...

Chetna manch 1
आपके घर में यदि आपको मिल रहे हैं ये संकेत तो आपके जीवन में...
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Oct 2021 03:25 PM
bookmark

Astrology :  कभी कभी हम महसूस करते हैं कि हमारे जीवन में कुछ बदलाव सा आ रहा है। कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं, जो आपको पहले कभी महसूस नहीं दिए होंगे। आज हम इस आर्टिकल में यही बात करेंगे कि यदि आपके जीवन, आपके घर आंगन में यदि आपको कुछ बदलाव सा महसूस दे रहा है तो ये किस बात के संकेत हैं। क्या ये संकेत शुभ होते हैं अथवा अशुभ।

देवी मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी कहा जाता है, लेकिन इसी कारण से उनका एक नाम चंचला भी है। जब तक पर्याप्त कारण न हों तब तक देवी एक स्थान पर कभी नहीं ठहरती हैं और तुरंत ही घर छोड़कर चली जाती हैं। पुराणों के अनुसार कि यदि किसी पर धन की देवी पर कृपा हो जाती है तो उसके घर कभी धन और वैभव की कमी नहीं होती। ऐसे में मनुष्य के जीवन में धन संबंधी उतार-चढ़ाव हमेशा आते रहते हैं। धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए तमाम उपाय किए जाते हैं जिससे खुश होकर वो व्यक्ति को मालामाल बनाती हैं। लेकिन एक बात और खास है, विष्णु भगवान की प्रिया मां लक्ष्मी जब घर में आने वाली होती हैं तो उससे पहले ही इसके लिए संकेत मिलने शुरु हो जाते हैं। ये संकेत क्या हैं? इन्हें पहचान कर आप देवी के आने की तैयारी कर सकते हैं।

उल्लू का दिखना मां लक्ष्मी का वाहन है उल्लू है। कहते हैं कि अगर आपको अक्सर अपने आसपास उल्लू दिखें तो समझिए मां लक्ष्मी आप पर कृपा करने ही वाली हैं। जहां उल्लू होता है वहां मां लक्ष्मी जरूर जाती हैं। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो मां लक्ष्मी का जाप शुरू कर दीजिए और कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज होकर वापस लौट जाएं।

बढ़ जाए हरियाली अगर आपके आसपास हरियाली बढ़ जाए तो समझिए आप पर लक्ष्मी मां प्रसन्न हैं और जल्दी ही आपको अपनी शरण में लेने वाली हैं। दरअसल हरियाली जीवन में सपन्नता और बदलाव का प्रतीक है। ऐसे सकारात्मक माहौल में लक्ष्मी मां जरूर आती हैं।

अगर कोई झाड़ू लगाता दिखे आप सुबह-सुबह उठकर बाहर निकलते हैं और इसी टाइम पर कोई व्यक्ति अपने घर के बाहर झाड़ू लगाते हुए रोज दिख रहा है तो समझिए आप जल्द अमीर बनने वाले हैं। झाड़ू और लक्ष्मी माता का सीधा संबंध है। झाड़ू हमारे घर को साफ करती है और ऐसे घर में हमेशा लक्ष्मी मां निवास करती हैं जो साफ हो।

गन्ने की मौजूदगी अगर आपके घर के आसपास गन्ने के खेत हैं या सुबह-सुबह लगातार कोई गन्ना बेचने के लिए निकल रहा है। आप उसे देख पा रहे हैं तो आपके दिन पलटने वाले हैं। गन्ने का रस सिद्धि विनायक पर अपर्ण करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। गन्ना दिखना बहुत शुभ माना जाता है।

श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राजस्थान)

अगली खबर पढ़ें

Navratri 2021 : आखिर नवरा​त्रि में क्यों जलाते हैं अखंड ज्योति

Navratri 2021
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Oct 2021 03:01 PM
bookmark

Navratri 2021 : नवरात्र यानि नौ दिनों तक चलने वाली देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के साथ ही इस पावन पर्व पर कई घरों में घटस्थापना होती है, तो कई जगह अखंड ज्योति akhand jyoti प्रज्जवलित किए जाने का विधान है। शक्ति की आराधना करने वाले जातक अखंड ज्योति जलाकर माँ दुर्गा की साधना करते हैं। अखंड ज्योति अर्थात ऐसी ज्योति जो खंडित न हो। अखंड ज्योति पूरे नौ दिनों तक अखंड रहनी चाहिए यानी जलती रहनी चाहिए। अंखड दीप को विधिवत मत्रोच्चार से प्रज्जवलित करना चाहिए। नवरात्रि में कई नियमों का पालन किया जाता है।

अखंड ज्योति का महत्व व नियम

नवरात्रि में अखंड ज्योति का बहुत महत्व होता है। इसका बुझना अशुभ माना जाता है। जहां भी ये अखंड ज्योति जलाई जाती है, वहां पर किसी न किसी की उपस्थिति जरुरी होती, इसे सूना छोड़कर नहीं जाते है। अखंड ज्योति में दीपक की लौ बांये से दांये की तरफ जलनी चाहिए। इस प्रकार का जलता हुआ दीपक आर्थिक प्राप्‍ति का सूचक होता है। दीपक का ताप दीपक से 4 अंगुल चारों ओर अनुभव होना चाहिए, इससे दीपक भाग्योदय का सूचक होता है। जिस दीपक की लौ सोने के समान रंग वाली हो वह दीपक आपके जीवन में धन-धान्य की वर्षा कराता है एवं व्यवसाय में तरक्की का सन्देश देता है। निरंन्तर 1 वर्ष तक अंखड ज्योति जलने से हर प्रकार की खुशियों की बौछार होती है। ऐसा दीपक वास्तु दोष, क्लेश, तनाव, गरीबी आदि सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करता है। अगर आपकी अखंड ज्योति बिना किसी कारण के स्वयं बुझ जाए तो इसे अशुभ माना जाता है। दीपक में बार-बार बत्ती नहीं बदलनी चाहिए। दीपक से दीपक जलाना भी अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से रोग में वृद्ध‍ि होती है, मांगलिक कार्यो में बाधायें आती हैं। संकल्प लेकर किए अनुष्‍ठान या साधना में अखंड ज्योति जलाने का प्रावधान है। अखंड ज्योति में घी डालने या फिर उसमें कुछ भी बदलाव का काम साधक को ही करना चाहिए, अन्य किसी व्यक्ति से नहीं करवाना चाहिए। अंखड ज्योति स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा दरअसल ऐसा माना जाता है कि मां के सामने अंखड ज्योति जलाने से उस घर में हमेशा से मां की कृपा रहती हैं। नवरात्र में अंखड दीप जलाना स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है क्योंकि घी और कपूर की महक से इंसान की श्वास और नर्वस सिस्टम बढ़िया रहता है। नवरात्र में अखंड दीप जलाने से मां कभी अपने भक्तों से नाराज नहीं होती हैं। नवरात्र में अखंड ज्योति से पूजा स्थल पर कभी भी अनाप-शनाप चीजों का साया नहीं पड़ता है। नवरात्र में घी या तेल का अखंड दीप जलाने से दिमाग में कभी भी नकारात्मक सोच हावी नहीं होती है और चित्त खुश और शांत रहता है। घर में सुगंधित दीपक की महक चित्त शांत रखता है जिसके चलते घर में झगड़े नहीं होते, वातावरण शांत रहता है।