आईपीएल 2021 का सितंबर 19 से होगा दूसरे चरण का आगाज़

WhatsApp Image 2021 09 17 at 4.00.42 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Sep 2021 05:28 PM
bookmark

नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरु हो जाएगा। आईपीएल 2021 के सीजन का पहला मैच 09 अप्रैल को भारत में खेला गया था लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण मई 3 को बाकी मैच स्थगित कर दिया गया था। इसके दूसरे फेज की शुरुआत सितंबर 19 को यूएई में होगी जिसमें सभी आईपीएल की 8 टीमों के मैच खेला जाएगा।

सितंबर 19 को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस वाले मैच से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज़ हो जाएगा। यह मैच शाम 07:30 बजे से दुबई में खेला जाना है। पहले की तरह ही मैच का समय रखा गया है जिसमें अभी तक बदलाव नहीं हुआ। दोपहर के मैच 03:30 बजे और शाम के मैच 07:30 बजे खेले जाएंगे।

आईपीएल सीजन 14 2021 के दूसरे चरण का शेड्यूल

19 सितंबर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस शाम 07:30 बजे

20 सितंबर- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 07:30 बजे

21 सितंबर- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स शाम 07:30 बजे

22 सितंबर- दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद शाम 07:30 बजे

23 सितंबर- मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 07:30 बजे

24 सितंबर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे

25 सितंबर- दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स दोपहर 03:30 बजे

दूसरा मैच- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स शाम 07:30 बजे

26 सितंबर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स दोपहर 03:30 बजे

दूसरा मैच- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस शाम 07:30 बजे

27 सितंबर- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयलस शाम 07:30 बजे

28 सितंबर- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स दोपहर 03:30 बजे

दूसरा मैच- मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स शाम 07:30 बजे

29 सितंबर- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 07:30 बजे

30 सितंबर- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे

01 अक्टूबर- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स शाम 07:30 बजे

02 अक्टूबर- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स दोपहर 03:30 बजे

दूसरा मैच- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे

03 अक्टूबर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स दोपहर 03:30 बजे

दूसरा मैच- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद शाम 07:30 बजे

04 अक्टूबर- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे

05 अक्टूबर- राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस शाम 07:30 बजे

06 अक्टूबर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद शाम 07:30 बजे

07 अक्टूबर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स दोपहर 03:30 बजे

दूसरा मैच- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स शाम 07:30 बजे

08 अक्टूबर- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस दोपहर 03:30 बजे

दूसरा मैच- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स दोपहर 03:30 बजे

10 अक्टूबर- क्वालीफायर 1

11 अक्टूबर- एलीमिनेटर

13 अक्टूबर- क्वालीफायर 2

15 अक्टूबर- फाइनल

अगली खबर पढ़ें

IPL Update: आईपीएल की टाॅप 3 टीमों के लिए खुला प्लेऑफ का रास्ता

WhatsApp Image 2021 09 15 at 11.19.01 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:49 AM
bookmark

नई दिल्ली : आईपीएल 14 के सीजन को कोरोना महामारी के चलते रोक दिया गया था। कोरोना को संक्रमण कम हो रहा है। इसको लेकर दोबारा आईपीएल का दूसरा भाग शुरु हो रहा है। इसके के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मई 3 को स्थगित हो गए थे जिसके पहले इस सीजन के 29 मैच खेले जा चुके हैं। अपने 8 में से 6 मैच में जीत हासिल कर दिल्ली पॉइंट्स टेबल में शीर्ष अंक हासिल किया है। दिल्ली के शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके थे। उन्होंने 134.27 की स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए थे। वहीं, बेंगलुरु के हर्षल पटेल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 7 मैच में 17 विकेट लिए थे।

करीब साढ़े चार महीने बाद जब दुनिया की सबसे चर्चा होने वाली टी-20 लीग के बाकी मैच शुरु हो जाएंगे जिसमेे काफी कुछ बदलेगा । टीमें भारत नहीं बल्कि यूएई की पिचों पर खेलती दिखाई देी जाएंगी। कई टीमों का स्ट्रक्चर भी अलग हो सकता है। सबसे ज्यादा बदलाव विराट कोहली की टीम में किए गए हैं तो राजस्थान, पंजाब और कोलकाता में भी नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।

IPL-14 का पहला फेज कोरोना महामारी के चलते हुआ स्थगित

आईपीएल सीजन 14 कै 29वें मैच तक सब कुछ ठीक सही चल रहा था। मुंबई और चेन्नई में खत्म हुए पहले लेग के मैचों के बावजूद सभी टीमें अहमदाबाद और दिल्ली शिफ्ट कर दी गई थी। जहां टूर्नामेंट के दूसरे लेग के मैच होने वाले थे। इसी दौरान कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस वजह से 3 मई को होने जा रहे कोलकाता और बेंगलुरु का मैच स्थगित किया गया था।

इसी दौरान चेन्नई के सपोर्ट स्टाफ के 4 मेंबर संक्रमित हो गए थे। चेन्नई ने ये होने के बाद तब तक मैच खेलने से मना किया थाजब तक संक्रमित स्टाफ के संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव नहीं पाया जाता। इससे पहले ही दिल्ली के अमित मिश्रा और हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा भी पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके बाद बीसीसीआई द्वारा आईपाएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

यूएई में खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी मैच

टूर्नामेंट स्थगित होने ही जा रहा था जिसके पहले दिल्ली और पंजाब के बीच 8 मैच खेले जा चुके थे। आप को बता दे कि बाकी सभी टीमों ने 7-7 मैच खेले हुए थे।आईपीएल की 6 मैच जीतकर दिल्ली टॉप पर पहुँच गई थी। वहीं चेन्नई और बेंगलुरु 5-5 मैच जीत जीतनेे में सफल हुए थे। चार मैच जीतकर मुंबई चौथे नंबर आ गया है। राजस्थान, पंजाब ने 3-3 मैच जीत लिया है। कोलकाता 7वें और हैदराबाद टेबल में सबसे नीचे 8वें नंंबर पर पहुँच गया है।

अगली खबर पढ़ें

ग्रैंड स्लैम फाइनल में जोकोविच को मेदवेदेव ने दी मात

WhatsApp Image 2021 09 14 at 2.25.50 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:44 PM
bookmark

न्यूयार्क :यूएस ओपन का फाइनल सोमवार को खेला गया था। फाइनल के दौरान वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को दूसरी सीड रूस के डेनियल मेदवेदेव ने हराकर जीत का परचम लहराया है। इसके अलावा जोकोविच का कैलेंडर स्लैम में जीतने का सपना टूट चुका है। जोकोविच ने इस साल के वक्त सभी तीनों ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन, विंबलडन ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता था। अगर इस टूरनामेंट में ओपन को जीत हासिल कर ली तो ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर की बराबरी कर चुके हैं। लेवर ने 1969 और 1962 में भी कैलेंडर स्लैम बना लिया था। महिला खिलाड़ियों में आखिरी बार यह उपलब्धि जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ने 1988 में हासिल कर लिया था।

इस टूर्नामेन्ट के दौरान 2 घंटे 15 मिनट तक चले फाइनल में मेदवेदेव ने लगतार तीनों सेटों में (6-4, 6-4, 6-4) जीत दर्ज कर खिताब जीता है। जीतने हासिल होने के बाद डेनियल मेदवेदेव ने बताया कि मैं अपनी टीम को धन्यवाद करना चाह रहा हूँ, जो देख रहे हैं, मेरे माता-पिता, मेरा परिवार, कुछ यहां हैं, कुछ देखा जा रहा है। इस यात्रा में मेरी मदद करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं।

नडाल और फेडरर से आगे नहीं निकले जोकोविच

जोकोविच के पास सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने का सुनहरा मौका मिला था, पर मेदवेदेव से हार के बाद वह राफेल नडाल, और रोजर फेडरर से आगे नहीं निकल पा रहे थे।ताजा जानकारी के मुताबिक स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के साथ बराबरी कर ली है। तीनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हो चुका है।

9वीं बार खेले US ओपन का फाइनल

जोकोविच ने शुक्रवार को जर्मनी के एलेक्सी ज्वेरेव को मात देकर यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली थी। वे 9वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे गए थे। यह उनके करियर का ओवरऑल 31वां ग्रैंड स्लैम फाइनल जीत गया था। जोकोविच तीन बार यीूएस ओपन चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं।

सबसे ज्यादा जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब

जोकोविच को सबसे अधिक सफलता ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्राप्त हो चुकी हैृ। उन्होंने अब तक 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष सिंगल्स का खिताब हासिल किया था। विम्बलडन में वे 6 बार और US ओपन में तीन बार चैंपियन बन चुके हैं। उन्होंने सबसे कम खिताब फ्रेंच ओपन जीता है। पेरिस में वे दो बार चैंपियन बन चुके हैं।

मेदवेदेव ने हासिल किया सीजन का पहला ग्रैंड स्लैम

मेदवेदेव का सीजन का पहला ग्रैंड स्लैम हो गया है। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने इसी साल के दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जोकोविच से हार गए थे। इस फ्रेंच ओपन में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं, जबकि विंबलडन के चौथे राउंड तक पहुंचे गए थे।