Team India : आलोचनाओं से घिरे विराट को देव का सहारा

Kapil Dev at Equation sports auction cropped
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jul 2022 09:32 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। भारत के लिए पहला विश्वकप जिताने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव अपने पहले दिए बयान से उलट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ खड़े हो गए। विराट कोहली इन दिनों करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। 2019 के बाद से कोहली के बल्ले से एक भी सेंचुरी नहीं निकली है। यहां तक कि विराट को उनके खराब प्रदर्शन को लेकर अब टीम इंडिया से बाहर करने की बात शुरू हो गई है। विराट को टीम से बाहर करने की मांग करने वालों में सबसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव थे, जिन्होंने कोहली की जगह दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में खिलाने की मांग की थी। कपिल देव के बयान की खूब आलोचना हुई, लेकिन अब अब उन्होंने अपने बयान की भरपाई की है। कपिल देव ने अपने ताजा बयान में कहा है कि विराट कोहली के अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा है। भले ही उन्हें खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर किया जा रहा हो या फिर आराम दिया जा रहा है। कपिल देव ने कहा कि कोहली के लिए ड्रॉप्ड जैसे शब्द से बचा जाए, इसलिए उन्हें सम्मान के साथ आराम दिया गया है, क्योंकि विराट कोहली काफी बड़े खिलाड़ी हैं। कपिल देव ने कहा कि अगर कोहली को सम्मान के साथ आराम दिया जा रहा है तो सही है, उसमें कोई समस्या नहीं है। वेस्टइंडीज टूर से कोहली का नाम बाहर करने के अपने पुराने बयान की कपिल देव ने भरपाई करते हुए कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि विराट कोहली को टीम से बाहर कर देना चाहिए, क्योंकि उनके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और वो बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। गौरतलब है कि कपिल देव ने यह बात वेस्टइंडीज टूर के लिए घोषित टीम इंडिया में विराट कोहली का नाम नहीं होने के सवाल पर कही।
अगली खबर पढ़ें

President Election : राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी आप: संजय सिंह

Sanjay singh 1200 1597553444 e1696396919968
ED Raid Sanjay Singh:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jul 2022 07:33 PM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। देश में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक ओर जहां बीजेपी की अगुवाई में केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए द्रौपदी मुर्मू के लिए समर्थन जुटाने में गैर-एनडीए शासित दलों को भी अपने पाले में लाने में कामयाब होती दिख रही है। वहीं, विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी अपनी उम्मीदवारी मजबूत करने के लिए तमाम दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। अब आम आदमी पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा के समर्थन की घोषणा की है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी। हम द्रौपदी मुर्मू का सम्मान करते हैं, लेकिन हम यशवंत सिन्हा को वोट देंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने विपक्षी दलों ने जब यशवंत सिन्हा को संयुक्त उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था, तब ऐसा लग रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव रोचक होगा। एनडीए का पलड़ा भले ही थोड़ा सा भारी रहे, लेकिन विपक्ष की तरफ से दमदार टक्कर मिलेगी। लेकिन जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव करीब आता गया, सिन्हा एक तरह से मुकाबले से ही बाहर हो गए। द्रौपदी मूर्मू की जीत तो एक तरह से तभी तय हो गई, जब नवीन पटनायक की बीजेडी और जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस ने उन्हें समर्थन का ऐलान किया। और तो और कांग्रेस के साथ मिलकर झारखंड में सरकार चला रही झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी मुर्मू की उम्मीदवारी ने पशोपेश में डाल दिया। हालांकि आखिरकार उन्होंने बीते दिनों एनडीए उम्मीदवार के समर्थ का ऐलान कर दिया।
अगली खबर पढ़ें

Indain Post आटा और दाल चावल की डिलीवरी भी करेगा डाक विभाग, घर बैठे मंगाए सामान

India post
Indain Post आटा और दाल चावल की डिलीवरी भी करेगा डाक विभाग, घर बैठे मंगाए सामान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:35 AM
bookmark

Indain Post  अब तक भारतीय डाक विभाग चिट्ठी और रजिस्टर्ड डाक और छोटे पार्सल को ही बुक करता था और डिलीवरी करता था, लेकिन अब भारतीय डाक विभाग आटा, दाल, चावल और रोजाना यूज की जरुरी सामान की डिलीवरी भी करेगा। बेंगलुरु से इसकी शुरुआत कर दी गई है। जल्द ही यह सेवा देश के अन्य राज्यों और शहरों में भी शुरु कर दी जाएगी। मजे की बात बात यह है कि डाक विभाग इस सेवा के तहत सेम डे डिलीवरी करेगा।

Indain Post

भारतीय डाक विभाग ने इस नई सेवा के तहत भारतीय डाक भोजन वितरण सेवा ने इडली और डोसा के आटे सहित भोजन तैयार करने के लिए जरूरी सामानों को घर-घर पहुंचाना शुरू भी कर दिया है।

भारतीय डाक विभाग ने हाल में बेंगलूरु के कुछ घरों में पैकेट के पहले बैच को डिलीवर किया है। इसके साथ ही डाक विभाग के ये सुविधा चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल, डाक विभाग को ज्यादातर लोग चिट्ठियां पहुंचाने या छोटे-मोटे कोरियर जैसी सुविधाओं के लिए जानते हैं, लेकिन अब समय के साथ भारतीय डाक विभाग का स्वरूप बदल रहा है। होम डिलीवरी सर्विस को जल्द ही अन्य शहरों और राज्यों में शुरू किया जा सकता है।

कर्नाटक सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एस राजेंद्र कुमार के अनुसार खाने के सामाग्री की डिलीवरी पूरे बेंगलूरु में पायलट आधार पर शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि, अबतक बैटर और विभिन्न इंस्टेंट मिक्स वाले कुल 22 पार्सल बुक किए गए थे। इन्हें डिलीवर कर दिया गया है। खास बात यह है कि, जिस दिन ऑर्डर आएगा डिलीवरी भी उसी दिन की जाएगी।

उन्होंने बताया कि फिलहाल छोटे स्वरूप में इसे शुरू किया गया है, लेकिन अगर इसकी लोकप्रियता बढ़ती है तो हम खाद्य व्यवसाय में शामिल अलग-अलग फर्मों से बड़ी मात्रा में ऑर्डर देख रहे हैं। मौजूदा समय में यह सर्विस नियमित डाक वितरण कर्मचारियों की ओर से प्रदान की जा रही है। भविष्य में लोगों की ओर से इसकी अच्छी मांग आती है तो फूड डिलीवरी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा।