Astrology : आपके घर में यदि आपको मिल रहे हैं ये संकेत तो आपके जीवन में...

Astrology : कभी कभी हम महसूस करते हैं कि हमारे जीवन में कुछ बदलाव सा आ रहा है। कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं, जो आपको पहले कभी महसूस नहीं दिए होंगे। आज हम इस आर्टिकल में यही बात करेंगे कि यदि आपके जीवन, आपके घर आंगन में यदि आपको कुछ बदलाव सा महसूस दे रहा है तो ये किस बात के संकेत हैं। क्या ये संकेत शुभ होते हैं अथवा अशुभ।
देवी मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी कहा जाता है, लेकिन इसी कारण से उनका एक नाम चंचला भी है। जब तक पर्याप्त कारण न हों तब तक देवी एक स्थान पर कभी नहीं ठहरती हैं और तुरंत ही घर छोड़कर चली जाती हैं। पुराणों के अनुसार कि यदि किसी पर धन की देवी पर कृपा हो जाती है तो उसके घर कभी धन और वैभव की कमी नहीं होती। ऐसे में मनुष्य के जीवन में धन संबंधी उतार-चढ़ाव हमेशा आते रहते हैं। धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए तमाम उपाय किए जाते हैं जिससे खुश होकर वो व्यक्ति को मालामाल बनाती हैं। लेकिन एक बात और खास है, विष्णु भगवान की प्रिया मां लक्ष्मी जब घर में आने वाली होती हैं तो उससे पहले ही इसके लिए संकेत मिलने शुरु हो जाते हैं। ये संकेत क्या हैं? इन्हें पहचान कर आप देवी के आने की तैयारी कर सकते हैं।
उल्लू का दिखना मां लक्ष्मी का वाहन है उल्लू है। कहते हैं कि अगर आपको अक्सर अपने आसपास उल्लू दिखें तो समझिए मां लक्ष्मी आप पर कृपा करने ही वाली हैं। जहां उल्लू होता है वहां मां लक्ष्मी जरूर जाती हैं। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो मां लक्ष्मी का जाप शुरू कर दीजिए और कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज होकर वापस लौट जाएं।
बढ़ जाए हरियाली अगर आपके आसपास हरियाली बढ़ जाए तो समझिए आप पर लक्ष्मी मां प्रसन्न हैं और जल्दी ही आपको अपनी शरण में लेने वाली हैं। दरअसल हरियाली जीवन में सपन्नता और बदलाव का प्रतीक है। ऐसे सकारात्मक माहौल में लक्ष्मी मां जरूर आती हैं।
अगर कोई झाड़ू लगाता दिखे आप सुबह-सुबह उठकर बाहर निकलते हैं और इसी टाइम पर कोई व्यक्ति अपने घर के बाहर झाड़ू लगाते हुए रोज दिख रहा है तो समझिए आप जल्द अमीर बनने वाले हैं। झाड़ू और लक्ष्मी माता का सीधा संबंध है। झाड़ू हमारे घर को साफ करती है और ऐसे घर में हमेशा लक्ष्मी मां निवास करती हैं जो साफ हो।
गन्ने की मौजूदगी अगर आपके घर के आसपास गन्ने के खेत हैं या सुबह-सुबह लगातार कोई गन्ना बेचने के लिए निकल रहा है। आप उसे देख पा रहे हैं तो आपके दिन पलटने वाले हैं। गन्ने का रस सिद्धि विनायक पर अपर्ण करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। गन्ना दिखना बहुत शुभ माना जाता है।
श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राजस्थान)
Astrology : कभी कभी हम महसूस करते हैं कि हमारे जीवन में कुछ बदलाव सा आ रहा है। कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं, जो आपको पहले कभी महसूस नहीं दिए होंगे। आज हम इस आर्टिकल में यही बात करेंगे कि यदि आपके जीवन, आपके घर आंगन में यदि आपको कुछ बदलाव सा महसूस दे रहा है तो ये किस बात के संकेत हैं। क्या ये संकेत शुभ होते हैं अथवा अशुभ।
देवी मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी कहा जाता है, लेकिन इसी कारण से उनका एक नाम चंचला भी है। जब तक पर्याप्त कारण न हों तब तक देवी एक स्थान पर कभी नहीं ठहरती हैं और तुरंत ही घर छोड़कर चली जाती हैं। पुराणों के अनुसार कि यदि किसी पर धन की देवी पर कृपा हो जाती है तो उसके घर कभी धन और वैभव की कमी नहीं होती। ऐसे में मनुष्य के जीवन में धन संबंधी उतार-चढ़ाव हमेशा आते रहते हैं। धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए तमाम उपाय किए जाते हैं जिससे खुश होकर वो व्यक्ति को मालामाल बनाती हैं। लेकिन एक बात और खास है, विष्णु भगवान की प्रिया मां लक्ष्मी जब घर में आने वाली होती हैं तो उससे पहले ही इसके लिए संकेत मिलने शुरु हो जाते हैं। ये संकेत क्या हैं? इन्हें पहचान कर आप देवी के आने की तैयारी कर सकते हैं।
उल्लू का दिखना मां लक्ष्मी का वाहन है उल्लू है। कहते हैं कि अगर आपको अक्सर अपने आसपास उल्लू दिखें तो समझिए मां लक्ष्मी आप पर कृपा करने ही वाली हैं। जहां उल्लू होता है वहां मां लक्ष्मी जरूर जाती हैं। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो मां लक्ष्मी का जाप शुरू कर दीजिए और कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज होकर वापस लौट जाएं।
बढ़ जाए हरियाली अगर आपके आसपास हरियाली बढ़ जाए तो समझिए आप पर लक्ष्मी मां प्रसन्न हैं और जल्दी ही आपको अपनी शरण में लेने वाली हैं। दरअसल हरियाली जीवन में सपन्नता और बदलाव का प्रतीक है। ऐसे सकारात्मक माहौल में लक्ष्मी मां जरूर आती हैं।
अगर कोई झाड़ू लगाता दिखे आप सुबह-सुबह उठकर बाहर निकलते हैं और इसी टाइम पर कोई व्यक्ति अपने घर के बाहर झाड़ू लगाते हुए रोज दिख रहा है तो समझिए आप जल्द अमीर बनने वाले हैं। झाड़ू और लक्ष्मी माता का सीधा संबंध है। झाड़ू हमारे घर को साफ करती है और ऐसे घर में हमेशा लक्ष्मी मां निवास करती हैं जो साफ हो।
गन्ने की मौजूदगी अगर आपके घर के आसपास गन्ने के खेत हैं या सुबह-सुबह लगातार कोई गन्ना बेचने के लिए निकल रहा है। आप उसे देख पा रहे हैं तो आपके दिन पलटने वाले हैं। गन्ने का रस सिद्धि विनायक पर अपर्ण करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। गन्ना दिखना बहुत शुभ माना जाता है।
श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राजस्थान)



