अच्छी नौकरी Job प्राप्त करने के लिये करें ये अचूक उपाय

Carrierevrouw bureau computer800 1
अच्छी नौकरी Job प्राप्त करने के लिये करें ये अचूक उपाय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:48 AM
bookmark

जीवन (Life) में कई ऐसी परिस्थितियां आती है जब हमें ना तो कोई अच्छी नौकरी (Job) प्राप्त होती है और जो नौकरी (Job) हमें प्राप्त होती भी है उससे हम उतना अच्छा नहीं कमा पाते, जो हम अपने घर परिवार को अच्छे से चला सके। ऐसा क्यों होता है माना जाता है कि ग्रह नक्षत्रों के वजह से भी हमें अच्छी नौकरी (Job) प्राप्त नहीं होते हैं। ग्रह नक्षत्र भी हमारे नौकरी (Job) ना मिलने का एक कारण होते हैं। ग्रह नक्षत्र हमारे अच्छे या बुरे वह हालातों को सुधारने या बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए अगर आपको भी कठिन परिश्रम के बाद भी अच्छी नौकरी (Job) प्राप्त नहीं हो रही है तो ज्योतिष में इसके उपाय बताए गए हैं, आइए जानते हैं।

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह उठकर पक्षियों को दाना खिलाने से नौकरी पाने की इच्छा पूर्ण हो जाती है। उपाय के लिए रोजाना सुबह उठकर पक्षियों को सात प्रकार का दाना खिलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में पाने में आने वाली कठिनाइयां दूर हो जाती हैं।

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौकरी पाने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए व्यक्ति को रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। माना जाता है कि नौकरी से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति के लिए दसमुखी रुद्राक्ष धारण करना उत्तम माना जाता है। करियर में तरक्की के लिए सूर्य देव को रोजाना जल चढ़ाना चाहिए।

- भगवान शनि और काल भैरव की आराधना करें। नौकरी और जीवन में सफलता प्रदान करने वाले यही दो देवगण हैं। रोजगार, करियर और आजीविका के स्वामी माने गए हैं। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कौवों को भोजन कराएं।

- जन्म कुंडली का 10वां घर करियर, सफलता और आर्थिक स्थिति का होता है। जो भी ग्रह दसवें या छठवें घर में बैठा है उसकी पूजा करें।

- कम से कम 43 सोमवार शिवालय में जाकर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं। 21 गोमती चक्र भी चढ़ाएं।

- प्रतिदिन पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें। इससे भगवान शिव और शनिदेव दोनों ही प्रसन्न होंगे।

- मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करें और अपने दाहिने पैर के अंगूठे से लाल तिलक लें और करियर में सफलता के लिए अपने माथे पर तिलक लगाएं।

- गुरुवार के दिन गाय को केले खिलाएं। यह उपाय आपकी नौकरी में पदोन्नति प्रदान कराएगा।

- वेतन में बढ़ोत्तरी के लिए सोमवार और बुधवार को गेहूं के आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं।

- महीने में एक बार विकलांग व्यक्तियों को कपड़े और भोजन खिलाएं।

- यदि मनचाहा करियर या नौकरी पाने में दिक्कत हो रही हो तो भगवान गणेश और देवी दुर्गा की पूजा करें।

- पक्षियों को सात अनाज (सतनाजा) खिलाएं। यह उपाय आपके करियर और नौकरी के सारे संकट दूर करेगा।

- करियर में सफलता के लिए सूर्य को जल चढ़ाएं। गायत्री मंत्र का जप लगातार 11 दिनों तक 108 बार करें। इसकी शुरुआत रविवार से करें।

श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राजस्थान)

अगली खबर पढ़ें

अच्छी नौकरी Job प्राप्त करने के लिये करें ये अचूक उपाय

Carrierevrouw bureau computer800 1
अच्छी नौकरी Job प्राप्त करने के लिये करें ये अचूक उपाय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:48 AM
bookmark

