Greater Noida News : अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे निवासियों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान

WhatsApp Image 2023 05 01 at 12.12.46 PM
Greater Noida News :The problems of the residents sitting on indefinite dharna are not being resolved
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:37 AM
bookmark
  अमन भाटी Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित सुपरटेक इको विलेज वन के निवासी लगातार 9 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। गार्ड के द्वारा मारपीट और धक्का-मुक्की के बाद भी निवासियों का हौसला नहीं टूटा। उन्होंने जब तक समस्याओं का हल नहीं हो जाता तब तक धरने पर बैठने का निश्चय किया है। पुलिस द्वारा निवासियों की सुरक्षा के लिए अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। निवासियों द्वारा लगातार सुपरटेक चोर है, बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं।

Greater Noida News :

  "अव्यवस्था और असंतुलन का बेमिसाल उदाहरण है" ग्रेटर नोएडा बेस्ट की हालत अब इतनी खराब हो चुकी है कि निवासियों को अपनी हक की लड़ाई के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। निवासियों द्वारा बिल्डर, अधिकारियों और नेताओं से शिकायत करने पर समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। लोग अपना काम छोड़कर धरने पर बैठे हुए हैं। इसमें अब बच्चे भी शामिल हो चुके हैं। निवासियों ने भी अपने हक को लेने के लिए कसम खा ली है। यह अव्यवस्था और असंतुलन का बेमिसाल उदारहण हैं सैकड़ों बिल्डरों ने लाखों लोगों को चुना लगाया वो मौज कर रहे हैं। और निवासी अपने हक के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। इस सरकार में आम आदमी की नहीं हो रही सुनवाई सोसायटी के रहने वाले पराग अग्रवाल ने बताया कि जो दिन परिवार के साथ बिताना चाहिए वो दिन प्रदर्शन में निकल जाता है। आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं इस सरकार् में। बिल्डर्स को खुली छूठ दे रखी है मन मौज करने के लिए। कोई भी चीज़ सही नहीं है इस प्रदेश में महंगी बिजली और पानी, टूटी सड़के, ट्रैफिक जाम, महंगा मेन्टेनेन्स लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। यह है निवासियों की समस्याएं 1. सोसाइटी के सभी दीर्घलंबित और अधूरे कामों को तुरंत पूरा किया जाए। 2. सोसाइटी में पूरी सुरक्षा और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। 3. एनपीसीएल के रेट में सस्ती बिजली किलोवाट वृद्धि का विकल्प दो। 4. रस्ते में खुली पार्किंग से रिजर्व पार्किंग का विकल्प दिया जाए 5. सभी फ्लैटों के ओसी और रजिस्ट्री दी जाए 6. साथ ही जब तक सोसाइटी में अधूरे काम पूर्ण नहीं हो जाते तब तक अल्बेरिया टावर और गार्डन होम्स टावर के बनाने पर रोक लगाई जाए। 7. सोसायटी के नक्शे में दिए सभी क्लब का जल्द से जल्द बनाए जाए। 8. सोसाइटी की सिक्योरिटी व्यवस्था दुरुस्त हो।

IPL 2023 : लखनऊ सुपर जाइंट्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होंगे आमने-सामने

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे निवासियों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान

WhatsApp Image 2023 05 01 at 12.12.46 PM
Greater Noida News :The problems of the residents sitting on indefinite dharna are not being resolved
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:37 AM
bookmark
  अमन भाटी Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित सुपरटेक इको विलेज वन के निवासी लगातार 9 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। गार्ड के द्वारा मारपीट और धक्का-मुक्की के बाद भी निवासियों का हौसला नहीं टूटा। उन्होंने जब तक समस्याओं का हल नहीं हो जाता तब तक धरने पर बैठने का निश्चय किया है। पुलिस द्वारा निवासियों की सुरक्षा के लिए अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। निवासियों द्वारा लगातार सुपरटेक चोर है, बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं।

Greater Noida News :

  "अव्यवस्था और असंतुलन का बेमिसाल उदाहरण है" ग्रेटर नोएडा बेस्ट की हालत अब इतनी खराब हो चुकी है कि निवासियों को अपनी हक की लड़ाई के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। निवासियों द्वारा बिल्डर, अधिकारियों और नेताओं से शिकायत करने पर समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। लोग अपना काम छोड़कर धरने पर बैठे हुए हैं। इसमें अब बच्चे भी शामिल हो चुके हैं। निवासियों ने भी अपने हक को लेने के लिए कसम खा ली है। यह अव्यवस्था और असंतुलन का बेमिसाल उदारहण हैं सैकड़ों बिल्डरों ने लाखों लोगों को चुना लगाया वो मौज कर रहे हैं। और निवासी अपने हक के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। इस सरकार में आम आदमी की नहीं हो रही सुनवाई सोसायटी के रहने वाले पराग अग्रवाल ने बताया कि जो दिन परिवार के साथ बिताना चाहिए वो दिन प्रदर्शन में निकल जाता है। आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं इस सरकार् में। बिल्डर्स को खुली छूठ दे रखी है मन मौज करने के लिए। कोई भी चीज़ सही नहीं है इस प्रदेश में महंगी बिजली और पानी, टूटी सड़के, ट्रैफिक जाम, महंगा मेन्टेनेन्स लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। यह है निवासियों की समस्याएं 1. सोसाइटी के सभी दीर्घलंबित और अधूरे कामों को तुरंत पूरा किया जाए। 2. सोसाइटी में पूरी सुरक्षा और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। 3. एनपीसीएल के रेट में सस्ती बिजली किलोवाट वृद्धि का विकल्प दो। 4. रस्ते में खुली पार्किंग से रिजर्व पार्किंग का विकल्प दिया जाए 5. सभी फ्लैटों के ओसी और रजिस्ट्री दी जाए 6. साथ ही जब तक सोसाइटी में अधूरे काम पूर्ण नहीं हो जाते तब तक अल्बेरिया टावर और गार्डन होम्स टावर के बनाने पर रोक लगाई जाए। 7. सोसायटी के नक्शे में दिए सभी क्लब का जल्द से जल्द बनाए जाए। 8. सोसाइटी की सिक्योरिटी व्यवस्था दुरुस्त हो।

