Karnataka Elections 2023: BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी कर्नाटक चुनाव की कमान

08 3
Karnataka Elections 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Feb 2023 05:39 PM
bookmark

Karnataka Elections : नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। (Karnataka Assembly Elections)

Karnataka Elections 2023

आपको बता दें कि कर्नाटक में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने है। इस चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के मकसद से पार्टी की ओर से संगठन को मजबूत बनाने के साथ साथ चुनाव प्रभारियों की तैनाती भी की जा रही है। इसी के तहत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी किए गए नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से यह नियुक्ति की गई है। धर्मेंद्र प्रधान के अलावा तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा डीआर थापा को सिक्किम प्रदेश अध्यक्ष, विधायक एनके सुभा सिक्कित भाजपा लेगेस्टिव लीडर, डीटी लेप्चा को विशेष आमंत्रित सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि इन दिनों कर्नाटक और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इन दोनों राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाने हैं।

Meerut : चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले पर CBI का गोपनीय छापा

Punjab News : देखते ही रह गए दिल्ली के टीचर ,पंजाब के सरकारी टीचर उड़ गए सिंगापुर को

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Dipa Karmakar : डोप टेस्ट में नाकाम दीपा कर्माकर पर 21 महीने का प्रतिबंध

Screenshot 2023 02 04 115956
Dipa Karmakar: 21-month ban on Dipa Karmakar for failing dope test
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Feb 2023 05:31 PM
bookmark
Dipa Karmakar : स्टार जिम्नास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर पर अंतरराष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (आईटीए) द्वारा कराये गए डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद 21 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है । पिछले साल भारतीय अधिकारियों द्वारा किया गया यह दावा कि उसका निलंबन डोपिंग संबंधित नहीं है, गलत साबित हुआ । कर्माकर के डोप नमूने आईटीए द्वारा प्रतिस्पर्धा से इतर लिये गए । आईटीए अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआईजी) के डोपिंग निरोधक कार्यक्रम का जिम्मा संभालने वाली स्वतंत्र एजेंसी है ।

Dipa Karmakar :

  कर्माकर का प्रतिबंध इस साल दस जुलाई को खत्म होगा क्योंकि उसके नमूने 11 अक्टूबर 2021 को लिये गए थे । आईटीए ने एक बयान में कहा ,‘‘ आईटीए इसकी पुष्टि करता है कि दीपा कर्माकर पर 21 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था जो 10 जुलाई 2023 को खत्म होगा । वह हिजेनामाइन के सेवन की दोषी पाई गई थी जो विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में है ।’’ आईटीए ने आगे कहा कि कर्माकर का डोप मसला एफआईजी के डोपिंग निरोधक नियमों और वाडा के प्रावधानों के तहत निपटा लिया गया था । रियो ओलंपिक 2016 में वॉल्ट में चौथे स्थान पर रही कर्माकर 2017 में सर्जरी के बाद से चोटों से जूझ रही है । उनका आखिरी टूर्नामेंट बाकू में 2019 विश्व कप था । कर्माकर और उनके कोच बिशेश्वर नंदी ने उस समय डोप निलंबन के बारे में चुप्पी साधे रखी । भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ के अध्यक्ष सुधीर मित्तल ने भी कहा था कि उन्हें इस संबंध में एफआईजी से कोई सूचना नहीं मिली है । अधिकारियों ने यह तक कहा था कि उसे अनुशासन कारणों से निलंबित किया गया है, डोपिंग की वजह से नहीं ।

एक बार फिर किसान आंदोलन की हुंकार -राकेश टिकैत

अगली खबर पढ़ें

KARNATAKA ELECTION: कर्नाटक चुनाव जीताने की जिम्मेदारी प्रधान पर

Prdhan1 1663684032 1
KARNATAKA ELECTION
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:41 AM
bookmark
KARNATAKA ELECTION:  नई दिल्ली। भारतीय जन​ता पार्टी ने कर्नाटक चुनाव जीताने की जिम्मेदारी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान के कंधों पर डाली है। इसके लिए उनको वहां का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। उनके सहयोग के लिए भाजपा ​तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष अन्नामलाई को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

KARNATAKA ELECTION

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ने अप्रैल-मई में होने वाले इन चुनावों के लिए लोगों तक पहुंच बनाने की अपनी—अपनी मुहिम जोर-शोर से शुरू कर दी है। प्रधान को अतीत में भी कई चुनावों का जिम्मा सौंपा जा चुका है। पार्टी की उनसे अपेक्षा रहेगी कि वह एक कुशल नेता के रूप में राज्य में संगठन को संगठित करें और स्थानीय इकाई में आंतरिक समस्याओं को दूर करें, ताकि इस महत्वपूर्ण दक्षिणी राज्य में पार्टी सत्ता बरकरार रखने के अधिकतम प्रयास कर सके। बताया जाता है कि धर्मेंन्द्र प्रधान को भारतीय जनता पार्टी ने जब-जब, जो-जो काम सौंपा है उसमें वह निरंतर सफल रहे हैं। इसलिए उनके कंधे पर कर्नाटक चुनाव की जिम्मेदारी डाली गयी है। संगठन का विश्वास है कि प्रधान कर्नाटक चुनाव भी भाजपा की झोली में डालेंगे।

Punjab News : देखते ही रह गए दिल्ली के टीचर ,पंजाब के सरकारी टीचर उड़ गए सिंगापुर को