जीवन (Life) में कई ऐसी परिस्थितियां आती है जब हमें ना तो कोई अच्छी नौकरी (Job) प्राप्त होती है और जो नौकरी (Job) हमें प्राप्त होती भी है उससे हम उतना अच्छा नहीं कमा पाते, जो हम अपने घर परिवार को अच्छे से चला सके। ऐसा क्यों होता है माना जाता है कि ग्रह नक्षत्रों के वजह से भी हमें अच्छी नौकरी (Job) प्राप्त नहीं होते हैं। ग्रह नक्षत्र भी हमारे नौकरी (Job) ना मिलने का एक कारण होते हैं। ग्रह नक्षत्र हमारे अच्छे या बुरे वह हालातों को सुधारने या बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए अगर आपको भी कठिन परिश्रम के बाद भी अच्छी नौकरी (Job) प्राप्त नहीं हो रही है तो ज्योतिष में इसके उपाय बताए गए हैं, आइए जानते हैं।

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह उठकर पक्षियों को दाना खिलाने से नौकरी पाने की इच्छा पूर्ण हो जाती है। उपाय के लिए रोजाना सुबह उठकर पक्षियों को सात प्रकार का दाना खिलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में पाने में आने वाली कठिनाइयां दूर हो जाती हैं।

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौकरी पाने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए व्यक्ति को रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। माना जाता है कि नौकरी से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति के लिए दसमुखी रुद्राक्ष धारण करना उत्तम माना जाता है। करियर में तरक्की के लिए सूर्य देव को रोजाना जल चढ़ाना चाहिए।

- भगवान शनि और काल भैरव की आराधना करें। नौकरी और जीवन में सफलता प्रदान करने वाले यही दो देवगण हैं। रोजगार, करियर और आजीविका के स्वामी माने गए हैं। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कौवों को भोजन कराएं।

- जन्म कुंडली का 10वां घर करियर, सफलता और आर्थिक स्थिति का होता है। जो भी ग्रह दसवें या छठवें घर में बैठा है उसकी पूजा करें।

- कम से कम 43 सोमवार शिवालय में जाकर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं। 21 गोमती चक्र भी चढ़ाएं।

- प्रतिदिन पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें। इससे भगवान शिव और शनिदेव दोनों ही प्रसन्न होंगे।

- मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करें और अपने दाहिने पैर के अंगूठे से लाल तिलक लें और करियर में सफलता के लिए अपने माथे पर तिलक लगाएं।

- गुरुवार के दिन गाय को केले खिलाएं। यह उपाय आपकी नौकरी में पदोन्नति प्रदान कराएगा।

- वेतन में बढ़ोत्तरी के लिए सोमवार और बुधवार को गेहूं के आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं।

- महीने में एक बार विकलांग व्यक्तियों को कपड़े और भोजन खिलाएं।

- यदि मनचाहा करियर या नौकरी पाने में दिक्कत हो रही हो तो भगवान गणेश और देवी दुर्गा की पूजा करें।

- पक्षियों को सात अनाज (सतनाजा) खिलाएं। यह उपाय आपके करियर और नौकरी के सारे संकट दूर करेगा।

- करियर में सफलता के लिए सूर्य को जल चढ़ाएं। गायत्री मंत्र का जप लगातार 11 दिनों तक 108 बार करें। इसकी शुरुआत रविवार से करें।

श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राजस्थान)

अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rig Veda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:28 PM
bookmark

Sanskrit : आ नो मित्र सुदीतिभिर्वरुणश्च सधस्थ आ। स्वे क्षये मघोनां सखीनां च वृधसे॥ ऋग्वेद ५-६४-५॥

Hindi: वे ,मित्र और वरुण, उत्तम ज्ञानशक्ति वाले हैं। वे जीवन को दीप्त बनाने वाले हैं। वे दूर से भी प्रार्थना सुन लेते हैं। वे यज्ञों में वर्धन करने वाले हैं। वे सत्य के पालक हैं और सभी में सत्य धर्म स्थापित करना चाहते हैं। (ऋग्वेद ५-६५-२) #vedgsawana

English: They, Mitra and Varuna, are of noble knowledge. They are the ones who make life brilliant. They listen to the prayer even from afar. They are the one who enhance Yajana. They are the nurturers of truth and intend to establish true Dharma in all. (Rig Veda 5-65-2) #vedgsawana