Team India : आलोचनाओं से घिरे विराट को देव का सहारा





Indain Post अब तक भारतीय डाक विभाग चिट्ठी और रजिस्टर्ड डाक और छोटे पार्सल को ही बुक करता था और डिलीवरी करता था, लेकिन अब भारतीय डाक विभाग आटा, दाल, चावल और रोजाना यूज की जरुरी सामान की डिलीवरी भी करेगा। बेंगलुरु से इसकी शुरुआत कर दी गई है। जल्द ही यह सेवा देश के अन्य राज्यों और शहरों में भी शुरु कर दी जाएगी। मजे की बात बात यह है कि डाक विभाग इस सेवा के तहत सेम डे डिलीवरी करेगा।
भारतीय डाक विभाग ने इस नई सेवा के तहत भारतीय डाक भोजन वितरण सेवा ने इडली और डोसा के आटे सहित भोजन तैयार करने के लिए जरूरी सामानों को घर-घर पहुंचाना शुरू भी कर दिया है।
भारतीय डाक विभाग ने हाल में बेंगलूरु के कुछ घरों में पैकेट के पहले बैच को डिलीवर किया है। इसके साथ ही डाक विभाग के ये सुविधा चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल, डाक विभाग को ज्यादातर लोग चिट्ठियां पहुंचाने या छोटे-मोटे कोरियर जैसी सुविधाओं के लिए जानते हैं, लेकिन अब समय के साथ भारतीय डाक विभाग का स्वरूप बदल रहा है। होम डिलीवरी सर्विस को जल्द ही अन्य शहरों और राज्यों में शुरू किया जा सकता है।
कर्नाटक सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एस राजेंद्र कुमार के अनुसार खाने के सामाग्री की डिलीवरी पूरे बेंगलूरु में पायलट आधार पर शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि, अबतक बैटर और विभिन्न इंस्टेंट मिक्स वाले कुल 22 पार्सल बुक किए गए थे। इन्हें डिलीवर कर दिया गया है। खास बात यह है कि, जिस दिन ऑर्डर आएगा डिलीवरी भी उसी दिन की जाएगी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल छोटे स्वरूप में इसे शुरू किया गया है, लेकिन अगर इसकी लोकप्रियता बढ़ती है तो हम खाद्य व्यवसाय में शामिल अलग-अलग फर्मों से बड़ी मात्रा में ऑर्डर देख रहे हैं। मौजूदा समय में यह सर्विस नियमित डाक वितरण कर्मचारियों की ओर से प्रदान की जा रही है। भविष्य में लोगों की ओर से इसकी अच्छी मांग आती है तो फूड डिलीवरी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा।
Indain Post अब तक भारतीय डाक विभाग चिट्ठी और रजिस्टर्ड डाक और छोटे पार्सल को ही बुक करता था और डिलीवरी करता था, लेकिन अब भारतीय डाक विभाग आटा, दाल, चावल और रोजाना यूज की जरुरी सामान की डिलीवरी भी करेगा। बेंगलुरु से इसकी शुरुआत कर दी गई है। जल्द ही यह सेवा देश के अन्य राज्यों और शहरों में भी शुरु कर दी जाएगी। मजे की बात बात यह है कि डाक विभाग इस सेवा के तहत सेम डे डिलीवरी करेगा।
भारतीय डाक विभाग ने इस नई सेवा के तहत भारतीय डाक भोजन वितरण सेवा ने इडली और डोसा के आटे सहित भोजन तैयार करने के लिए जरूरी सामानों को घर-घर पहुंचाना शुरू भी कर दिया है।
भारतीय डाक विभाग ने हाल में बेंगलूरु के कुछ घरों में पैकेट के पहले बैच को डिलीवर किया है। इसके साथ ही डाक विभाग के ये सुविधा चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल, डाक विभाग को ज्यादातर लोग चिट्ठियां पहुंचाने या छोटे-मोटे कोरियर जैसी सुविधाओं के लिए जानते हैं, लेकिन अब समय के साथ भारतीय डाक विभाग का स्वरूप बदल रहा है। होम डिलीवरी सर्विस को जल्द ही अन्य शहरों और राज्यों में शुरू किया जा सकता है।
कर्नाटक सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एस राजेंद्र कुमार के अनुसार खाने के सामाग्री की डिलीवरी पूरे बेंगलूरु में पायलट आधार पर शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि, अबतक बैटर और विभिन्न इंस्टेंट मिक्स वाले कुल 22 पार्सल बुक किए गए थे। इन्हें डिलीवर कर दिया गया है। खास बात यह है कि, जिस दिन ऑर्डर आएगा डिलीवरी भी उसी दिन की जाएगी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल छोटे स्वरूप में इसे शुरू किया गया है, लेकिन अगर इसकी लोकप्रियता बढ़ती है तो हम खाद्य व्यवसाय में शामिल अलग-अलग फर्मों से बड़ी मात्रा में ऑर्डर देख रहे हैं। मौजूदा समय में यह सर्विस नियमित डाक वितरण कर्मचारियों की ओर से प्रदान की जा रही है। भविष्य में लोगों की ओर से इसकी अच्छी मांग आती है तो फूड डिलीवरी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा।