दादरी विधायक ने तीन मार्गो के निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास
इन परियोजनाओं के पूरा होते ही दादरी क्षेत्र के गांवों की कनेक्टिविटी सुधरेगी, रोज़ाना के सफर का समय घटेगा और ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़क नेटवर्क से अधिक तेज व सुरक्षित जोड़ने में मदद मिलेगी।

Dadri News : दादरी विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया गया है। दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने आज तीन अहम सड़क परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास कर विकास कार्यों को औपचारिक गति दी। इन सड़कों पर कुल ₹226.63 लाख (₹2.26 करोड़ से अधिक) खर्च किए जाएंगे। इन परियोजनाओं के पूरा होते ही दादरी क्षेत्र के गांवों की कनेक्टिविटी सुधरेगी, रोज़ाना के सफर का समय घटेगा और ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़क नेटवर्क से अधिक तेज व सुरक्षित जोड़ने में मदद मिलेगी।
दादरी विधानसभा में 3 सड़कें मंजूर
दादरी विधानसभा में जिन तीन प्रमुख सड़कों को मंजूरी मिली है, वे सीधे तौर पर ग्रामीण कनेक्टिविटी की रीढ़ मजबूत करेंगी। पहली परियोजना दादरी–जारचा–कलौंदा–गैसुपुर (जारचा आबादी) मार्ग की है, जिसकी 0.150 किमी लंबी पट्टी पर ₹31.77 लाख खर्च किए जाएंगे। दूसरी सड़क जी.टी. रोड से कलौंदा होते हुए छौलस (छौलस आबादी) तक बनेगी इसकी लंबाई भी 0.150 किमी है और लागत ₹31.60 लाख तय की गई है। वहीं, सबसे बड़ा काम जारचा–कलौंदा से भट्टा होते हुए कलौंदा मार्ग पर होगा, जहां 2.510 किमी लंबे हिस्से के निर्माण पर ₹163.26 लाख की राशि खर्च की जाएगी। इन तीनों परियोजनाओं के पूरा होते ही दादरी विधानसभा के जारचा, कलौंदा, गैसुपुर, छौलस और भट्टा जैसे इलाकों में आवाजाही आसान होने के साथ-साथ किसानों, छात्रों और स्थानीय व्यापार को भी सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।
“सड़कें विकास की रीढ़” - तेजपाल सिंह नागर
शिलान्यास के दौरान विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि दादरी विधानसभा के लिए सड़कें सिर्फ आवागमन नहीं, बल्कि विकास की धुरी हैं। इन मार्गों के बनने से जारचा, कलौंदा, गैसुपुर, छौलस और भट्टा सहित आसपास के गांवों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम यातायात मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को उपज बाजार तक पहुंचाने में सहूलियत होगी, विद्यार्थियों और कर्मचारियों का समय बचेगा, वहीं स्थानीय व्यापार और रोज़गार गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
गुणवत्ता और समय-सीमा पर सख्ती
विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे हों और गुणवत्ता मानकों से कोई समझौता न किया जाए, ताकि दादरी विधानसभा के लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे और आगे भी जनता की जरूरतों के अनुरूप नई योजनाएं लाई जाएंगी।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम में मनोज सिसोदिया, HK शर्मा, प्रदीप मंगल, अशोक (BDC), सुरवीर सिंह गहलोत, कैप्टन रामभूल सिंह, सोनू राणा, राहुल (BDC), उमेश राणा, सुरवीर सिंह, ओमकार सिंह, देवकरन सिंह, प्रेमपाल सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे और विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया। Dadri News
Dadri News : दादरी विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया गया है। दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने आज तीन अहम सड़क परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास कर विकास कार्यों को औपचारिक गति दी। इन सड़कों पर कुल ₹226.63 लाख (₹2.26 करोड़ से अधिक) खर्च किए जाएंगे। इन परियोजनाओं के पूरा होते ही दादरी क्षेत्र के गांवों की कनेक्टिविटी सुधरेगी, रोज़ाना के सफर का समय घटेगा और ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़क नेटवर्क से अधिक तेज व सुरक्षित जोड़ने में मदद मिलेगी।
दादरी विधानसभा में 3 सड़कें मंजूर
दादरी विधानसभा में जिन तीन प्रमुख सड़कों को मंजूरी मिली है, वे सीधे तौर पर ग्रामीण कनेक्टिविटी की रीढ़ मजबूत करेंगी। पहली परियोजना दादरी–जारचा–कलौंदा–गैसुपुर (जारचा आबादी) मार्ग की है, जिसकी 0.150 किमी लंबी पट्टी पर ₹31.77 लाख खर्च किए जाएंगे। दूसरी सड़क जी.टी. रोड से कलौंदा होते हुए छौलस (छौलस आबादी) तक बनेगी इसकी लंबाई भी 0.150 किमी है और लागत ₹31.60 लाख तय की गई है। वहीं, सबसे बड़ा काम जारचा–कलौंदा से भट्टा होते हुए कलौंदा मार्ग पर होगा, जहां 2.510 किमी लंबे हिस्से के निर्माण पर ₹163.26 लाख की राशि खर्च की जाएगी। इन तीनों परियोजनाओं के पूरा होते ही दादरी विधानसभा के जारचा, कलौंदा, गैसुपुर, छौलस और भट्टा जैसे इलाकों में आवाजाही आसान होने के साथ-साथ किसानों, छात्रों और स्थानीय व्यापार को भी सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।
“सड़कें विकास की रीढ़” - तेजपाल सिंह नागर
शिलान्यास के दौरान विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि दादरी विधानसभा के लिए सड़कें सिर्फ आवागमन नहीं, बल्कि विकास की धुरी हैं। इन मार्गों के बनने से जारचा, कलौंदा, गैसुपुर, छौलस और भट्टा सहित आसपास के गांवों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम यातायात मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को उपज बाजार तक पहुंचाने में सहूलियत होगी, विद्यार्थियों और कर्मचारियों का समय बचेगा, वहीं स्थानीय व्यापार और रोज़गार गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
गुणवत्ता और समय-सीमा पर सख्ती
विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे हों और गुणवत्ता मानकों से कोई समझौता न किया जाए, ताकि दादरी विधानसभा के लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे और आगे भी जनता की जरूरतों के अनुरूप नई योजनाएं लाई जाएंगी।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम में मनोज सिसोदिया, HK शर्मा, प्रदीप मंगल, अशोक (BDC), सुरवीर सिंह गहलोत, कैप्टन रामभूल सिंह, सोनू राणा, राहुल (BDC), उमेश राणा, सुरवीर सिंह, ओमकार सिंह, देवकरन सिंह, प्रेमपाल सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे और विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया। Dadri News












