नवरात्रि में व्रत के दौरान कभी नहीं होगी गैस और ऐसिडीटी, अगर कर लिए ये उपाय

VRAT KI THALI
Navratri 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:07 AM
bookmark
Navratri 2023 : शारदीय नवरात्र शुरु हो चुके हैं और लोगों ने मां दुर्गा की पूजा उपासना के साथ नौ दिनों के व्रत का भी संकल्प ले लिया है । हम इन नौ दिनों के व्रत में फलाहार का सेवन करतें है । इसके साथ कुछ लोग फल के साथ vrat ki thali में कुट्टु का आटा,सिंघाढ़े  का आटा, सावा के चावल,और साबूदाने  के व्यंजन भी खातें है । Gastric problem during fasting व्रत के दिनों में अचानक से खानपान में बदलाव आता है। जिसमें हम मिर्च मसाला, लहसुन-प्याज नहीं खाते हैं। जिसकी वजह से मेटाबोलिज्म प्रभावित होती है। साथ ही साथ यह पाचन तंत्र को भी काफी हद तक प्रभावित करता है । जिसके वजह से हमारे शरीर मे कई तरह की समस्या हो जाती है । इस दौरान सभी को गैस और एसिडिटी की परेशानी आम हो सकती है। ज्यादा तला हुआ खाने से और खाली पेट रहने से हमें इन परेशानियों का सामना करना पडता है । लेकिन आप कुछ छोटे-छोटे घरेलू नुस्खों को अपनाकर इन परेशानियों से बच सकतें है । Navratri 2023 पुदीने के पत्तियों का सेवन करें: व्रत के दिन सुबह दिन की शुरुआत में आप खाली पेट पुदीने की 8 से 10 पत्तियों को चबाकर खा ले । इसको खाने से आपके पेट मे गैस और ऐसिडीटी की समस्या नही होगी। अगर आप इन्हें चबाकर खा नही सकतें तो इन पत्तियों को मिश्री के साथ मिला कर पीस ले फिर इसके जूस का सेवन करे । इसको पीने से अपके पेट मे ठंडक भी रहेगी और इन समस्याओं से भी बचें रहेंगे। नारियल पानी का सेवन: व्रत के दिनों मे आप सुबह नारियल पानी का सेवन कर सकतें है । नारियल पानी भी आपको गैस और ऐसिडीटी से बचायेगा। नारियल पानी आपके पेट के एसिडिक पीएच बैलेंस करने में मदद करता है। इसके अलावा ये पानी से भरपूर होने के कारण डाइजेशन को सही रखता है जिससे गैस और एसिडिटी की समस्या नहीं होती है।इससे आपको कब्ज की समस्या नहीं होगी और पाचन तंत्र मजबूत रहेगा। कब्ज न होने से आपको एसिडिटी की समस्या भी कम होगी।  सौंफ का पानी: व्रत के दौरान यदि अपके पेट मे लगातार गैस की समस्या लगातार बनी हुई है तो इससे बचने के लियें आप रात में  एक गिलास पानी मे दो चम्मच सौंफ भिगो कर रख दे । सुबह इसको छानकर इसके पानी का सेवन करें । इसके सेवन से अपके पेट मे हो रही गैस से और जलन से छुटकारा मिलेगा। चाय ,कॉफी का सेवन कम करें: Navratri 2023 व्रत के दौरान आपको खाली पेट चाय कॉफी के सेवन से बचना चाहिए । व्रत के समय ज्यादा चाय या कॉफी का सेवन आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। चाय या कॉफी में मौजूद कैफीन शरीर में कई समस्याओं का कारण भी बन सकता है। अधिक मात्रा में कैफीन का सेवन करने से आपको पेट में गैस की समस्या जरूर होगी। इसकी जगह आप ग्रीन टी या हर्बल टी का सेवन कर सकते है । फलों का सेवन: व्रत के दौरान आपको फलों का सेवन अधिक करना चाहिये। आप पपीता, अमरूद, नाशपाती और अंजीर जैसे फल अपनी डाइट में शामिल करें। इनमें हाई फाइबर और विटामिन पाए जाते हैं। तरबूज, संतरे और अंगूर जैसे पानी की मात्रा वाले फल आपको हाइड्रेटेड रहने और इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बनाए रखने में मदद करेंगे। इसके साथ ये भी ध्यान रखें की खाली पेट खट्टे फलों का सेवन ना करे।Navratri 2023

मां फूला देवी मंदिर : छतरपुर की मां फूला देवी जिनके भरे हैं भंडार कोई जाये ना खाली हाथ

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Home Remedies : बुढ़ापा रखना है दूर तो अपनायें कुछ ये टिप्स

Old age 1
Home Remedies
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:17 PM
bookmark

Home Remedies :  हमेशा जवां दिखने की हसरत हर इंसान में होती है। हर कोई अपनी उम्र से छोटा दिखना चाहता है। उम्र के साथ त्वचा पर झुर्रियां, दाग-धब्बे व लकीरें आदि निकल आती हैं। बुढ़ापे को दूर रखने में अक्सर कुछ घरेलू उपाय बेहद कारगर साबित होते हैं। बढ़ती उम्र में भी जवां दिखने के कुछ उपाय आपको जवान रखेंगे और बुढ़ापा दूर रहेगा।

बुढ़ापा दूर रखने और यौवन की रक्षा के लिए आंवलों के मौसम में नित्य प्रात: व्यायाम या भ्रमण के बाद दो पके पुष्ट हरे आँवलों को चबाकर खायें और यदि इस प्रकार कच्चा आँवला न खा सकें तो उनका रस दो चम्मच और शहद दो चम्मच मिलाकर पीयें। जब आंवलों का मौसम न रहे तब सूखे आंवलों को कूट-पीसकर कपड़े से छानकर बनाया गया आंवले का चूर्ण तीन ग्राम (एक चम्मच की मात्रा से) सोते समय रात को अन्तिम वस्तु के रूप में शहद में मिलाकर या पानी के संग लें। इस तरह तीन-चार महीनों प्रतिदिन आंवलों का प्रयोग करने से मनुष्य अपनी काया पलट कर सकता है।। निरन्तर प्रतिदिन सेवन करने से भूख और पाचन शक्ति बढ़ जाती है, गहरी नींद आने लगती है, सिरदर्द दूर हो जाता है, मानसिक और मर्दाना शक्ति (Masculine Power) बढ़ती है, दांत मजबूत हो जाते हैं, बाल काले व चमकदार हो जाते हैं, कान्ति, ओज और तेजस्विता की वृद्धि होती है और मनुष्य बुढ़ापे में भी जवान बना रहता है। आँवलोंं में रोग निरोधक गुण होने के कारण स्वत: ही रोगों से बचाव होता है और मनुष्य सदैव निरोग रहकर लम्बी आयु प्राप्त करता है।

Home Remedies :

डा. अजीत मेहता (Dr. Ajit Mehta)  के मुताबिक आँवले के प्रयोग के साथ सात्विक भोजन करें। आँवला एक उच्च कोटि का रसायन है। यह रक्त में से हानिकारक और विषैले पदार्थों के निकालने और वृद्ध मनुष्यों को पुन: जवान बनाने में सक्षम है। इसके नियमित सेवन से रक्त वाहिनियाँ लचकीली बनी रहती हैं और उनकी दीवारों की कठोरत दूर होकर रक्त का परिभ्रमण भली-भाँति होने लग जाता है। रक्त वाहिनियों में लचक बनी रहने के कारण मनुष्य का न तो हृदय फेल होता है, न ही उच्च रक्तचाप का रोग होता है और न ही रक्त का थक्का बन जाने से रुकावट के कारण मस्तिष्क की धमनियाँ फटने पाती हैं। आँवलों के निरन्तर सेवन से रस, रक्त, मांस, मेद, अस्थि, मज्जा और शुक्र इन सब धातुओं से मलीन या मृत परमाणु देह के बाहर निकल जाते हैं और उनके स्थान पर नूतन और सबल रक्त परमाणुओं का प्रवेश हो जाता है। रक्त वाहिनियाँ बुढ़ापे में भी लचकीली बनी रहती हैं। चेहरे की झुर्रियाँ दूर हो जाती हैं और मनुष्य वृद्धावस्था में भी नवयुवकों की भाँति चुस्त और ताकतवर बना रहता है।

उपचार : आरोग्य, दीर्घ जीवन तक यौवन बनाये रखने के लिए-दिन में बायीं और रात्रि में दायीं नासिका से श्वास लेने की आदत डालने पर मनुष्य चिरकाल तक युवा बना रह सकता है। इसके लिए रात्रि को बायी करवट सोना चाहिए ताकि दांये नथुने से श्वास लिया जा सके और दिन में आराम और विश्राम करते समय दाहिने करवट सोयें ताकि बायें नथुने से साँस ली जा सके ।

