West Bengal : रिसड़ा में झड़प के बाद शांति, लेकिन तनाव अब भी बरकरार

Pb
Peace after clash in Risda, but tension still persists
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:25 PM
bookmark
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के रिसड़ा शहर में फिर से झड़पों के बाद मंगलवार को अब तक शांति है, लेकिन तनाव अब भी बरकरार है। ज्यादातर दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इलाके में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

Greater Noida : जनसुविधा केन्द्र से हथियारों के बल पर बदमाशों ने लूटी नगदी

अभी बंद है इंटरनेट सेवाएं

चंदन नगर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रिसड़ा और पड़ोसी श्रीरामपुर के प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने गश्त की। इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने तथा अफवाहों से बचने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि रिसड़ा में सोमवार रात को रेलवे के द्वार संख्या चार के समीप झड़पों के बाद मंगलवार को सुबह हावड़ा-बर्द्धमान मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बहाल की गयीं।

West Bengal

राज्यपाल ने ताजा हिंसा पर चिंता जताई

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रिसड़ा में हिंसा की घटनाओं पर चिंता जतायी है। वह दार्जीलिंग का अपना दौरा बीच में खत्म कर सकते हैं, जहां वह जी20 की बैठक में शामिल होने गए थे। वह आज कोलकाता लौट सकते हैं। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने मुख्य सचिव और गृह सचिव से बात की और हुगली जिले में मौजूदा हालात पर संज्ञान लिया।

West Bengal

IPL-2023 : ब्रावो से सीख रहा हूं डेथ ओवरों की गेंदबाजी कौशल : देशपांडे

बीजेपी के धरने के लिए बना मंच हटाया

पुलिस ने बताया कि उसने कानून एवं व्यवस्था का हवाला देते हुए श्रीरामपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के निर्धारित धरना-प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया मंच हटा दिया है। गौरतलब है कि रिसड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान रविवार शाम को सबसे पहले झड़पें हुई थीं। इस शोभायात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के विधायक बिमन घोष मौजूद थे। घटना में विधायक घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

महावीर जयंती पर पीएम मोदी ने दीं देशवासियों को शुभकामनाएं

Mahavir
PM Modi wished the countrymen on Mahavir Jayanti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:52 PM
bookmark
एक ट्वीट में कहा कि आज एक विशेष दिन है, जब हम भगवान महावीर की महान शिक्षाओं को याद करते हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण का रास्ता दिखाया। उनसे प्रेरित होकर, हम हमेशा दूसरों की सेवा करें और गरीबों और पिछड़ों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं। नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Mahavir Jayanti

भाजपा नेता की गुंडई के चलते कैसे गई मरीज़ की जान आप भी देखिए पूरा वीडियो

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि आज एक विशेष दिन है, जब हम भगवान महावीर की महान शिक्षाओं को याद करते हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण का रास्ता दिखाया। उनसे प्रेरित होकर, हम हमेशा दूसरों की सेवा करें और गरीबों और पिछड़ों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।

Mahavir Jayanti

लोकतंत्र खतरे में है, केंद्र की ‘बांटो और राज करो’ वाली नीति चिंताजनक : सोरेन

महावीर जयंती 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। जैन समुदाय के लिए महावीर जयंती का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Telangana : 10वीं का पेपर लीक करने के आरोपी चार सरकारी कर्मचारी सस्पेंड

Telangana
Four government employees suspended accused of leaking 10th paper
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:49 AM
bookmark
हैदराबाद। तेलंगाना में विकाराबाद जिले के एक स्कूल में अतिरिक्त निरीक्षक ने 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा के प्रश्न पत्र की तस्वीर ली और उसे परीक्षा के दौरान ही एक मैसेजिंग ऐप पर एक शिक्षक से साझा कर दिया, जिसके बाद चार सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। राज्य में 10वीं कक्षा (एसएससी) की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हुई। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है।

Telangana

लोकतंत्र खतरे में है, केंद्र की ‘बांटो और राज करो’ वाली नीति चिंताजनक : सोरेन

पेपर का स्क्रीनशॉट लेकर दूसरे स्कूल के शिक्षक के पास भेजा

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी स्कूल में अतिरिक्त निरीक्षक ने परीक्षा शुरू होने के तुंरत बाद अपने मोबाइल फोन पर प्रथम भाषा (तेलुगु) के प्रश्न पत्र के स्क्रीनशॉट लिए और उसे एक ऐप के जरिए जिले में एक अन्य सरकारी स्कूल के शिक्षक के पास भेज दिया, ताकि वह उत्तर तैयार कर सकें। उन्होंने बताया कि जैसे ही यह खबर मीडिया में प्रसारित हुई तो दोनों घबरा गए और उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। उन्होंने कहा कि यह एक निरीक्षक के कदाचार का उदाहरण है।

डीएम ने की कार्रवाई

विकाराबाद के जिलाधीश ने मामले में चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें वह लोग भी शामिल हैं, जिनके इस मामले में प्रत्यक्ष तौर पर लिप्त होने का संदेह है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिलाधीश को संबंधित नियमों के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को होने वाली परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।

Telangana

वरिष्ठ IAS अधिकारी अजिताभ शर्मा “राजस्थान गौरव सम्मान” से हुए सम्मानित

कांग्रेस, बीजेपी ने मांगा शिक्षा मंत्री का इस्तीफा

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी. संजय कुमार ने परीक्षा पत्र कथित तौर पर लीक होने पर निशाना साधा और शिक्षा मंत्री पी. सबिता इंद्र रेड्डी का इस्तीफा मांगा। कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यहां एसएससी बोर्ड के बाहर प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री को पद से हटाने की मांग की। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।