Nusrat Jahan- नुसरत ने पहली बार खुल्लम खुल्ला कबूला यश दासगुप्ता के साथ अपना प्यार कहा....

Nusrat Jahan- नुसरत ने पहली बार खुल्लम खुल्ला कबूला यश दासगुप्ता के साथ अपना प्यार कहा....
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar02 Dec 2025 01:28 AM
bookmark
Nusrat Jahan- बांग्ला फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री और पॉलिटिशियन नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। एक बार फिर से यह सुर्खियों में छाई है। इस बार इनके सुर्खियों में आने की वजह बेहद खास है। दरअसल अपने पहले पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग होने के बाद पहली बार अभिनेत्री नुसरत जहां ने सबके सामने यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ अपने रिलेशनशिप की बात को स्वीकार किया है।

'इश्क विद नुसरत' शो के सेट पर पहुंचे थे यश दासगुप्ता-

दरअसल अभी हाल ही में बांग्ला चैनल पर प्रसारित होने वाले नुसरत जहां के शो 'इश्क विद नुसरत' के सेट पर उनके पार्टनर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) पहुंचे थे इसी शो के दौरान सवाल-जवाब के बीच ये दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत करते नजर आए। इसी शो के दौरान नुसरत ने यश से पूछा कि उनके रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई? तब पलटकर यश ने यही सवाल नुसरत से पूछ लिया। तब सवाल का जवाब देते हुए नुसरत ने कहा कि -'मैं तुम्हारे संग फरार हो गई थी। मेरा प्यार मेरी चॉइस। मैं तुम्हारे संग प्यार में पड़ी यह मेरी चॉइस थी बाकी सब इतिहास है।

नुसरत और यश दासगुप्ता ने इसी महीने जुलाई में किया अपने बच्चे का स्वागत -

जानकारी के लिए आपको बता दें नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) काफी दिनों से रिलेशनशिप में है। यहां तक कि यह खबर भी सामने आई थी कि इसी वजह से नुसरत और निखिल जैन का रिश्ता टूटा था। इसी साल जुलाई महीने में जब नुसरत ने अपने बेटे को जन्म दिया तो, लोग सवाल पूछने लगे कि आखिर बच्चे का पिता कौन है। बाद में जब बच्चे की बर्थ सर्टिफिकेट सामने आई तो उसमें पिता के नाम की जगह यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) का नाम लिखा हुआ था।

Read Also-

Salman Khan -सलमान खान का पनवेल की गलियों में ऑटो रिक्शा चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखे
अगली खबर पढ़ें

Astro Tips for Money धन प्राप्ति के 10 सरल ज्योतिषीय उपाय

Money 1 1
Astro Tips for Money
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:19 AM
bookmark

Astro Money Tips : हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में धन-धान्य की कभी कमी न हो। क्योंकि आज के समय में हर छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन की जरूरत होती है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार धन की प्राप्ति में कड़ी मेहनत के साथ-साथ अच्छे भाग्य का भी योगदान होता है। अगर हमारे ग्रह-नक्षत्र पक्ष में न हो तो मेहनत के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पाती। तो ऐसे में ज्योतिष में कुछ विशेष उपाए बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से धन-धान्य में वृद्धि होने की मान्यता है।

Astro Money Tips

1. लक्ष्मीजी की विधि विधान पूजा करें। माता लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जप बुधवार या शुक्रवार से शुरू करें और रोजाना कमल गट्टे की एक माला जाप करें।

2. विष्णुसहस्रनाम तथा श्री सूक्त का नियमित पाठ करने से घर परिवार में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।

3. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधि विधान पूजा करें। उन्हें हल्दी या कुमकुम का तिलक लगाकर गुलाब के फूल अर्पित करें और दूध व गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं। माता से सुख समृद्धि की कामना करें।

4. घर की उत्तर दिशा धन की दिशा मानी जाती है। इस दिशा में तिजोरी रखना फलदायी माना जाता है। उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की प्रतिमा रखने से धन में वृद्धि होने की मान्यता है। 5. जरूरतमंदों की सहायता करें। दान-पुण्य के कार्यों से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

6. घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कहा जाता है जिस घर में साफ-सफाई रहती है वहां मां लक्ष्मी का हमेशा वास रहता है।

7. घर के मंदिर में सुबह शाम घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की आरती जरूर करें। साथ ही शंख बजाएं। मान्यता है ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। जिससे घर-परिवार के लोगों की तरक्की होती है।

8. शनिवार के दिन शनि देव की विशेष अराधना करनी चाहिए। शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। शनि ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति खूब तरक्की करता है।

9. घर में तुलसी का पौधा जरूर रखें और शाम के समय उसके समक्ष घी का दीपक जरूर जलाएं। मान्यता है घर में तुलसी का पौधा रखने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।

10. घर में शमी का पौधा रखना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ये पौधा धन को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी
अगली खबर पढ़ें

Telecommunication:भारत के इन 13 शहरों को अगले साल मिल सकता है 5G नेटवर्क

Telecommunication:भारत के इन 13 शहरों को अगले साल मिल सकता है 5G नेटवर्क
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:00 PM
bookmark

5G के लिए भारत का इंतजार आखिरकार साल 2022 में खत्म हो सकता है - कम से कम कुछ शहरों में तो होगा ही। दूरसंचार विभाग (DoT) के अनुसार, 5G दूरसंचार सेवाओं (Telecommunication Services) को अगले साल भारत के चुनिंदा शहरों में शुरू करने की तैयारी है। दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल(Bharti Airtel), रिलायंस(Reliance) जियो (Jio)और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)ने देश भर के कुछ शहरों में 5G परीक्षण साइट स्थापित की हैं। DoT के अनुसार, "ये मेट्रो और बड़े शहर अगले साल देश में 5G सेवाओं की शुरुआत करने वाले पहले स्थान होंगे।"

दिल्ली

भारती एयरटेल ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR)क्षेत्र के बाहरी इलाके में स्थित भाईपुर ब्राह्मणन गांव में भारत का पहला 5जी परीक्षण किया। 5G साइट का बुनियादी ढांचा एरिक्सन के 3GPP-अनुपालन वाले 5G रेडियो द्वारा संचालित था। यह 3,500 मेगाहर्ट्ज बैंड और एक मौजूदा एफडीडी स्पेक्ट्रम बैंड में किया गया था।

लखनऊ और चंडीगढ़

अगले साल 5जी कनेक्टिविटी पाने वाले अन्य दो शहरों में लखनऊ और चंडीगढ़ शामिल हैं। हालाँकि इन शहरों में 5G परीक्षणों के बारे में कोई विवरण उपलब्ध नहीं है, लेकिन उन्होंने DoT की उन शहरों की सूची में उल्लेख किया है जहाँ 5G को अगले साल शुरू किया जाएगा।

गुरुग्राम

इस साल जून में भारती एयरटेल का 5G ट्रायल नेटवर्क मिलेनियम सिटी के साइबर हब में लाइव हुआ था। यह साइट DoT दिशानिर्देशों के अनुसार एरिक्सन के 5G गियर का उपयोग करते हुए 3500 मेगाहर्ट्ज बैंड में काम कर रही है।

बंगलौर

सूत्रों ने बताया है की, इस साल नवंबर में, एयरटेल ने परीक्षण के लिए DoT द्वारा आवंटित 3,500 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम में बेंगलुरु में 5G परीक्षण शुरू किया। एयरटेल ने एक्सेंचर, एडब्ल्यूएस, सिस्को, एरिक्सन, गूगल क्लाउड, नोकिया, टीसीएस, अपोलो हॉस्पिटल्स, फ्लिपकार्ट और कई निर्माण कंपनियों के साथ साझेदारी में बेंगलुरू में कई उपयोग के मामलों को पायलट करने की योजना बनाई है। परीक्षण किए गए इन समाधानों में स्मार्ट फैक्ट्री, स्मार्ट हेल्थकेयर, गुणवत्ता निरीक्षण, डिजिटल ट्विन, कनेक्टेड फ्रंटलाइन वर्कफोर्स और एआर/वीआर आधारित उपयोग के मामले शामिल होंगे।

कोलकाता

भारती एयरटेल ने पिछले महीने कोलकाता में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड पर भारत का पहला 5जी परीक्षण किया था। DoT दिशानिर्देशों के अनुसार, कोलकाता के बाहरी इलाके में AirScale रेडियो और स्टैंडअलोन कोर सहित नोकिआ के 5G गियर का उपयोग करके स्टैंडअलोन मोड में परीक्षण किया गया था। कंपनी ने कहा कि वह दो 5G साइटों के बीच 40km की हाई-स्पीड वायरलेस कवरेज हासिल करने में सक्षम है।

मुंबई

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों ने इस साल जून और जुलाई में मुंबई में 5G का ट्रायल किया। रिलायंस जियो ने कथित तौर पर परीक्षणों को चलाने के लिए भारत में निर्मित उपकरणों का इस्तेमाल किया, जो कि मध्य और मिमी तरंग बैंड दोनों में किए गए थे।एयरटेल ने मुंबई के लोअर परेल इलाके के फीनिक्स मॉल में भी 5G का ट्रायल किया। कंपनी ने नोकिया के गियर का इस्तेमाल किया और दावा किया कि वह परीक्षण के दौरान अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ 1.2Gbps की डाउनलोड स्पीड और 850Mbps अपलोड स्पीड हासिल करने में सक्षम थी।

जामनगर

रिलायंस जियो ने गुजरात के जामनगर अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में 5G की टेस्टिंग की।

अहमदाबाद और गांधी नगर शहर

वोडाफोन इंडिया ने भी पिछले महीने गुजरात के अजोल गांव में 5G का ट्रायल किया था। परीक्षण गांधीनगर जिले के उनावा शहर में 17 किमी दूर स्थापित बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) के साथ किए गए थे। कंपनी ने नोकिया उपकरण का इस्तेमाल किया।

हैदराबाद

इस साल जनवरी में, एयरटेल ने घोषणा की कि उसने हैदराबाद में एक वाणिज्यिक नेटवर्क पर 5G सेवा का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। कंपनी ने NSA (नॉन-स्टैंड अलोन) नेटवर्क तकनीक के माध्यम से 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में अपने मौजूदा उदारीकृत स्पेक्ट्रम पर लाइव परीक्षण किया।

चेन्नई

इस साल सितंबर में, DoT के अधिकारियों ने कहा कि IIT चेन्नई द्वारा विकसित परीक्षण बिस्तर जल्द ही चालू हो जाएगा और उद्योग के लिए 5G परीक्षणों के लिए तैयार होगा। टेस्टबेड का उद्देश्य स्टार्टअप्स और उद्योग को वास्तविक दुनिया में 5G परिनियोजन के समान शोकेस का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

पुणे

इस साल नवंबर में वोडाफोन-आइडिया ने एरिक्सन के 5जी गियर का इस्तेमाल करते हुए पुणे में 5G टेस्टिंग की थी। कंपनी ने एमएमवेव बैंड में डीओटी आवंटित 26GHz और 3.5GHz स्पेक्ट्रम पर परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान, कंपनी ने 3.5GHz पर 1.5Gbps और 26Ghz पर 4.2GHz हासिल करने का दावा किया।