बुढ़ापे पर विजय प्राप्त कर यौवन को स्थायी बनाने के लिए डाल पके पपीते का नियमित सेवन करना चाहिए। पपीता यौवन का टॉनिक है। इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए इसे खाली पेट नाश्ते के रूप में उपयोग करना चाहिए। पपीते का फल खाते रहने वाले व्यक्ति को तपेदिक, दमा, आँखों के रोग, अपच, रक्तहीनता आदि रोग नहीं होते। यह आंतों की सफाई करने में बेजोड़ और पाचन संस्थान के रोगों को दूर करने वाला उत्तम फल है ।Home Remedies

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

नोएडा की महिला अध्यक्ष को मिला सोशल मीडिया का समर्थन

 
अगली खबर पढ़ें

Home Remedies : अनिद्रा का प्रभाव है घातक, घरेलू नुस्खे देंगे आराम

Sleep
Home Remedies
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:46 AM
bookmark

Home Remedies : भागती-दौड़ती जिंदगी ने इंसान की नींद उड़ा दी है। भारतीय चिकित्सा व्यवस्था  (Indian medical system) तथा आधुनिक चिकित्सा (Modern Medicine) में अच्छी नींद लेना स्वास्थ्य के लिए रामबाण है। लेकिन मनुष्यों में बढ़ते अवसाद (डिप्रेशन) ने उसे अनिद्रा जैसा रोग दे दिया है जो मनुष्य को कई घातक रोगों से ग्रसित कर रहा है। रिसर्च के मुताबिक नींद न आने के पीछे सबसे अहम वजह तनाव होती है। तनाव होने पर शरीर का कोटिसोल स्तर बढ़ जाता है जो कि एक स्ट्रेस हार्मोन है। इसके कारण शरीर आराम की स्थिति में नहीं रह पाता और ब्रेन (दिमाग) एक्टिव रहता है जिससे लोग अनिद्रा के शिकार हो जाते हैं।

अनिद्रा से ग्रसित लोगों को यहां कुछ ऐसे घरेलू उपाय (Home Remedies) हम बता रहे हैं जिनका प्रयोग करने पर काफी हद तक आप एक अच्छी और आरामदायक नींद ले सकते हैं।

Home Remedies :

डा. अजीत मेहता (Dr. Ajit Mehta) के मुताबिक तरबूज के बीज की गिरी और सफेद खसखस अलग-अलग पीसकर बराबर वजन मिलाकर रख लें। तीन ग्राम औषधि प्रात: एवं सायं लेने से रात में नींद अच्छी आती है, रक्त का दबाव कम होता है और सिर दर्द ठीक होता है। आवश्यकतानुसार एक से तीन सप्ताह तक लें। खसखस छ: ग्राम, 250 ग्राम पानी में पीसकर कपड़े से छान लें और मिश्री 25 ग्राम मिलाकर प्रात: या सायं चार बजे नित्य एक बार लें। अनिद्रा दूर होगी। आवश्यकतानुसार एक से तीन सप्ताह तक लें। तीन ग्राम पोदीना की पत्तियाँ (अथवा डेढ़ ग्राम सूखी पत्तियों का चूर्ण) 200 ग्राम पानी में दो मिनट उबालकर छान लें। गुनगुना रहने पर इस पोदीना की चाय में दो चम्मच शहद डालकर नित्य रात में सोते समय पीने से गहरी और मीठी नींद आती है।। आवश्यकतानुसार तीन-चार सप्ताह तक लें।

सहायक उपचार (Adjuvant Treatment)

नींद कम या देर से आती हो तो सोने से पहले पैरों को हल्के गर्म पानी से धोकर साफ कर लेना चाहिए। पैरों के तलवों में सरसों के तेल की मालिश करने से नींद गहरी आती है। सिर में बादाम रोगन या आँवला या ब्राह्मी तेल की मालिश करने से नींद अच्छी आती है। रात्रि में सोने से पहले सरसों का तेल गुनगुना करके उसकी चार-चार बूंदें दोनों कानों में डालकर साफ रुई लगाकर सोने से गहरी नींद आती है। रात को सोने से पहले रुई का एक फाहा सरसों के तेल से तर करके नाभि पर रखने और ऊपर से हल्की पट्टी बाँध लेने से गहरी निद्रा आती है। सोते समय पाँव गर्म रखने से नींद अच्छी आती है, विशेषकर सर्दियों में। जिन्हें नींद न आती हो या गहरी नींद के लिए तरसते हैं उन्हें अपने हर भोजन के साथ कच्चा प्याज जरूर खाना चाहिए। केवल रात्रि के भोजन में प्याज का सलाद लिया जाय तो भी नींद अच्छी आयेगी। Home Remedies

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

Noida News : पाकिस्तानी ब्रीड के कुत्ते के मालिक को जाना पड़ेगा जेल में