President : कड़ी सुरक्षा के बीच शिमला पहुंचे राष्ट्रपति

Ramnath Kovind 2
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar30 Nov 2025 11:49 AM
bookmark

शिमला, हिमाचल प्रदेश -भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, चार दिवसीय कार्यक्रम के लिए आज शिमला पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए शिमला पूरी तरह तैयार हो चुका है। हर कोने पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शिमला के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ऑफिसर, कमांडो, व रिजर्व बटालियन की संख्या बढ़ा दी गई है।

शिमला दौरे का शेड्यूल -

राष्ट्रपति का यह दौरा, हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के अवसर से संबंधित है। 17 सितंबर को राष्ट्रपति स्वर्ण जयंती के अवसर पर विधान सभा को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के शिमला दौरे का शेड्यूल पूरी तरह से निर्धारित है। 16 सितंबर यानी आज राष्ट्रपति शिमला पहुंचेंगे। 17 सितंबर शुक्रवार को यह 11 से 12 के बीच विधान सभा को संबोधित करेंगे। 18 सितंबर शनिवार को भारतीय लेखा परीक्षा अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान होंगे। एवं 19 सितंबर रविवार के दिन यह नई दिल्ली वापस लौट आएंगे।

Covid-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए, राष्ट्रपति की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। यही वजह है कि राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद के ठहरने की व्यवस्था होटल ओबराय में की गई है। इस होटल में केवल राष्ट्रपति उनके संबंधी एवं स्टाफ के साथ ठहरने की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए शिमला में भरपूर व्यवस्था की जा रही है। खबरों के मुताबिक रेड कारपेट पर राष्ट्रपति का स्वागत किया जाएगा।

राष्ट्रपति के विशेष सत्र में शामिल होने वाले सभी मेंबरों का आरटीपीसीआर होना आवश्यक है। बिना इसके कोई भी राष्ट्रपति के सत्र में सम्मिलित नहीं हो पाएगा। यहां तक की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राधारमण शास्त्री, मंत्रियों, विधायकों, पूर्व मंत्रियोें, पूर्व विधायकों, विधानसभा के अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों ने भी टेस्ट करवा लिए है। रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही सभा में सम्मिलित होने की अनुमति मिलेगी।

अगली खबर पढ़ें

विज्ञान की उपलब्धि - अंतरिक्ष पर पेट्रोल पम्प

Janchetna21
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar16 Sep 2021 12:30 PM
bookmark

नई दिल्ली -अब अंतरिक्ष में भी पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी जारी है। अंतरिक्ष में प्रोटोटाइप रिफलिंग स्टेशन का सफल परीक्षण किया जा  चुका है। अब तक जो सैटेलाइट धरती की कक्षाओं में स्थापित हैं वो फ्यूल न होने की वजह से निष्क्रिय हो जाते हैं। मगर आने वाला समय सैटेलाइट्स के लिए काफी शानदार होने वाला है। अब आने वाले समय में सैटेलाइट्स को फ्यूल की वजह से निष्क्रिय नहीं होना पड़ेगा। जो भी यान मंगल ग्रह पर या फिर चांद पर भेजे जाएंगे, उन्हें भी अब फ्यूल  की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब यानों को भी अंतरिक्ष मे रहते हुए ही फ्यूल फिल करने की सुविधा मिल जाएगी।

इस शानदार प्रोटोटाइप रिफ्यूलिंग स्टेशन का सफल परीक्षण सैन फ्रांसिस्को में स्थित एक स्टार्टअप कंपनी ने किया है। इस कंपनी ने धरती की कक्षाओं में स्थित सैटेलाइट्स के लिए अंतरिक्ष में ही पेट्रोल पंप को खड़ा कर दिया है। सैन फ्रांसिस्को की इस कंपनी का नाम ऑर्बिट फैब है। कंपनी ने जो रिफ्यूलिंग स्टेशन को स्थापित कर दिया है, उसका नाम तेनजिंग टैंकर- 001 है। कंपनी के इस कार्य के लिए उसे सराहा गया है और साथ ही साथ उसे 10 मिलियन डॉलर्स यानी कि 73.67 करोड़ रुपये का फंड भी प्रदान किया जाएगा। तेनजिंग टैंकर को कंपनी ने स्पेसएक्स ट्रांसपोर्टर-2 के साथ मे ही लांच किया है।

अगर बात करें तेनजिंग टैंकर- 001 की तो ये देखने मे एक माइक्रोवेव की तरह ही लगता है। इसका आकार माइक्रोवेव की तरह ही है। ये धरती के चारो तरफ चक्कर लगाएगा और ये चक्कर ये सूरज की कक्षा में रहकर ही लगाएगा। इससे मौसम से जुड़ी जानकारी भी मिल जाएगी और साथ ही ये धरती की तस्वीरों को भी कैप्चर करेगा। इससे सैटेलाइट जिनका फ्यूल खत्म हो गया है वो आसानी से फ्यूल फिल कर पाएंगी और निष्क्रिय से सक्रिय रूप में आ पाएंगी।

अगली खबर पढ़ें

Telecom News : फरवरी 2022 में हो सकती है 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी

WhatsApp Image 2021 09 16 at 12.10.37 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:50 AM
bookmark

नई दिल्ली:भारत में 5g की शुरूआत जल्द होने जा रही है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को जानकारी दिया कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी फरवरी 2022 में होने की संभावना है और सरकार जनवरी की समयसीमा के लिए भी कोशिश की जा सकती है पीटीआई से बात करते हुए, वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट द्वारा स्वीकृत टेलीकॉम रिफॉर्म पैकेज (Telecom Reform Package) मौजूदा प्लेयर्स के अस्तित्व के लिए काफी नहीं है और इस सेक्टर में मजबूत कॉम्पिटिशन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक रिफॉर्म और अधिक स्ट्रक्चर बदलाव के अलावा, जो कि पाइपलाइन में हैं, "ज्यादा प्लेयर्स को आना आने की जरूरत है "।

5G स्पेक्ट्रम नीलामी की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने बताया कि यह चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जानकारी दिया कि टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक ब्लॉकबस्टर राहत पैकेज को मंजूरी दे दी गई है, जिसमें कंपनियों के लिए वैधानिक बकाया भुगतान से चार साल का ब्रेक, एयरवेव्स को साझा करने की अनुमति, रेव्न्यू में बदलाव, जिस पर लेवी का भुगतान कराया जातभाईऔर 100 प्रतिशत FDI शामिल किया गया है। स्वचालित मार्ग के माध्यम से निवेश अधिस्थगन अवधि सहित सुधारों के लिए नियत तिथि 1 अक्टूबर बताई गई है।

टेलीकॉम सेक्टर के मजबूत स्वास्थ्य को सुनिश्चित करवाने के लिए रिफॉर्म को आगे बढ़ाने को लेकर सरकार के दृढ़ संकल्प को रेखांकित करते हुए मंत्री ने बताया कि, "हम रुकने का इरादा नहीं रखते हैं।" दूरसंचार मंत्री ने आगे बताया कि उन्होंने बुधवार की ब्रीफिंग के बाद इस क्षेत्र के सभी प्रमुख खिलाड़ियों से चर्चा की थी, और कंपनियां घोषित किए गए उपायों के व्यापक सेट से काफी प्रसन्न है। "तीनों बड़े खिलाड़ियों को लगता है कि इसकी बिल्कुल जरूरत थी।"