IPL 2023 : लखनऊ सुपर जाइंट्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होंगे आमने-सामने

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : अब प्राधिकरण के खिलाफ मैदान में उतरेंगे स्कूली बच्चे

WhatsApp Image 2023 04 29 at 4.39.06 PM
Greater Noida News : Now school children will fight against the authority
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:06 AM
bookmark
अमन भाटी Greater Noida News : प्राधिकरण पर किसानों का अनिश्चितकालीन महापड़ाव निरंतर रूप से जारी है। पीड़ित किसानों के स्कूल में पढ़ रहे बच्चे भी अब पीछे नहीं हटेंगे। बच्चों द्वारा कल प्राधिकरण के सामने स्कूली ड्रेस में प्रदर्शन किया जाएगा। 2 मई को होने वाली विशाल पंचायत के लिए बड़ी संख्या में किसान संगठन महापड़ाव में आकर अपना समर्थन जाहिर करने लगे हैं। इस क्रम में आज किसान बेरोजगार सभा का पूरा संगठन सैकड़ों की संख्या में पड़ाव में आकर तन मन धन से आंदोलन में शामिल होने का ऐलान करके गया है। आज के धरने की अध्यक्षता बाबा रामचंद्र ने की। धरने का संचालन किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने किया।

Greater Noida News :

  अब पीड़ित किसानों के बच्चे भी होंगे धरना प्रदर्शन में शामिल किसानों के साथ-साथ अब बच्चों ने भी प्राधिकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ने की ठान ली है। प्राधिकरण पर महापड़ाव डाले हुए पीड़ित किसानों के बच्चे भी अब पीछे नहीं हटेंगे। 30 अप्रैल को यह बच्चे अपनी स्कूली ड्रेस में किसानों के साथ मिलकर प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। अब बच्चों ने भी माता-पिता का साथ देने और आर पार की लड़ाई लड़ने की मन में ठान ली है। जब तक किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक वह इसी तरह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। लोग बड़ी संख्या में धरने पर आकर किसानों को दे रहे समर्थन इसी तरह किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष अशोक ने आकर अंबावता की तरफ से अपना समर्थन जाहिर करते हुए कहा कि 2 मई को होने वाली विशाल किसान महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे। इसी तरह मानीताऊ कंपनी की सीटू यूनियन के 50 से भी अधिक मजदूरों ने यूनियन अध्यक्ष फिरोज खान और महासचिव संतोष के नेतृत्व में आकर धरने पर अपना समर्थन जाहिर किया। आंदोलन को और तेज करने का किया आह्वान धरने को किसान बेरोजगार सभा के नेता सुबे राम भाटी, राजेंद्र प्रधान, अजय पाल प्रधान, पप्पू प्रधान, किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, किसान सभा के नेता गवरी मुखिया सुरेंद्र यादव, बुध पाल यादव, महाराज सिंह प्रधान, तेजपाल प्रधान घोड़ी, किसान सभा के सचिव मनोज प्रधान खानपुर, संदीप थापखेड़ा, बिजेंद्र नागर खोदना खुर्द, भीम विजेंदर और काले दिनेश यादव ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने प्राधिकरण द्वारा की जा रही मनमानी और वादाखिलाफी पर गुस्सा जाहिर करते हुए आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया है। 2 मई को प्राधिकरण को घेरेंगे किसान किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नेताजी ने ऐलान करते हुए कहा कि हम लोग तब तक महापड़ाव डाले रहेंगे जब तक कि किसानों के 10% आबादी कुल आठ और अन्य मुद्दों का हल नहीं हो जाता। अजय पाल भाटी रामपुर फतेहपुर ने ऐलान किया कि 2 मई को हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण को घेरने का काम करेंगे। जिससे कि प्राधिकरण और सरकार के गूंगे बहरे अधिकारियों के कान खोले जा सकें और किसानों के खिलाफ लिए जा रहे निर्णय को पलटा जा सके। किसानों की एक टीम कर रही लोगों को जागरूक किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण में ठाकुर जयवीर सिंह की अध्यक्षता में बनी हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को धता बताते हुए 10% प्लाट देने से मना कर दिया है। इसी तरह प्राधिकरण के अधिकारियों ने चुपके से साजिश कर किसानों का साढे 17% प्लाट के आरक्षण में मिलने वाला तोता कर दिया है। न्यूनतम प्लाट का साइज 40 मीटर होता था उससे पहले 150 मीटर होता था उसे खत्म कर दिया है। इसी तरह पुनर्वास के लिए दिए जाने वाला 6% आबादी प्लॉट का प्रावधान भी खत्म कर दिया है। किसानों में इस बात को लेकर भारी रोष है। किसान आर पार की लड़ाई के मूड में है। किसान सभा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पर्चा बाटकर 2 मई को होने वाली विशाल महापंचायत के लिए अपील कर रहे हैं किसान सभा की एक टीम की जिम्मेदारी सभी किसान संगठनों और विपक्षी पार्टियों को महापड़ाव में शामिल करने के लिए बुलावा देने की लगाई गई है।

Noida Latest News: नोएडा में पकड़े गए दो शातिर ठग, नटवरलाल को भी दे दी मात