कूल बनने के चक्कर में बदतमीजी पर उतरा शख्स, अब पुलिस निकालेगी हीरोपंती

कूल बनने के चक्कर में बुजुर्ग से बदतमीजी
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र की इलाइट-चित्रा रोड पर फ्लाईओवर बताया जा रहा है। झांसी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार साइकिल से जा रहे बुजुर्ग के मुंह पर स्नो स्प्रे करके चलते बने। हैरानी की बात तो ये है कि युवकों ने अपनी इस बदतमीजी का वीडियो खुद ही बनवाया है। युवक की इस हरकत को देखकर साफ-साफ पता लगाया जा सकता है कि उसने ऐसा सुर्खियां बटोरने के लिए किया है। युवक ने जरा से व्यूज पाने के लिए बुजुर्ग के साथ जिस तरह की बदतमीजी की है उससे बुजुर्ग की जान भी जा सकती थी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। देखें वीडियो... [video width="320" height="568" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/09/nFmkjdYYvp1IDTa6.mp4"][/video]पुलिस ने निकाली हीरोगिरी
झांसी का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों का पारा हाई हो गया और लोगों ने तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिए। वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक की जांच-पड़ताल करते हुए उसे धर दबोचा। बताया जा रहा है कि युवक ने इस तरह की तरह पहली बार नहीं की है। इससे पहले भी युवक कई लोगों के साथ इस तरह की हरकतें कर चुका है। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। UP News [video width="480" height="270" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/09/Jc4MhJS_LC2vlYOl.mp4"][/video]उत्तर प्रदेश की राजधानी में होगा अनोखा आयोजन, जुटेंगे 10 हजार अनोखे नागरिक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।अगली खबर पढ़ें
कूल बनने के चक्कर में बुजुर्ग से बदतमीजी
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र की इलाइट-चित्रा रोड पर फ्लाईओवर बताया जा रहा है। झांसी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार साइकिल से जा रहे बुजुर्ग के मुंह पर स्नो स्प्रे करके चलते बने। हैरानी की बात तो ये है कि युवकों ने अपनी इस बदतमीजी का वीडियो खुद ही बनवाया है। युवक की इस हरकत को देखकर साफ-साफ पता लगाया जा सकता है कि उसने ऐसा सुर्खियां बटोरने के लिए किया है। युवक ने जरा से व्यूज पाने के लिए बुजुर्ग के साथ जिस तरह की बदतमीजी की है उससे बुजुर्ग की जान भी जा सकती थी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। देखें वीडियो... [video width="320" height="568" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/09/nFmkjdYYvp1IDTa6.mp4"][/video]पुलिस ने निकाली हीरोगिरी
झांसी का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों का पारा हाई हो गया और लोगों ने तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिए। वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक की जांच-पड़ताल करते हुए उसे धर दबोचा। बताया जा रहा है कि युवक ने इस तरह की तरह पहली बार नहीं की है। इससे पहले भी युवक कई लोगों के साथ इस तरह की हरकतें कर चुका है। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। UP News [video width="480" height="270" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/09/Jc4MhJS_LC2vlYOl.mp4"][/video]उत्तर प्रदेश की राजधानी में होगा अनोखा आयोजन, जुटेंगे 10 हजार अनोखे नागरिक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें
