बॉलीवुड की नई ब्लॉकबस्टर बनी ‘सैयारा’, बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

जहां आजकल बॉलीवुड की अधिकांश बड़ी फिल्में तीसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ जाती हैं, वहीं 'सैयारा' ने ठीक इसके उलट कर दिखाया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस रोमांटिक ड्रामा ने अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई करते हुए 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है वो भी तब, जब दोनों कलाकारों की यह पहली फिल्म है। इससे पहले ऐसा करिश्मा बॉलीवुड में पिछले ढाई दशक में नहीं हुआ। Saiyaara
सरप्राइज हिट से मेगा ब्लॉकबस्टर तक का सफर
'सैयारा' की रिलीज से पहले तक न ट्रेड पंडितों को इसकी उम्मीद थी, न ही दर्शकों को। लेकिन ओपनिंग डे से ही फिल्म ने सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खींचना शुरू कर दिया। तीसरे सप्ताह में पहुंचने के बावजूद इसका जादू कम नहीं हुआ—जहां शुक्रवार को फिल्म ने 5 करोड़, शनिवार को 7 करोड़ और रविवार को 8 करोड़ से ऊपर की कमाई की। कुल मिलाकर 17 दिन में फिल्म ने 305 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
पहली बार डेब्यू जोड़ी की फिल्म ने छुआ 300 करोड़ का आंकड़ा
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' अब 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है—'छावा' के बाद। लेकिन जो बात इसे खास बनाती है, वह है इसका रिकॉर्ड-तोड़ना डेब्यू फिल्म के रूप में। यह पहली ऐसी हिंदी फिल्म है जिसकी मुख्य जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर आई और फिर भी उसने 300 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। यही नहीं, 'सैयारा' ने 'पीके' (17 दिन), 'वॉर' (19 दिन), 'बजरंगी भाईजान' (20 दिन) और 'सुल्तान' (35 दिन) जैसी मेगा हिट फिल्मों से भी तेज़ी से यह आंकड़ा पार कर लिया है।
आज के दौर में जब टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं, असली पैमाना सिर्फ कलेक्शन नहीं, बल्कि थिएटर तक पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या होती है—जिसे फुटफॉल कहा जाता है। इस पैमाने पर भी 'सैयारा' ने शानदार प्रदर्शन किया है। पुरानी यादगार डेब्यू हिट फिल्मों जैसे ‘बॉबी’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘फूल और कांटे’ और ‘कहो ना प्यार है’ की तरह 'सैयारा' का फुटफॉल अब तक 1.5 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है और अनुमान है कि इसका फाइनल फुटफॉल 2 करोड़ के पार जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह 25 वर्षों में पहला मौका होगा जब किसी नई जोड़ी की फिल्म ने यह आंकड़ा छुआ हो।
यह भी पढ़े:पानी भरे प्लॉट से तीन मासूमों के शव बरामद, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
क्यों खास है 'सैयारा' का यह मुकाम?
बॉक्स ऑफिस की चमक-धमक के पीछे असली सफलता वही मानी जाती है जो दर्शकों के दिलों में जगह बनाए—और 'सैयारा' ने यह काम बखूबी किया है। इसकी कहानी, संगीत, कैमिस्ट्री और निर्देशन ने नई पीढ़ी को भी वह रोमांस याद दिला दिया जिसकी झलक कभी 'कहो ना प्यार है' या 'बॉबी' में मिली थी। Saiyaara
जहां आजकल बॉलीवुड की अधिकांश बड़ी फिल्में तीसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ जाती हैं, वहीं 'सैयारा' ने ठीक इसके उलट कर दिखाया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस रोमांटिक ड्रामा ने अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई करते हुए 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है वो भी तब, जब दोनों कलाकारों की यह पहली फिल्म है। इससे पहले ऐसा करिश्मा बॉलीवुड में पिछले ढाई दशक में नहीं हुआ। Saiyaara
सरप्राइज हिट से मेगा ब्लॉकबस्टर तक का सफर
'सैयारा' की रिलीज से पहले तक न ट्रेड पंडितों को इसकी उम्मीद थी, न ही दर्शकों को। लेकिन ओपनिंग डे से ही फिल्म ने सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खींचना शुरू कर दिया। तीसरे सप्ताह में पहुंचने के बावजूद इसका जादू कम नहीं हुआ—जहां शुक्रवार को फिल्म ने 5 करोड़, शनिवार को 7 करोड़ और रविवार को 8 करोड़ से ऊपर की कमाई की। कुल मिलाकर 17 दिन में फिल्म ने 305 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
पहली बार डेब्यू जोड़ी की फिल्म ने छुआ 300 करोड़ का आंकड़ा
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' अब 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है—'छावा' के बाद। लेकिन जो बात इसे खास बनाती है, वह है इसका रिकॉर्ड-तोड़ना डेब्यू फिल्म के रूप में। यह पहली ऐसी हिंदी फिल्म है जिसकी मुख्य जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर आई और फिर भी उसने 300 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। यही नहीं, 'सैयारा' ने 'पीके' (17 दिन), 'वॉर' (19 दिन), 'बजरंगी भाईजान' (20 दिन) और 'सुल्तान' (35 दिन) जैसी मेगा हिट फिल्मों से भी तेज़ी से यह आंकड़ा पार कर लिया है।
आज के दौर में जब टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं, असली पैमाना सिर्फ कलेक्शन नहीं, बल्कि थिएटर तक पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या होती है—जिसे फुटफॉल कहा जाता है। इस पैमाने पर भी 'सैयारा' ने शानदार प्रदर्शन किया है। पुरानी यादगार डेब्यू हिट फिल्मों जैसे ‘बॉबी’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘फूल और कांटे’ और ‘कहो ना प्यार है’ की तरह 'सैयारा' का फुटफॉल अब तक 1.5 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है और अनुमान है कि इसका फाइनल फुटफॉल 2 करोड़ के पार जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह 25 वर्षों में पहला मौका होगा जब किसी नई जोड़ी की फिल्म ने यह आंकड़ा छुआ हो।
यह भी पढ़े:पानी भरे प्लॉट से तीन मासूमों के शव बरामद, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
क्यों खास है 'सैयारा' का यह मुकाम?
बॉक्स ऑफिस की चमक-धमक के पीछे असली सफलता वही मानी जाती है जो दर्शकों के दिलों में जगह बनाए—और 'सैयारा' ने यह काम बखूबी किया है। इसकी कहानी, संगीत, कैमिस्ट्री और निर्देशन ने नई पीढ़ी को भी वह रोमांस याद दिला दिया जिसकी झलक कभी 'कहो ना प्यार है' या 'बॉबी' में मिली थी। Saiyaara







