Vande Bharat: मेरठ-लखनऊ रूट पर नहीं मिल रहे थे यात्री, तो रेलवे ने ले लिया बड़ा फैसला

Picsart 24 12 11 18 17 26 360
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:47 AM
bookmark
Meerut Lucknow Vande Bharat: देश की सबसे पॉपुलर और सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत पर सफर करने का सपना सबका होता है। यह ट्रेन जिस भी रूट से होकर गुजरती है, इसे देखने के लिए सबकी नज़रें एक बार जरूर टिक जाती है। अब तक देश के कई अलग-अलग रूट पर इस ट्रेन को चलाया जा चुका है, और लगभग हर जगह पर इस ट्रेन को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस भी मिला है। लेकिन एक ऐसा भी रूट है जहां पर वंदे भारत ट्रेन को पर्याप्त मात्रा में यात्री नहीं मिल रहे हैं, जिसकी वजह से रेलवे प्रशासन को एक बड़ा फैसला लेना पड़ा है। दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं मेरठ लखनऊ रूट की। मेरठ से लखनऊ आने वाली वंदे भारत ट्रेन से पर्याप्त मात्रा में यात्री नहीं मिल पा रहे हैं, जिसकी वजह से लगभग रोज ही इसकी कई सीट खाली रहती है। यात्रियों की कमी से जूझ रही इस ट्रेन को लेकर अब रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन के रूट का विस्तार करने का फैसला लिया है।

वाराणसी तक दौड़ेगी मेरठ-लखनऊ वंदे भारत (Meerut Lucknow Vande Bharat)

रेलवे प्रशासन ने मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट को वाराणसी तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस कदम का उद्देश्य न केवल यात्रियों की संख्या बढ़ाना है, बल्कि ट्रेन की क्षमता का भी बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना है। दरअसल जब मेरठ लखनऊ वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी तब यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिला था। शुरुआती दिनों में सब कुछ अच्छा चल रहा था। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है लखनऊ से मेरठ जाने वाली ट्रेन में तो सीटें फुल हो जाती है, लेकिन मेरठ से लखनऊ आने वाली ट्रेन प्रायः खाली हो रहती है। जिसकी वजह से रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यही वजह है रेलवे ने ट्रेन को वाराणसी तक बढ़ाने की योजना बनाई है, ताकि इस ऐतिहासिक और धार्मिक शहर तक यात्री संख्या में इजाफा हो सके।

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लिया गया ये फैसला:

वाराणसी तक विस्तार से ट्रेन को धार्मिक और पर्यटन यात्रियों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है। वाराणसी के अलावा, इस रूट पर पड़ने वाले अन्य शहर भी इस सेवा से लाभान्वित होंगे। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस कदम से राजस्व में सुधार होगा और वंदे भारत एक्सप्रेस की लोकप्रियता को और बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही रूट का विस्तार वाराणसी तक करने से यात्रियों को बेहतर सुविधा और कनेक्टिविटी मिल पाएगी। जेवर एयरपोर्ट पर अच्छी खबर : जेवर एयरपोर्ट को उड्डयन मंत्रालय से जल्द मिलेगी मंजूरी
अगली खबर पढ़ें

महत्वपूर्ण जानकारी : UGC NET रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, कुछ ही घंटे में...

UGC NET min
UGC NET
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:37 PM
bookmark
UGC NET Registration Last Date : UGC NET दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार आज यानी 11 दिसंबर 2024 की रात 11:59 बजे तक UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी जिसे बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया गया है। इसके अलावा NTA ने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार के लिए तिथि भी बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 13 दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। पहले यह सुधार की विंडो 12 दिसंबर से 13 दिसंबर तक थी। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि केवल एक ही आवेदन किया जा सकता है। अगर कोई उम्मीदवार एक से ज्यादा आवेदन करता है तो उसका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर "यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक" पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण के बाद, लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में "सबमिट" पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सुरक्षित रखें।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 1150 रुपये।
  • सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए शुल्क 600 रुपये।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर श्रेणी के लिए शुल्क 325 रुपये।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान आप विभिन्न माध्यमों से कर सकते हैं जैसे स्टेट बैंक, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के माध्यम से।

UGC NET 2024 एग्जाम की तारीख क्या है?

UGC NET दिसंबर 2024 की परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी और इसमें दो सेक्शन होंगे, जिसमें बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जा सकते हैं। UGC NET Registration Last Date

23 पन्नों का सुसाइड नोट, पत्नी से लेकर जज तक पर आरोप, अतुल सुभाष सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

'यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है!', अतुल सुभाष के सपोर्ट में आई मालिनी अवस्थी, कह दी इतनी बड़ी बात

Picsart 24 12 11 12 33 44 987
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2024 06:10 PM
bookmark
Atul Sbubhash Suicide case: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर हर जगह इसी मामले से जुड़े चर्च सुर्खियों में बने हुए हैं। अब इस केस में प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी में भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

अतुल सुभाष सुसाइड केस पर फूटा मालिनी अवस्थी का गुस्सा:

अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी का भी गुस्सा फूट पड़ा है। मालिनी अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में इस मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। गायिका ने आज के समय में वैवाहिक रिश्तों के बदलते मायने के प्रति चिंता व्यक्त की है, साथ ही अदालतों की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। इन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि - "रोम रोम हिलाने वाला वीडियो है यह! #अतुलसुभाष चला गया! क्या व्यवस्था में कोई बदलाव होने की उम्मीद है? जिस समाज में विवाह सौदा बन जाए, रिश्ते स्वार्थ पूरा करने का जरिया और अदालतें इस पाप का मुख्य अस्त्र! अतुल सुभाष का मृत्यु से पहले दिया गया यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए। एक आदमी ने ने सब तरफ से हार कर खुदकुशी कर ली ! यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है! न्याय व्यवस्था और पक्षपाती कानून बदलिए।"

1 घंटे का वीडियो और 25 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर अतुल सुभाष ने किया सुसाइड:

जानकारी के लिए आपको बता दे बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को अपनी पत्नी और ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लिया था। आत्महत्या करने से पहले अतुल ने 1.21 घंटे का वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने आत्महत्या की वजह और उसके लिए जिम्मेदार लोगों का जिक्र किया। साथ ही अपनी कुछ अंतिम इच्छाएं भी जाहिर की। अपनी वीडियो में अतुल ने बताया कि किस हद तक उन्हें उनकी पत्नी और ससुराल वालों से मानसिक प्रताड़ना मिली। साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में मामले की सुनवाई करने वाली जज को भी अपनी खुदकुशी का जिम्मेदार बताया। अतुल सुभाष का वीडियो और सुसाइड नोट सामने आने के बाद से उनकी आत्महत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। 23 पन्नों का सुसाइड नोट, पत्नी से लेकर जज तक पर आरोप, अतुल सुभाष सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल