BHADOHI SAMACHAR: किशोरी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च, 5 नामजद समेत 35 पर केस

Candlelightmarch 1575122078
BHADOHI SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jan 2023 08:42 PM
bookmark
BHADOHI SAMACHAR: भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र में एक किशोरी की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर धरना-प्रदर्शन और रास्‍ता जाम करने के मामले में पांच नामजद समेत कुल 35 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मार्च और धरना-प्रदर्शन की वीडियोग्राफ़ी और फोटो के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

BHADOHI SAMACHAR HINDI

उल्लेखनीय है कि सुरयावा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम प्रेम-प्रसंग के कारण कोचिंग से घर लौट रही लड़की को एक युवक ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, कांतीराम पुर गांव निवासी सुनील बिंद की 15 साल की बेटी अपनी चचेरी बहन के साथ कोचिंग से रात करीब आठ बजे घर लौट रही थी, तभी रास्ते में सूनसान जगह पर पहले से घात लगाकर बैठे ऊंज थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव निवासी अरविंद विश्वकर्मा (22) ने अचानक उसकी कनपटी पर गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि गोली लगने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। ऊंज थाना प्रभारी छोटक यादव ने सोमवार को बताया कि इस मामले में अरविंद और उसके बड़े भाई सुनील को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था। उन्‍होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग और घटना में और लोगों के शामिल होने के दावे को लेकर दीपेश बिंद, प्रेम शंकर बिंद, राकेश बिंद, डॉक्टर बिंद और छोटू बिंद समेत करीब 35 लोगों ने शनिवार रात कैंडल मार्च निकालते हुए वहीदा-सुरयावा मार्ग पर अइनच नहर पुलिया के पास रास्ता जाम कर दिया था। यादव के मुताबिक, हल्के के उपनिरीक्षक रमाकांत यादव ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 341 और 141 के तहत पांच नामजद समेत 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई पहचान के आधार पर जाएगी।

GHAZIABAD KHAS SAMACHAR: नगर निगम ने भेजा DMRC को सर्विस चार्ज का 54 करोड़ का नोटिस

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD KHAS SAMACHAR: नगर निगम ने भेजा DMRC को सर्विस चार्ज का 54 करोड़ का नोटिस

Capture 18
GHAZIABAD KHAS SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:03 AM
bookmark
GHAZIABAD KHAS SAMACHAR: गाजियाबाद। नगर निगम सरकारी विभागों पर सर्विस चार्ज के बकाया राशि की वसूली के लिए अब सभी बकायेदारों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। नोटिस में जल्द पैसा जमा करने को कहा गया है। नगर निगम ने DMRC को भी 54 करोड़ का बकाया होने का नोटिस जारी किया है। वहीं DMRC का कहना है कि किसी भी प्रकार का कर जमा करने से उसे छूट है।

GHAZIABAD KHAS SAMACHAR

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) पर नगर निगम का 54 करोड़ से अधिक का सर्विस चार्ज बकाया होने पर निगम ने अब दोबारा नोटिस भेजा है। DMRC का कहना है कि इसे किसी भी प्रकार का कर जमा करने से छूट मिली हुई हैं। इसी के साथ निगम के कर विभाग ने केंद्र सरकार के 15 संस्थानों को बकाया जमा करने का नोटिस भेजा है। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार के शहर में स्थित 15 भवनों पर 110 करोड़ 65 लाख से अधिक का संपत्ति कर एवं सर्विस चार्ज बकाया है। ऐसे में DMRC की मेट्रो सेवा के लिए 46 करोड़ 20 लाख 9802 रुपए वार्षिक मूल्यांकन तय किया गया है। वर्ष-2021-22 में कुल सर्विस चार्ज का बकाया 460341806 रुपए है। उन्होंने बताया कि पहले भी एक बार नोटिस भेजा गया था। मेट्रो स्टेशनों के सीवर, लाईट और सड़क आदि की मरम्मत व व्यवस्था पर जो खर्च होता उसके बदले में सर्विस चार्ज की डिमांड की गई है। मेट्रो से संपत्तिकर नहीं लिया जा रहा है। इन विभागों पर है बकाया: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 545609171 रुपए, हिंडन एयरफोर्स-209664000 रुपए,मानव संसाधान विकास केंद्र-123334239 रुपए। रेलवे विभाग संपत्ति कर-85474864 रुपए,केंद्रीय लोक निर्माण विभाग-57765479 रुपए, सीआईएसएफ -25660665 रुपए,उप महा प्रबंधक एलटीटीसी कमला नेहरूनगर-11248392 रुपए, महाप्रबंधक दूरसंचार सी/ओ राजनगर-11087618रुपए, निट्रा राजनगर- 7709360 रुपए,दूरसंचार मुकुंदनगर-5091414 रुपए, दूरभाष केंद्र-3161802 रुपए, केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर-1528830 रुपए, होम्योपैथिक फॉर्मेसी लैबोरेटरी कमला नेहरूनगर-826132 रुपए, बीएसएनएल-785484 रुपए बकाया हैं। इन्हें नोटिस भेजे गए हैं।

GHAZIABAD CGST NEWS : 46 करोड़ की टैक्स चोरी में सीजीएसटी ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD CGST NEWS : 46 करोड़ की टैक्स चोरी में सीजीएसटी ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

768 512 14940795 36 14940795 1649218035879
GHAZIABAD CGST NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:57 PM
bookmark
GHAZIABAD CGST NEWS : गाजियाबाद। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर निदेशालय (सीजीएसटी) गाजियाबाद की टीम ने 46 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी में दिल्ली के लोहा कारोबारी अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शनिवार को मेरठ कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। GHAZIABAD CGST NEWS HINDI सीजीएसटी टीम के मुताबिक, लोहा कारोबारी अमित गुप्ता की दो फर्म हैं। इन फर्मों में अमित ने कई अन्य मुखौटा फर्मों से 46 करोड़ रुपए का कारोबार दर्शाया। टीम ने सेल कंपनियों की जांच की तो पता चला कि सभी इनवॉइस फर्जी हैं, जो बिना माल सप्लाई किए ही काटी गई हैं। ये दोनों फर्में लोहा एवं निकेल खरीद से जुड़ी हुई थीं। टैक्स चोरी की शिकायतों पर सीजीएसटी टीम ने पोर्टल पर गोपनीय तरीके से इसकी छानबीन की। जांच में सारे आरोप पुष्ट हुए। इसके बाद कारोबारी अमित गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। अमित के ठिकाने से टीम ने बड़ी संख्या में फर्जी डॉक्यूमेंट्स, मुहर, फर्जी इनवॉइस बरामद किए हैं। इसके बाद आरोपी को मेरठ की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पता चला है कि साल-2019 में भी टैक्स चोरी के मामले में अमित गुप्ता को सीजीएसटी टीम गिरफ्तार कर चुकी है।

GHAZIABAD GDA SAMACHAR: आरडीसी की ज्यादातर बिल्डिंग के बेसमेंट में रेस्टोरेंट का खेल

News uploaded from Noida