कंगना रनौत को लगा करंट! बंद घर का आया ₹1 लाख का बिजली बिल

Picsart 25 04 09 14 29 20 407
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Apr 2025 08:06 PM
bookmark
Kangana Ranaut Electricity Bill : बॉलीवुड की 'क्वीन' कही जाने वाली कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनका हिमाचल प्रदेश स्थित बंद घर और उससे जुड़ा भारी-भरकम ₹1 लाख का बिजली बिल। अभिनेत्री ने इस चौंकाने वाले बिजली बिल को लेकर गुस्सा जाहिर किया है और संबंधित विभाग से जवाब मांगा है।

कंगना रनौत मंडी घर का बिजली बिल देख चकराया सिर:

कंगना रनौत ने हाल ही में अपने मनाली जिले में स्थित घर को लेकर एक रैली के दौरान कहा कि, वह इस घर में न तो रह रही हैं और न ही किसी तरह का उपयोग कर रही हैं, फिर भी उन्हें ₹1,00,000 का बिजली बिल थमा दिया गया। कंगना रनौत ने अपने बिजली के बिल को लेकर रैली के दौरान कहा कि "मेरे मनाली वाले घर का बिल एक लाख रुपया आया है, जहां मैं रहती भी नहीं"

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस और आम लोग दोनों ही बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते नज़र आए। कई यूज़र्स ने लिखा कि अगर एक मशहूर सेलिब्रिटी के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम जनता की क्या स्थिति होगी।

इस मुद्दे पर क्या कहा लोगों ने?

बिजली बिल मामले पर आम लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। कई लोगों ने कहा कि यह समस्या केवल कंगना की नहीं है, बल्कि हर आम आदमी की भी है, जिसे बिना खपत के भी भारी बिल भरना पड़ता है।

बिना खपत बिजली बिल देख विभाग पर उठे सवाल:

यह घटना हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (HPSEB) की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि या तो मीटर रीडिंग में गड़बड़ी हुई है, या फिर बिलिंग सिस्टम में तकनीकी खामी है। फिलहाल विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कंगना का हिमाचल से गहरा नाता

कंगना रनौत का जन्म हिमाचल प्रदेश के भांबला (अब सुरजपुर) गांव में हुआ था। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई बार कहा है कि हिमाचल उनकी आत्मा का घर है। मनाली में उनका घर पूरी तरह से प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है, जिसे वह कभी-कभार छुट्टियों में ही इस्तेमाल करती हैं। कंगना रनौत के मामले ने एक बार फिर बिजली विभाग की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विभाग इस पर क्या सफाई देता है और क्या इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम उठाए जाते हैं या नहीं। मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद होगा 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा
अगली खबर पढ़ें

बॉलीवुड को लगा एक और झटका: प्रोड्यूसर सलीम अख्तर नहीं रहे, रानी मुखर्जी को दी थी पहचान

Picsart 25 04 09 11 23 37 421
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:20 AM
bookmark
Salim Akhtar death news: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता सलीम अख्तर के निधन की खबर ने पूरे फिल्म जगत को शोक में डुबो दिया है। Salim Akhtar death news के अनुसार, उनका निधन 8 अप्रैल को मुंबई में हुआ। हालाँकि, अब तक उनके परिवार या नजदीकी सहयोगियों द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह खबर तेजी से सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में फैल रही है।

रानी मुखर्जी को दी थी पहचान

सलीम अख्तर को सबसे अधिक पहचान "राजा की आएगी बारात" फिल्म से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने रानी मुखर्जी को लॉन्च किया था । यह फिल्म 90 के दशक की चर्चित फिल्मों में से एक थी और इसके ज़रिए रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की।

कई यादगार फिल्मों के निर्माता

सलीम अख्तर ने अपने करियर में कई उल्लेखनीय फिल्में बनाई थीं। इन फिल्मों में 'फूल बने अंगारे (Phool Aur Angaare), कयामत (Qayamat) और राजा की आयेगी बारात (Raja Ki Aayegi Baraat) प्रमुख हैं। इन फिल्मों में एक्शन, सामाजिक मुद्दों और मानवीय भावनाओं का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला। उन्होंने 70 और 80 के दशक में अपनी अलग पहचान बनाई और कई नए टैलेंट्स को अवसर दिया।

मनोज कुमार के बाद एक और दुखद क्षति

कुछ दिन पहले ही फिल्म इंडस्ट्री ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को खोया था, और अब सलीम अख्तर के जाने से इंडस्ट्री को एक और बड़ा नुकसान हुआ है। उनकी फिल्मों ने न सिर्फ मनोरंजन मिला, बल्कि समाज को आईना भी देखने को मिला।

फैंस और सेलिब्रिटीज की श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया पर #SalimAkhtar और #RIPSalimAkhtar जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस और बॉलीवुड के सितारे उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

अजय देवगन की 'रेड 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, इस बार रितेश देशमुख के किले में पड़ेगी 'रेड', देखें वीडियो

Picsart 25 04 08 14 41 34 518
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:21 PM
bookmark
Bollywood News: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार और निडर इनकम टैक्स ऑफिसर 'अमय पटनायक' के अवतार में लौट आए हैं। उनकी आगामी फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर आज बड़े ही धूमधाम से लॉन्च किया गया। इस बार की रेड पहले से कहीं ज्यादा बड़ी, पॉलिटिकली चार्ज़्ड और थ्रिलर से भरपूर नजर आ रही है।

रेड 2 के ट्रेलर से जुड़ी खास बातें:

ट्रेलर की शुरुआत होती है एक सशक्त डायलॉग से – "जहां कानून नहीं पहुंचता, वहां पहुंचती है रेड।" अजय देवगन का किरदार इस बार एक नई लोकेशन पर, एक ताकतवर और भ्रष्ट राजनेता के खिलाफ अभियान छेड़ता है। यह भूमिका निभा रहे हैं रितेश देशमुख, जो पहली बार एक गंभीर और ग्रे-शेड वाले किरदार में नजर आ रहे हैं। रितेश देशमुख ने एक राजनीतिक दिग्गज की भूमिका निभाई है, जो अपने किले जैसे घर में 'काले धन' का गढ़ बना चुका है। वहीं वाणी कपूर इस बार एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के रोल में हैं, जो इस रेड की परछाइयों को सामने लाने में मदद करती हैं।

राजनीति और कानून के टकराव की कहानी है रेड 2:

फिल्म का निर्देशन फिर से राज कुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने 'रेड (2018)' को एक सच्ची कहानी पर आधारित बनाकर सुपरहिट कर दिया था। 'रेड 2' की स्क्रिप्ट इस बार और भी तीखी है, जिसमें सस्पेंस, राजनीति और कानून के बीच टकराव को बारीकी से दिखाया गया है। देखें वीडियो:
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

दर्शकों में रोमांच भर रहा रेड 2 का ट्रेलर:

ट्रेलर में कैमरा वर्क, बैकग्राउंड स्कोर और डायलॉग डिलिवरी काबिल-ए-तारीफ है। खासकर रेड के दृश्य, जिसमें आयकर अधिकारी भारी सुरक्षा के साथ नेता के किले में प्रवेश करते हैं, दर्शकों में रोमांच भर देते हैं। 'रेड 2' 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, फैंस ने अजय देवगन की स्क्रीन प्रेज़ेंस और रितेश देशमुख के नए अवतार की जमकर तारीफ की है। बहुतों ने इसे 'साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म' बताया। सोहेल खान अब शेफाली के संग नए रिश्ते में, जानें कौन किसका फैन