Uttarakhand News : उत्तराखंड में भारी बारिश, रेड अलर्ट, पांच जिलों में स्कूल बंद

Uttarakhand rain 2 final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jul 2022 05:08 PM
bookmark
देहरादून। सावन के महीने में भारी बारिश (Heavy rain) से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के कुछ जिलों में रेड अलर्ट (Red alart) जारी किया गया है। इन जिलों मेें स्कूलों (Schools) को बंद (Close) करने के आदेश दिए गए हैं। मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से उत्तराखंड के कई जिलों में भूस्खलन, जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। भारी बारिश के कारण पांच सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी के बीच बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कक्षा एक से 12 तक के स्कूल और सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। बागेश्वर-दफौत, सोंग-खलीधर, कपकोट-कर्मी, शमा-नौकुरी और रिखाड़ी-बछम रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं। आईएमडी ने सात जिलों, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और हरिद्वार के लिए 20 जुलाई के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी अलर्ट में कहा गया है कि प्रभाव मध्यम से बड़े भूस्खलन और कमजोर क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर चट्टान गिरने के रूप में हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप राजमार्गों, लिंक सड़कों को अवरुद्ध किया जा सकता है। एमईटी ने नालों या धाराओं के पास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्हें यात्रा करने से बचने की भी सलाह दी है। इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की कई प्लाटून को सभी प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Weather Alert: अब फोन पर मिलेगी श्रद्धालुओं को मौसम की जानकारी, त्रासदी में बच सकेगी जान

IIT Kanpur 1
Weather Alert: अब फोन पर मिलेगी श्रद्धालुओं को मौसम की जानकारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:40 AM
bookmark

Weather Alert: अमरनाथ हो या फिर केदारनाथ हो या पर्वतीय क्षेत्र में स्थित अन्य तीर्थ स्थल, सभी जगह के मौसम की पल-पल की जानकारी अब आपके फोन मे मिल सकेगी। इसका ये फायदा होगा कि मौसम की वजह से होने वाली घटनाओं से बचा जा सकेगा। असल में आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम (AWS) है तैयार किया है, जो आपको, आपको पल-पल के मौसम के विषय में बताता रहेगा। इस उपकरण को उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर लगाया जा रहा है।

Weather Alert

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिला स्थित मंदिर के पीछे मेरु-सुमेरु पर्वत श्रृंखला की तलहटी पर ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम (एडब्लूएस) को स्थापित कर दिया गया है। ये सिस्टम जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रयासों से स्थापित किया गया है। अब वहां के लोग मौसम की जानकारी ले पा रहे हैं।

आईआईटी कानपुर के प्रो. इंद्रसेन की मदद से इसे उत्तराखंड में लगाया जा सका है। जब से वेदर फोरकॉस्ट सिस्टम लगा है केदारनाथ में तापमान, बारिश की संभावना, आद्रता की जानकारी मिल रही है। अभी मौके पर जाकर मौसम से जुड़े सभी डेटा की रीडिंग ली जा रही है। एक सप्ताह के भीतर केदारपुरी क्षेत्र में मौजूद लोगों के पास केदारनाथ मौसम का पल-पल की जानकारी मोबाइल पर भी मिलने लगेगी। आईआईटी ने इसकी शुरुआत कानपुर से ही की थी।

जिलाधिकारी टिहरी के अनुसार केदारनाथ में ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम स्थापित होने से वहां के मौसम के बारे में सटीक जानकारी मिल रही। अन्य स्थानों पर भी लगाने की तैयारी है। वहीं, बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान मिलने से जरूरी व्यवस्थाएं करने में भी मदद मिलेगी। पुनर्निर्माण कार्यों और हेलीकॉप्टर संचालन में भी मदद मिलेगी। बारिश के पहले अलर्ट जारी करने का साथ लोगों के संवेदनशील इलाकों में आने-जाने में रोक लगेगी।

Kanwar Yatra 2022 : कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट जारी, मेरठ में होगी हेलीकॉप्टर से निगरानी

अगली खबर पढ़ें

Haldwani: रामनगर में पर्यटक की कार बही, 9 की मौत पंजाब के थे पर्यटक, एक युवती को बचाया

02
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:26 PM
bookmark
Haldwani: हल्द्वानी । नैनीताल जिले के रामनगर ढेला गांव में आज सुबह पांच बजे के करीब पानी के तेज बहाव में एक अर्टिगा कार बह गई है। इसमें 10 लोग सवार थे। कार सवार पंजाब के पटियाला की बताई जा रही है। हादसे में 9 लोग मारे गए हैं। इनमें से 6 युवती व तीन युवक हैं। साथ ही एक युवती को बचा लिया गया है, जिसे रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती बदहवास है वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है। इसलिए मामले के बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा कि ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब के पटिलाया से आए 3 युवक व 7 स्थानीय युवतियां रुके थे। अस्पताल में भर्ती युवती का नाम नाजिमा पत्नी कान्हे आलम निवासी कार्बेट है। आज सुबह पांच बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई बारिश का पानी सुबह सड़क पर आया था। बहाव का अंदाजा न होने के नाते कार चालक ने वाहन पानी में उतार दिया। इस दौरान कार समेत सभी सवार बह गए। स्थानीय लोगों के देखने पर हो हल्ला मचा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। इसमें से कुल 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 6 युवतियां हैं व 3 युवक हैं। युवक पंजाब के पटियाला के बताए जा रहे साथ ही 6 युवतियां स्थानीय हैं। एकमात्र बची युवती नाजिमा अस्पताल में भर्ती है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां सामान्य सी रोड है। रात में हुई बारिश से जंगल से आया पानी बह रहा है। स्थानीय भाषा में इसे रपटा कहते हैं। रपटे में पानी का वेग काफी तेज होता है। इसे बाहर से आए पर्यटक भांप नहीं पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं।